Current Affairs : 10-10-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • वर्ष 2021 के ‘विश्व मनोस्वास्थ्य / मानसिक स्वास्थ्य दिवस' (10 अक्टूबर) का विषय - "मेंटल हेल्थ केयर फॉर ऑल: लेट्स मेक इट ए रीऐलिटी"
  • वर्ष 2021 के ‘मृत्युदंड के विरुद्ध विश्व दिवस' (10 अक्टूबर) का विषय - "विमेन सेन्टन्स्ड टू डेथ: ऍन इनविज़बल रीऐलिटी"

रक्षा

  • प्रादेशिक सेना (Territorial Army) ने _____ को अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया - 09 अक्टूबर 2021
  • भारतीय वायु सेना के तकनीकी सहयोग से पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित वायु सेना संग्रहालय का उद्घाटन ____ में किया गया - अक्कुलम गांव, केरल

अर्थव्यवस्था

  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) द्वारा ने ‘एयर इंडिया’ कंपनी में भारत सरकार की शत–प्रतिशत इक्विटी समभागधारिता के साथ-साथ AIXL और AISATS में एयर इंडिया की इक्विटी समभागधारिता की बिक्री के लिए _______ की उच्चतम मूल्य की बोली को मंजूरी दी – टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी)
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS)  लेनदेन की दैनिक सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर _____ तक करने की घोषणा की - 5 लाख रुपये
  • ______ को CBDT और CBIC की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों को संकलित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त हुई - फेडरल बैंक

अंतरराष्ट्रीय

  • डेनमार्क के प्रधानमंत्री, जो 09 अक्टूबर 2021 को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे - मेटे फ्रेडरिक्सन
  • संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHCR) ने _____ को एक मौलिक मानव अधिकार के रूप में मान्यता दी - स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को पाना
  • आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के नेतृत्व में, 136 देशों के एक समूह ने अंतरराष्ट्रीय कर नियमों के ढांचे पर सहमति व्यक्त की है जिसमें बहुराष्ट्रीय निगमों पर ____ का न्यूनतम आयकर लगाना समाविष्ट होगा – 15 प्रतिशत
  • 09 अक्टूबर 2021 को, _____ देश को WIPO सम्मेलन के साथ-साथ विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के अंतर्गत चार संघों की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया है - सऊदी अरब
  • ________ को ‘साहित्यिक और कलात्मक कार्य सभा के संरक्षण के लिए बर्न सम्मेलन’ की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया, जो कार्यों की सुरक्षा और उनके लेखकों के अधिकारों से संबंधित है - डॉ अब्दुलअज़ीज़ बिन मोहम्मद अल-स्वाइलेम (सऊदी अरब)
  • ‘2021 एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड्स’ में ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता – अंतरराष्ट्रीय पनबिजली संघ (IHA)
  • अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू की गई एक नई सुरक्षा पहल, जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक सड़क पर होने वाली मौतों की संख्या को आधा करना और सुरक्षित एवं सस्ती परिवहन तक पहुंच सुनिश्चित करना है - "बेटर AI"
  • 'एटलस' रिपोर्ट का नवीनतम संस्करण _____ द्वारा प्रकाशित किया गया, जिसमें कहा गया है कि विश्व वर्ष 2020 में मानसिक स्वास्थ्य के अधिकांश लक्ष्यों से चूक गया - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
  • कुशल बिजली वितरण, औद्योगिक ऊर्जा दक्षता, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर और अपतटीय पवन उत्पादन और ऊर्जा भंडारण को बढ़ावा देने के लिए भारत-ब्रिटेन विकास सहभागिता के लिए ऊर्जा के संदर्भ में हुई तीसरी मंत्रिस्तरीय ऊर्जा वार्ता में मान्य की गई एक नया संयुक्त कार्यक्रम - "स्मार्ट पावर, नवीकरणीय ऊर्जा और भंडारण कार्यक्रम"

राष्ट्रीय

  • _____ अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है - भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA)
  • 08 अक्टूबर 2021 को, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के साथ मिलकर ‘हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन-2021’ का आयोजन किया, जिसका विषय 'इंडिया@75: भारतीय हेलीकॉप्टर उद्योग के विकास में तेजी लाना और हवाई संपर्क बढ़ाना' यह था - जॉली ग्रांट विमानपत्तन, देहरादून, उत्तराखंड
  • ____ इस विषय के अंतर्गत मनाये गये वन्यजीव सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) का समापन समारोह दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में आयोजित किया गया - संरक्षण का संकल्प - एक जन भागीदारी (a conservation collective)’
  • पहली बार, भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) विभाग ने ______ रेलगाड़ी का संचालन किया है, जो तीन माल गाड़ियों को एक साथ जोड़कर लंबी दूरी की मालगाड़ी है - "त्रिशूल"
  • केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने ‘राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन अभियान (NDLM) के ब्लूप्रिंट का विमोचन किया, जो एक डिजिटल मंच है जिसे पशु उत्पादकता और स्वास्थ्य के लिए मौजूदा सूचना नेटवर्क (INAPH) की नींव पर पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय विभाग (DAHD) और _____ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है - राष्ट्रीय दुग्ध व्यवसाय विकास मण्डल (NDDB)
  • वर्ष 2013-14 में शुरू किया गया भारत का महत्वाकांक्षी ‘इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम’ अब देश के सभी राज्यों में पहुंच गया है और _______ कार्यक्रम में समाविष्ट होने वाला अंतिम राज्य बन गया है - सिक्किम
  • _____ आंध्र प्रदेश में एक प्रारम्भिक परियोजना के रूप में, दक्षिण भारत में भविष्य के व्यापारिक नेताओं को पोषित करने के उद्देश्य से 'लाइटहाउस' नामक पहल का आरंभ करेगा - भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)

व्यक्ति विशेष

  • _________ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में 11वें स्थान पर है, जो दुनिया के शीर्ष 500 सबसे अमीर लोगों की दैनिक रैंकिंग है - मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष)
  • वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के विजेता – "ऍट नाइट ऑल ब्लड इज़ ब्लैक" उपन्यास (डेविड डायप द्वारा लिखित)

क्रीड़ा

  • _____ और सुवम मिश्रा (ओडिशा) ने ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित 12 वीं वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीता - चंदन कुमार साहू (ओडिशा)

राज्य विशेष

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 9 अक्टूबर 2021 को ____ में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के अंतर्गत स्मार्ट हेल्थ कार्ड का विमोचन किया - देवगढ़ जिला
  • उत्तराखंड के पहले डिजिटल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन ____ में हुआ – झाझरा, देहरादून
  • सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ ट्रेडिशन एंड सिस्टम्स (CSTS दिल्ली) यह संस्थान मिथिला (उत्तरी बिहार) की भूमि पर आधारित ‘मधुबनी साहित्य उत्सव’ के चौथे संस्करण का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक _____ में स्थित कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसर में करेगा - दरभंगा, बिहार
  • 9 अक्टूबर 2021 को, _____ में रॉक आर्ट सेंटर ऑफ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 5 वें जनजातीय साहित्य महोत्सव का उद्घाटन किया गया - भोपाल, मध्य प्रदेश

सामान्य ज्ञान

  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) - स्थापना: 9 अक्टूबर 1874; मुख्यालय: बर्न, स्विट्जरलैंड
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) - स्थापना: 14 जुलाई 1967; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) - स्थापना: 19 दिसंबर 1961; मुख्यालय: रोम, इटली
  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) - स्थापना: 23 मार्च 1950; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) - स्थापना: 1 नवंबर 1974; मुख्यालय: मैड्रिड, स्पेन
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..