Current Affairs : 13-12-2021

रक्षा

  • ________ और भारतीय वायु सेना (IAF) ने 11 दिसंबर 2021 को पोखरण क्षेत्र में स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर से प्रक्षेपित किया जाने वाले स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक (SANT) मिसाइल का उड़ान परीक्षण किया - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)

अंतरराष्ट्रीय

  • विश्व की पहली कागजरहित सरकार - दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
  • ______ को सिंपली सुपर्णा मीडिया नेटवर्क (संयुक्त राष्ट्र महिला का एक WEP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एनजीओ ऑफ द ईयर’ के लिए विशेष पंच प्रशस्ति श्रेणी में 'SABERA (सामाजिक और व्यावसायिक उद्यम जिम्मेदार पुरस्कार) पुरस्कार 2021' प्राप्त हुआ - एस एम सेहगल फाउंडेशन

राष्ट्रीय

  • ______ को कंस्ट्रक्शन वीक इंडिया द्वारा ‘फेकैड प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया - रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क, IIT दिल्ली
  • ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान’ कार्यक्रम का आयोजन _____ में 12 दिसंबर 2021 में किया गया - नई दिल्ली
  • सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एससी/एसटी को समर्पित अत्याचारों के विरुद्ध राष्ट्रीय हेल्पलाइन (NHAA) - टोल-फ्री नंबर 14566

व्यक्ति विशेष

  • ______ को "द पीस बिल्डिंग प्रोजेक्ट" के लिए प्रतिष्ठित 'यूथ कार्नेजी पीस प्राइज 2021' से सम्मानित किया गया है, जिसकी मेजबानी हेग (नीदरलैंड्स) में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस द्वारा की गई थी - रिया महंता (गुवाहाटी स्थित शांतिदूत)
  • ______ को बौद्ध टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (ABTO) द्वारा ‘लॉर्ड बुद्ध इंडिया पीस एंड टूरिज्म मित्र अवार्ड, 2021' से सम्मानित किया गया - राजेंद्र पाल गौतम (दिल्ली समाज कल्याण मंत्री)

क्रीड़ा

  • भारत का F2 चालक, _____ ने ‘2021 अबू धाबी ग्रैन्ड प्रीक्स’ की पहली स्प्रिंट रेस जीती – जेहान दारुवाला

राज्य विशेष

  • आठवां विश्व तमिल सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर 2021 तक ____ शहर में आयोजित किया जाएगा - चेन्नई
  • 11 दिसंबर 2021 को, केंद्रीय बंदरगाह नौवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने _____ में रिवर क्रूज सेवाओं का उद्घाटन किया, जिसे बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की सागरमाला योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है - मारमुगाओ बंदरगाह, गोवा
  • देश में पहला "ड्रोन मेला" _____ में आयोजित किया गया - ग्वालियर, मध्य प्रदेश
  • वर्ष 1939 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों के एकाधिकार व्यापार हितों के विरुद्ध लड़ने वाली राज्य की वीर महिलाओं को याद करते हुए, _____ राज्य में 12 दिसंबर 2021 को ‘नुपी लाल दिवस 2021’ मनाया गया - मणिपुर
  • वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ___ में 'मेघालयन युग' दुकान का शुभारंभ किया - नई दिल्ली
  • हस्तशिल्प और हथकरघा कश्मीर विभाग ने _____ से अपनी पहली ‘शिल्प सफारी’ का आरंभ किया, जो खातंबंद शिल्प में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, अली मोहम्मद नज़र, के कारखाने से शुरू की गई है - श्रीनगर
  • ________ सरकार ने अगले वर्ष दिवाली से होली तक राज्य में गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘निशुल्क खाद्यान्न वितरण’ कार्यक्रम का आरंभ किया - उत्तर प्रदेश

सामान्य ज्ञान

  • पराम्बिकुलम बाघ अभ्यारण्य - केरल
  • सह्याद्री बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
  • बिलीगिरी रंगनाथ मंदिर बाघ अभ्यारण्य - कर्नाटक
  • कवाल बाघ अभ्यारण्य - तेलंगाना
  • सत्यमंगलम बाघ अभ्यारण्य - तमिलनाडु
  • मुकुंदरा बाघ अभ्यारण्य - राजस्थान
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..