Current Affairs : 10-12-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • वर्ष 2021 के ‘मानवाधिकार दिवस’ (10 दिसंबर) के लिए विषय - "समानता - असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को बढ़ावा देना" (EQUALITY - Reducing inequalities, advancing human rights)
  • अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस - 10 दिसंबर

रक्षा

  • भारतीय नौसेना की प्रशिक्षण नौका _____ ने तीन दिवसीय ऑपरेशनल टर्न राउंड (OTR) के लिए 05 दिसंबर 2021 को मस्कट (ओमान) में स्थित सुल्तान काबूस बंदरगाह का दौरा किया - INS सुदर्शिनी

अर्थव्यवस्था

  • _______ ने अनुसूचित भुगतान बैंक के रूप में कार्य करने के लिए RBI की स्वीकृति प्राप्त की है - पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL)

अंतरराष्ट्रीय

  • 1 जनवरी 2022 से स्विटजरलैंड के अगले राष्ट्रपति - इग्नाज़ियो कैसिस

राष्ट्रीय

  • 8 दिसंबर 2021 को, _____ (मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (गांधीनगर, गुजरात) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - रेलटेल
  • सी-गंगा नामक केंद्र के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (NMCG) ने 9 दिसंबर से 14 दिसंबर 2021 तक ____ में ‘इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट (IWIS)’ के छठे संस्करण का आयोजन किया - नई दिल्ली और IIT कानपुर
  • विद्युत मंत्रालय "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत _____ तक ‘ऊर्जा संरक्षण सप्ताह’ मना रहा है - 8 से 14 दिसंबर 2021
  • ________ ने 7 दिसंबर 2021 को महिला राजनेताओं के लिए 'शी इज ए चेंजमेकर' कार्यक्रम शुरू किया - राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)

व्यक्ति विशेष

  • टाटा ट्रस्ट के पराग इनिश्यटिव द्वारा घोषित “बिग लिटिल बुक अवार्ड 2021” के विजेता - एस. शिवदास और दीपा बलसावर
  • _______ को संयुक्त राष्ट्र संवाददाता संघ (UNCA) द्वारा घोषित ‘एडवोकेट ऑफ द ईयर 2021’ – पद्मा लक्ष्मी (UNDP सद्भावना दूत)
  • अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा घोषित प्रतिष्ठित ‘अंतरराष्ट्रीय समुद्री पुरस्कार 2020’ के विजेता - पॉल सैडलर
  • ________, भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, का 8 दिसंबर 2021 को निधन हो गया - जनरल बिपिन रावत

क्रीड़ा

  • भारत के _____ ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में ‘राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप’ में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता - झिल्ली डालाबेहेरा

राज्य विशेष

  • ________ सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को 'दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना' शुरू की, जिससे राज्य में लगभग 53,000 लोगों को लाभ होगा - उत्तराखंड
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर 2021 को ____ में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया - देहरादून
  • ओडिशा पर्यटन-कलिंग साहित्य महोत्सव का 8वां संस्करण 10 से 12 दिसंबर 2021 तक _________ में आयोजित किया जाएगा - भुवनेश्वर

ज्ञान-विज्ञान

  • _____ के शोधकर्ताओं ने विश्व में पहली बार हल्दी के पादप के जीनोम को अनुक्रमित करने का दावा किया है - भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल
  • ब्रह्मांड में सबसे चरम और रहस्यमय घटकों से उत्सर्जित एक्स-रे किरणों के ध्रुवीकरण को मापने के लिए समर्पित NASA का पहला अभियान - इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) वेधशाला

सामान्य ज्ञान

  • डंपा बाघ अभ्यारण्य - मिजोरम
  • भद्रा बाघ अभ्यारण्य - कर्नाटक
  • पेंच बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
  • पक्के बाघ अभ्यारण्य - अरुणाचल प्रदेश
  • नामेरी बाघ अभ्यारण्य - असम
  • सातपुड़ा बाघ अभ्यारण्य - मध्य प्रदेश
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..