करंट अफेयर्स | 24 January 2026 | Video + PDF

🌍 अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं वैश्विक घटनाक्रम (International Affairs)

  • International Day of Education 2026 24 जनवरी को मनाया गया।
  • इस वर्ष की थीम शिक्षा के माध्यम से समावेशी विकास और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने पर केंद्रित रही।
  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार शिक्षा, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति का एक प्रमुख आधार है।




🏛️ शासन, नीति एवं प्रशासन (Governance & Policy)

  • भारत सरकार ने Digital Governance को और मजबूत करने के लिए मंत्रालयों के बीच डेटा-शेयरिंग और इंटर-ऑपरेबिलिटी पर जोर दिया है।
  • ई-गवर्नेंस के जरिए सेवाओं की डिलीवरी को तेज़, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनाने की रणनीति अपनाई गई है।

⚡ ऊर्जा एवं पर्यावरण (Energy & Environment)

  • भारत में ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन को गति देने के लिए सौर, पवन और हाइड्रोजन ऊर्जा परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
  • सरकार का लक्ष्य ऊर्जा सुरक्षा के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना है।

💰 अर्थव्यवस्था एवं वित्त (Economy & Finance)

  • आर्थिक नीति का फोकस स्थिर विकास, निवेश वृद्धि और रोजगार सृजन पर रखा गया है।
  • MSME और स्टार्ट-अप्स के लिए आसान ऋण, डिजिटल भुगतान और मार्केट एक्सेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

🚆 अवसंरचना एवं परिवहन (Infrastructure & Transport)

  • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) के तहत
    • सड़क, रेल, लॉजिस्टिक्स और शहरी अवसंरचना परियोजनाओं को तेज़ी से लागू किया जा रहा है।
  • स्मार्ट मोबिलिटी और डिजिटल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

📚 शिक्षा, समाज एवं मानव संसाधन (Education & Social Sector)

  • शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल लर्निंग, स्किल डेवलपमेंट और व्यावसायिक शिक्षा को मजबूत किया जा रहा है।
  • वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए तकनीक आधारित समाधान अपनाए जा रहे हैं।

🏅 खेल एवं युवा मामले (Sports & Youth Affairs)

  • युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार किया जा रहा है।
  • खेल अवसंरचना और टैलेंट आइडेंटिफिकेशन पर नीति-स्तरीय फोकस बना हुआ है।

🛰️ विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल इंडिया (Science & Technology)

  • भारत AI, सेमीकंडक्टर और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
  • साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण को डिजिटल विकास का अहम हिस्सा माना गया है।

🌱 सामाजिक एवं सतत विकास (Sustainable Development)

  • सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को ध्यान में रखते हुए
    • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को नीति-निर्माण में प्राथमिकता दी जा रही है।
  • सरकार और निजी क्षेत्र की साझेदारी से दीर्घकालिक विकास मॉडल को अपनाया जा रहा है।

 


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 05 February 2026 at 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..