21 नवंबर 2025 के करंट अफेयर्स

राष्ट्रीय (National Affairs)

  • केंद्र सरकार ने डिजिटल गवर्नेंस को और सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों में डेटा-इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

  • शिक्षा क्षेत्र में स्किल-आधारित लर्निंग को मजबूत करने से संबंधित नई पहल पर चर्चा हुई।

  • राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक सेवा वितरण को तेज और पारदर्शी बनाने पर फोकस किया गया।

बैंकिंग एवं वित्त (Banking & Finance)

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल फ्रॉड की रोकथाम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

  • बैंकिंग प्रणाली में क्रेडिट ग्रोथ संतोषजनक स्तर पर बनी हुई है, खासकर रिटेल और MSME सेक्टर में।

  • UPI और अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों के उपयोग में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई।

अर्थव्यवस्था (Economy)

  • भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर वैश्विक एजेंसियों ने मध्यम अवधि में स्थिर विकास दृष्टिकोण जताया।

  • विनिर्माण (Manufacturing) और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश बढ़ने के संकेत मिले।

  • सरकार ने रोजगार सृजन और आर्थिक स्थिरता को नीति-प्राथमिकता बताया।

न्यायिक एवं शासन (Judiciary & Polity)

  • न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए तकनीक आधारित समाधानों पर जोर दिया गया।

  • संविधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता और जवाबदेही पर सार्वजनिक विमर्श देखने को मिला।

पर्यावरण एवं जलवायु (Environment & Climate Change)

  • वनों और जैव विविधता संरक्षण के लिए राज्यों को सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

  • जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विस्तार देने पर चर्चा हुई।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)

  • भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उन्नत प्रौद्योगिकियों के सुरक्षित उपयोग पर नीति-आधारित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।

  • स्टार्ट-अप और इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए तकनीकी सहयोग बढ़ाने की बात कही गई।

अंतरराष्ट्रीय (International Affairs)

  • भारत और अन्य देशों के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को लेकर द्विपक्षीय चर्चाएँ जारी रहीं।

  • वैश्विक मंचों पर विकासशील देशों की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया।

खेल (Sports)

  • अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों और प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

  • जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं पर जोर।

महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)

  • 21 नवंबर: विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day)

  • यह दिवस संचार माध्यम के रूप में टेलीविज़न की भूमिका और समाज पर उसके प्रभाव को दर्शाता है।

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 20 MARCH 2025 at 9:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..