Current Affairs : 22-09-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • वर्ष 2021 के 'अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस' (19 सितंबर) के लिए अभियान - 'ह्वाइ आइ चोज़ स्नेकबाइट'
  • अंतरराष्ट्रीय कर्णबधिर सप्ताह (सितंबर माह का अंतिम पूर्ण सप्ताह) - 20 सितंबर से 26 सितंबर 2021
  • वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय कर्णबधिर सप्ताह के लिए विषय - "सेलिब्रेटिंग थ्राइविंग डिफ़ कम्यूनिटीज"
  • विश्व अल्जाइमर दिवस - 21 सितंबर

रक्षा

  • _____ और भारतीय वायु सेना (IAF) ने विमानचालन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अकादमिक और अनुसंधान दोनों क्षेत्रों में मजबूत प्रौद्योगिकियों के निर्माण के अपने प्रयास में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर
  • सैन्य परिचारिका सेवा के उप महानिदेशक _____ को ‘राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है - ब्रिगेडियर एस वी सरस्वती

अंतरराष्ट्रीय

  • 29 जुलाई से 2 अगस्त 2022 तक की अवधि में 24 वां अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन (AIDS 2022) _____ में आयोजित किया जाएगा - मॉन्ट्रियल, कनाडा
  • 28 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक की अवधि में, भारत आभासी 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' (GFF) की मेजबानी करेगा, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा तथा ________ और भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI) के फिनटेक कॉन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) द्वारा आयोजित किया जाएगा - भारतीय राष्ट्रीय भुगतान परिषद (NPCI)

राष्ट्रीय

  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा प्रकाशित तीसरे ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक’ (SFSI) में बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान - गुजरात (उसके बाद केरल और तमिलनाडु)
  • तीसरे ‘FSSAI राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक’ (SFSI) में छोटे राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान - गोवा (उसके बाद मेघालय और मणिपुर)
  • तीसरे ‘FSSAI राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक’ (SFSI) में केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में पहला स्थान - जम्मू और कश्मीर (उसके बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और नई दिल्ली)
  • 21 सितंबर 2021 को, _____ ने आभासी “राष्ट्रीय सुगम निर्वाचन सम्मेलन 2021’ का आयोजन किया – भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI)
  • 21 सितंबर 2021 को, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, शोभा करंदलाजे ने आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए ____ द्वारा आयोजित ‘वाणिज्य उत्सव’ का उद्घाटन किया - वाणिज्य विभाग, भारत सरकार
  • ‘हिमालयन फिल्म महोत्सव’ का पहला संस्करण 24 सितंबर 2021 से ____ में शुरू होगा, जिसका आयोजन लद्दाख प्रशासन द्वारा फिल्म महोत्सव निदेशालय (DIFF) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है - लेह, लद्दाख

व्यक्ति विशेष

  • कन्नड़ भाषा के लिए 'अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020' के विजेता - एस नटराज बुडालु
  • अंग्रेजी भाषा के लिए 'अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020' के विजेता - श्रीनाथ पेरूर
  • संयुक्त राष्ट्र-प्रायोजित ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोल्युशन्स नेटवर्क (SDSN) ने बांग्लादेश में गरीबी उन्मलन, ग्रह की रक्षा करने और सभी के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए किए गए कार्रवाई के लिए _____ को "SDG प्रोग्रेस अवॉर्ड" से सम्मानित किया - शेख हसीना (बांग्लादेश की प्रधानमंत्री)

क्रीड़ा

  • भारत का 70 वां शतरंज ग्रैंडमास्टर – आर. राजा ऋत्विक (17 वर्षीय)
  • __________ दिसंबर 2021 में 75 वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम दौर की मेजबानी करेगा - केरल (मलप्पुरम जिले के मंजरी में)

राज्य विशेष

  • ____ सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों को संस्थागत सहायता प्रदान करने के लिए एक ‘निर्यात संवर्धन विभाग’ (Export Promotion Bureau) स्थापित करने की घोषणा की - हरियाणा
  • केरल सरकार ने वर्ष 1643 और वर्ष 1852 इस कालावधी में 17 वीं शताब्दी के डच ऐतिहासिक अभिलेखागार का उपयोग करके केरल के इतिहास का मानचित्रण करने के लिए _________ परियोजना को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जिसे केरल ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नैशनल आर्काइव ऑफ द नीदरलैंड और नीदरलैंड के लीडेन विश्वविद्यालय द्वारा लागू किया जाएगा - 'कॉसमॉस मालाबारिकस' परियोजना

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण विभाग (NCIB) की स्थापना – वर्ष 1997
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की स्थापना - 23 दिसंबर 2005
  • आवास और शहरी विकास निगम मर्यादित (HUDCO) की स्थापना - 25 अप्रैल 1970
  • केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना - 15 दिसंबर 1963
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन - 28 दिसंबर 1953
  • बार काउंसिल ऑफ इंडिया – स्थापना: वर्ष 1961; मुख्यालय: नई दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..