🟢
राष्ट्रीय
(National)
- Semicon India 2025
– प्रधानमंत्री
नरेन्द्र
मोदी ने नई दिल्ली में Semicon India 2025 का उद्घाटन किया। यह भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में अग्रणी बनाने की पहल है।
- रेलवे–SBI समझौता – भारतीय रेलवे और SBI के बीच कर्मचारियों को बेहतर बीमा कवरेज देने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर।
- BHARATI पहल – APEDA ने BHARATI नामक पहल शुरू की जिसका उद्देश्य कृषि-भोजन उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना है।
- प्रवासन व विदेशी आदेश 2025
– केंद्र सरकार ने Immigration and Foreigners (Exemption) Order, 2025
जारी किया, जिसके तहत कुछ वर्गों को छूट दी गई।
🌍
अंतरराष्ट्रीय
(International)
- भारत की वैश्विक भूमिका – Semicon India 2025 और नई पहल के कारण भारत को वैश्विक टेक्नोलॉजी एवं सप्लाई चेन में अहम भागीदार के रूप में देखा जा रहा है।
- विदेश नीति पहल – नई प्रवासन नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी नागरिकों और सीमा-पार मामलों पर भारत के नियमों में लचीलापन।
💰
अर्थव्यवस्था
(Economy)
- GST संग्रह – अगस्त 2025 में जीएसटी संग्रह ₹1.86 लाख करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.5% अधिक है।
- कृषि-भोजन निर्यात – BHARATI पहल से भारत के कृषि-भोजन निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद।
🏆
खेल (Sports)
- भारत में बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2026
– भारत को 17 साल बाद 2026 में बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप की मेज़बानी का अवसर मिला।
🔬
विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
- कैंसर पर वैज्ञानिक खोज – भारतीय वैज्ञानिकों ने एक नया यौगिक विकसित किया है जो त्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर कोशिकाओं की आक्रामकता को कम कर सकता है।