Current Affairs : 09-12-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • नरसंहार के अपराध के पीड़ितों के स्मरणोत्सव और सम्मान का तथा इस अपराध की रोकथाम का अंतरराष्ट्रीय दिवस - 9 दिसंबर
  • वर्ष 2021 के ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ (9 दिसंबर) के लिए विषय - "यूअर राइट, यूअर रोल: से नो टू करप्शन"

अंतरराष्ट्रीय

  • ____ में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंच (ICP) द्वारा "बेहतर विश्व के लिए चुनौतियां" इस विषय के अंतर्गत 12वां बोस्फोरस शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया - इस्तांबुल, टर्की
  • एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के समाप्ति के बाद 8 दिसंबर 2021 से जर्मनी देश के नए चांसलर - ओलाफ शोल्ज

राष्ट्रीय

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) को मार्च 2021 से आगे ____ तक जारी रखने की मंजूरी दी है - मार्च 2024
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है, जिसमें केन से बेतवा नदी में _________ और एक नहर, लोअर ओरर परियोजना, कोठा बैराज और बीना कॉम्प्लेक्स बहुउद्देशीय परियोजना के निर्माण के माध्यम से पानी का हस्तांतरण किया जाएगा - दौधन बांध
  • __________ 10-11 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में "चौथी औद्योगिक क्रांति और परे" इस शीर्षक के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
  • _____ ने देहरादून के CSIR-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (CSIR-IIP) के साथ वैश्विक स्तर पर स्थायी विमानन ईंधन के निर्माण और तैनाती के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - इंडिगो
  • _____ ने 7 दिसंबर 2021 को ट्रांसफॉर्मेटिव अर्बन मोबिलिटी इनिशिएटिव (TUMI) के समर्थन से CESL और WRI इंडिया के साथ साझेदारी में 'ई-सवारी इंडिया इलेक्ट्रिक बस गठबंधन' शुरू करने की घोषणा की – नीति आयोग

व्यक्ति विशेष

  • 56वें ​​ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता - नीलमणि फूकन जूनियर (असमिया कवि)
  • 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता - दामोदर मौजो (कोंकणी उपन्यासकार)
  • _____ ने जियोस्पेशियल वर्ल्ड द्वारा आयोजित डिजीस्मार्ट इंडिया 2021 सम्मेलन में प्रस्तुत 'यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट' पुरस्कार जीता - रोपेश गोयल (आईआईटी-कानपुर)

क्रीड़ा

  • WTA प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 - ऐश बार्टी (ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर टेनिस खिलाड़ी)

ज्ञान-विज्ञान

  • _____ ने अपना लेजर कम्यूनिकेशन्स रिले डेमन्स्ट्रैशन (LCRD) अभियान प्रक्षेपित किया, जो अंतरिक्ष से पृथ्वी पर जानकारी संचारित करने के लिए लेजर संचार प्रणालियों का उपयोग करके भविष्य में संचार करने के तरीके में क्रांति ला सकता है – NASA

सामान्य ज्ञान

  • नामदाफा व्याघ्र अभ्यारण्य - अरुणाचल प्रदेश
  • नागार्जुनसागर सागर व्याघ्र अभ्यारण्य - आंध्र प्रदेश
  • दुधवा व्याघ्र अभ्यारण्य - उत्तर प्रदेश
  • कलक्कड़ मुंडनतुरई व्याघ्र अभ्यारण्य - तमिलनाडु
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..