Current Affairs : 14-12-2021

रक्षा

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सुपरसोनिक मिसाइल प्रक्षेपित टॉरपीडो प्रणाली विकसित की है, जिसे 13 दिसंबर 2021 को _____ में स्थित व्हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया - ओडिशा

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा आरंभ की गई एक नई नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसपैटिंग, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा योजना जो महिला जीवन के लिए विशेष प्रीमियम दरों के साथ है - धन रेखा

अंतरराष्ट्रीय

  • अमेरिका की _____ कंपनी अब डेनिम परिधान तैयार करने के लिए भारत में बने खादी डेनिम कपड़े का उपयोग कर रहा है - पेटागोनिया (फैशन ब्रांड)
  • मृदा स्वास्थ्य को पुनर्जीवित करने और इसकी जैव विविधता को बनाए रखने के लिए भारत के _____ राज्य के तीन जिलों में भारतीय आदिवासी किसानों की एक सामुदायिक पहल को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा "कृति में मृदा जैव विविधता" इस विषय के अंतर्गत प्रकाशन में प्रकाशित किया गया - राजस्थान (प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले)
  • ‘लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स 2021’ में सैन्य शक्ति और ताकत के संदर्भ में एशिया में सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में भारत का स्थान – चौथा
  • ‘लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स 2021’ के अनुसार, सैन्य शक्ति और ताकत के संदर्भ में विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र - अमेरिका (के बाद चीन, जापान)
  • विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद (WTTC) ने पुष्टि की है कि अगला वैश्विक शिखर सम्मेलन _____ में 14-16 मार्च 2022 की अवधि में होगा - मनीला (फिलीपींस)
  • ‘UNESCO मीडिया एंड इंफॉर्मेशन लिटरेसी अलाइअन्स’ ने ‘2021 ग्लोबल मीडिया एंड इंफॉर्मेशन लिटरेसी अवार्ड्स’ में _____ पहल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया – आउट ऑफ द बॉक्स लिटरेसी इनिशिएटिव (मनीला)

राष्ट्रीय

  • _____ के बाद तमिलनाडु और गुजरात आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के अंतर्गत सर्वाधिक लाभार्थियों वाले राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर है - महाराष्ट्र
  • ‘लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013’ के अंतर्गत सरकारी सेवकों के विरुद्ध शिकायतों के प्रबंधन के लिए न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष (भारतीय लोकपाल के अध्यक्ष) द्वारा आरंभ किया गया ऑनलाइन मंच - 'लोकपालऑनलाइन'
  • ________ ने आयात लागत को कम करने के लिए हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए ऐल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर प्रौद्योगिकी को उन्नयन करने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के साथ सहयोग किया - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

व्यक्ति विशेष

  • 70 वीं मिस यूनिवर्स 2021 - हरनाज संधू (भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स)

क्रीड़ा

  • ‘फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021’ का विजेता - मैक्स वर्स्टापेन
  • नवंबर 2021 के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ - ऑस्ट्रेलिया का डेविड वार्नर (पुरुष) और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज (महिला)

राज्य विशेष

  • शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक उत्तरदायी बनाने के लिए राज्य भर के विद्यालयों का आकलन करने के लिए असम सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक अभियान - 'गुणोत्सव'
  • _____ राज्य के पर्यटन समिति ने 01 जनवरी 2022 से पैकेज्ड मिनरल वॉटर की बोतलों सहित प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है - सिक्किम
  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ____ में श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया - वाराणसी

ज्ञान-विज्ञान

  • 'टैट्रीग्रेड स्टेल्थ' नाम का परिधान, विश्व में अपनी तरह का पहला है जो व्यक्ति को अत्यधिक तापमान का सामना करने में सक्षम बनाता है, जिसे _____ (हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप) द्वारा विकसित किया गया है - वीर एडवांस्ड रिसर्च

सामान्य ज्ञान

  • नवेगांव नागज़ीरा बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
  • अमराबाद बाघ अभ्यारण्य - तेलंगाना
  • पीलीभीत बाघ अभ्यारण्य - उत्तर प्रदेश
  • भोर बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
  • राजाजी बाघ अभ्यारण्य - उत्तराखंड
  • ओरंग बाघ अभ्यारण्य - असम
  • कमलांग बाघ अभ्यारण्य - अरुणाचल प्रदेश
  • श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई बाघ अभ्यारण्य - तमिलनाडु
ADMISSION OPEN -> Special Online Foundation Batch for All Banking Exams Starts from 17 August at 7:00 AM | Special Batch for Delhi Police and SSC Exams Starts from 01 August 2023. Timing: 12:00 PM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..