करंट अफेयर्स | 15 January 2026 | Video + PDF

National Current Affairs (राष्ट्रीय)

  • 28वें Conference of Speakers and Presiding Officers of the Commonwealth (CSPOC) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  • यह सम्मेलन 15 जनवरी 2026 को संविधान सदन, संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला CSPOC 2026 की अध्यक्षता करेंगे।




  • सम्मेलन में 42 कॉमनवेल्थ देशों के 61 स्पीकर व पीठासीन अधिकारी तथा 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
  • CSPOC की शुरुआत 1969 में हुई थी और इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना है।

Governance & Polity (शासन एवं राजनीति)

  • CSPOC 2026 में संसदीय प्रक्रियाओं में सुधार, पारदर्शिता, और AI व सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
  • यह मंच कॉमनवेल्थ देशों के बीच best parliamentary practices के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है।

Science, Innovation & Skill Development (विज्ञान, नवाचार एवं कौशल)

  • ‘Inspiring Innovators – Naye Bharat Ki Nayi Pehchaan’ स्किलिंग पहल विकसित की गई।
  • यह पहल Office of the Principal Scientific Adviser (OPSA) द्वारा Netflix Fund for Creative Equity के सहयोग से शुरू की गई।
  • इस पहल को Graphiti Studios के साथ मिलकर लागू किया गया।
  • देश के विभिन्न राज्यों से चुने गए 8 स्टार्ट-अप्स की कहानियों को 8 एनिमेटेड फिल्मों के रूप में प्रस्तुत किया गया।
  • यह पहल Viksit Bharat @2047 के विज़न के अनुरूप नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है।

International & Global Index (अंतरराष्ट्रीय)

  • Responsible Nations Index (RNI) भारत के नेतृत्व में विकसित किया गया एक वैश्विक सूचकांक है।
  • यह सूचकांक GDP और सैन्य शक्ति से आगे जाकर देशों की नैतिकता, जिम्मेदारी और शासन का मूल्यांकन करता है।
  • RNI को World Intellectual Foundation (WIF) ने JNU, IIM Mumbai और Dr. Ambedkar International Centre के सहयोग से विकसित किया है।
  • यह सूचकांक 154 देशों का आकलन करता है।
  • RNI का औपचारिक शुभारंभ 19 जनवरी 2026 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में होगा।

Economy & Statistics (अर्थव्यवस्था)

  • भारत में Index of Industrial Production (IIP) के लिए
    Chain-Based Index Method अपनाने का प्रस्ताव किया गया है।
  • इस नई पद्धति में weights समय-समय पर बदले जाते हैं, जिससे IIP अधिक सटीक बनता है।
  • यह तरीका वर्तमान औद्योगिक संरचना को बेहतर तरीके से दर्शाता है।

Banking, Finance & Pension (बैंकिंग एवं पेंशन)

  • PFRDA ने National Pension System (NPS) के तहत assured payouts के लिए एक expert committee गठित की।
  • इस समिति के अध्यक्ष डॉ. एम. एस. साहू हैं (पूर्व चेयरमैन, IBBI)।
  • समिति का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और स्थिर आय का ढांचा तैयार करना है।
  • NPS Vatsalya Scheme विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए शुरू की गई है।
  • इस स्कीम में न्यूनतम वार्षिक योगदान ₹250 रखा गया है।

Sports Current Affairs (खेल)

  • India Open Badminton Tournament 2026 में भारत की चुनौती का नेतृत्व P. V. Sindhu कर रही हैं।
  • यह टूर्नामेंट इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है।

Branding & International Groupings (अंतरराष्ट्रीय समूह)

  • BRICS India Presidency 2026 का लोगो लॉन्च किया गया।
  • लोगो में कमल और नमस्ते मुद्रा में जुड़े हाथ दर्शाए गए हैं।
  • कमल की पाँच पंखुड़ियाँ BRICS के पाँच संस्थापक देशों का प्रतीक हैं।

Insurance & Financial Services (बीमा)

  • Public Sector Insurance Companies (PSICs) की प्रदर्शन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
  • बैठक की अध्यक्षता DFS सचिव श्री एम. नागराजू ने की।
  • बैठक में LIC, GIC, NIACL, NICL, UIICL, OICL और AICIL शामिल रहीं।
  • डिजिटल ऑनबोर्डिंग, क्लेम सेटलमेंट और ग्राहक शिकायत निवारण पर ज़ोर दिया गया।

Science & Technology – AI & Language (AI एवं भाषा तकनीक)

  • भारत की भाषा-आधारित AI प्रणाली को मजबूत करने के लिए BHASHINI Samudaye कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • यह कार्यक्रम MeitY के Digital India BHASHINI Division द्वारा आयोजित किया गया।
  • इसका उद्देश्य बहुभाषी भारत में अनुवाद, शिक्षा और शासन को अधिक समावेशी बनाना है।

 


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 12 January 2026 at 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..