Current Affairs : 24-12-2017

•    इन्होने हाल ही में एनसीसी महानिदेशक का कार्यभार संभाला - लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत

•    वह देश जहां पहली बार महिला कलाकार ने सार्वजनिक प्रस्तुति दी – सऊदी अरब

•    फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर है – सलमान खान

•    भारत के खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की – रोहित
शर्मा

•    ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन हेतु आरंभ की गयी परियोजना – दर्पण परियोजना

•    संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर इस वस्तु के आयात पर प्रतिबन्ध को मंजूरी प्रदान की – पेट्रोलियम आयात

•    एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया – शशि अरोड़ा

•    वह बैंक जिसने फरवरी 2018 तक 700 एटीएम बंद करने का निर्णय लिया है – बैंक ऑफ़ इंडिया

•    वह टीम जिसने वर्ष 2017 में सबसे अधिक मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड कायम किया – भारत (36 मैच)

•    एफएम रेडियो के निजीकरण की दिशा में तीसरे चरण के तहत केंद्र सरकार ने इतने शहरों में 683 एफएम स्टेशनों की बोली लगाने की योजना बनाई है – 236

•    इस महिला खिलाड़ी को हाल ही में वर्ष 2017 हेतु सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के ख़िताब से सम्मानित किया गया - एलिस पेरी

•    वह बाज़ार जागरुकता संबंधी विधेयक जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की - उपभोक्ता संरक्षण विधेयक

•    संयुक्त राष्ट्र में भारत सहित इतने देशों ने अमेरिका द्वारा येरुशलम को इज़राइल की राजधानी बनाए जाने के विरोध में वोट दिया – 128

•    हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत का स्थान है – 105वां

•    इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा के लिए वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया – रमेश कुंतल

•    वह देश जिसने 103 साल बाद प्रथम विश्वयुद्ध में लापता पनडुब्बी खोज निकाली – ऑस्ट्रेलिया

•    वह देश जिस पर नए तेल प्रतिबंधों के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान किया जायेगा – उत्तर कोरिया

•    वह भारतीय अर्थशास्त्री जिसने हाल ही में यह घोषणा की कि भारत वर्ष 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा – बिबेक देबरॉय

•    देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने इस कंपनी के साथ अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है – नीलसन

•    वह राज्य जिसने 187 वर्ष पुराने बाबूघाट को संवारने का निर्णय लिया है – पश्चिम बंगाल
•    संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों की संख्या में वर्ष 2000 से 8 लाख की कमी आई है और वर्तमान में यह संख्या जितने लाख है- 31 लाख
•    भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों को भारतीय नीतियों और दुनिया के साथ संबंधों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से जिस कार्यक्रम की शुरुआत की है- समीप
•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में 'राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय' स्थापित करने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी- गुजरात
•    जिस भारतीय बल्लेबाज़ ने 20 दिसम्बर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गया- रोहित शर्मा
•    जिस भारतीय स्पिनर ने वर्ष 2017 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गया- युजवेंद्र चहल
•    डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जिस बॉलीवुड अभिनेता को पीछे छोड़ कर सबसे मूल्यवान भारतीय सेलेब्रिटी बन गए हैं- शाहरुख खान
•    भारत के जिस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का खिताब जीता- रवि कुमार
•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने  करोड़ रुपये की एक नई कौशल विकास योजना को मंजूरी दी है- 1,300 करोड़ रुपये
•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 दिसंबर 2017 को इस्तीफा दे दिया है- हिमाचल प्रदेश
•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जिस चक्रवाती तूफान से प्रभावित राज्यों हेतु राहत उपायों के पैकेज की घोषणा की है- ओखी
•    हाल ही में जिस संस्था के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए- एनजीटी
•    केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने मेगा फूड पार्कों की स्थापना की मंजूरी दी है- 42
•    फ्रांस में वुली मैमथ के जितने हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है-15 हज़ार साल
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2017 को ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए जितने  करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की- 325 करोड़ रुपए
•    जिस राज्य सरकार ने राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब राज्य में 24x7 दुकानें खुली रह सकती हैं- महाराष्ट्र सरकार
•    जिस देश की संसद ने 2040 तक देश के भीतर और विदेशी क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पास कर दिया है- फ्रांस
•    नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में जितने परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गईं- 32
•    केंद्र सरकार ने जिस न्यायमूर्ति को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी ) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है- न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
•    म्यांमार ने अपने यहां रोहिन्न स्टेट के विकास के लिए हाल ही में जिस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया- भारत
•    अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे
•    एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के जितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है- 50
•    जिस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है- ब्रिटेन
•    जिस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है- अमेरिका
•    हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद
•    दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने जितने स्वर्ण पदक जीते- 10
•    ई-वे बिल व्यवस्था के तहत जितने रुपये से अधिक मूल्य का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने से पहले उसका ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा- 50,000
•    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जिस शहर में पांच दिवसीय विश्व तेलुगु सम्मेलन का उद्घाटन किया- हैदराबाद
•    हाल ही में भारत की जिस फिल्म को ऑस्कर के फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी से बाहर हुई है- न्यूटन
•    केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने पूर्वी भारत के पहले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन जिस शहर में किया- भुवनेश्वर
•    विजय दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 16 दिसंबर
•    केंद्र सरकार ने सामुद्रिक विज्ञान हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने पर जिस संस्थान के साथ समझौते को मंज़ूरी दी- यूनेस्को
•    फीफा ने हाल ही में जिस देश के फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नेरो को नियमों के उल्लंघन के चलते 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है- ब्राजील
•    भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
•    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 दिसम्बर 2017 को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की नौकरियों में महिलाओं को जितने प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की- 50
•    हाल ही में जिस संस्था ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निरस्त किया है- यूआईडीएआई
•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में जिस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है- गैबॉन
•    भारत ने वुशु सांदा एशियाई कप में जितने पदक जीते- 10
•    भारत ने दिसंबर 2017 में निम्न में से जिस देश को हराकर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती है- श्रीलंका
•    भारत के पहले सामाजिक लेखा परीक्षा कानून की शुरुआत जिस शहर में किया गया- मेघालय
•    यूएस नैशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई- 13
•    फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और जिस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मिलकर विश्व का पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है- ट्विटर
•    18 दिसम्बर 2017 को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर वापसी कर ली है और जिस राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज की है- गुजरात
•    भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में जिस स्थान पर हैं- पांचवें
•    जिस देश के नियामकों ने 14 दिसम्बर 2017 को नेट न्यूट्रैलिटी कानून को वापस ले लिया है, जिसमें इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए सभी तरह की सामग्री को समान रूप से उपलब्ध कराना अनिवार्य था- अमेरिका
•    जिस शहर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात स्थिति‍ से निपटने हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ- कोलकाता
•    एमआई 8 ‘प्रताप’ हेलिकॉप्टरों को रिटायर करने हेतु जिस शहर में एक समारोह आयोजित किया गया- बेंगलुरु
•    जिसने जोहानिसबर्ग में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता- सुशील कुमार
•    पी.वी. सिंधू ने दुबई वर्ल्ड सुपर-सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जो पदक जीता- रजत पदक
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 8 July| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..