Current Affairs : 22-08-2021

 

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस - 21 अगस्त
  • धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसक कृत्यों से पीड़ितों की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय दिवस - 22 अगस्त

रक्षा

  • 'एक्सरसाइज़ कोंकण-2021' का आयोजन भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच 16 अगस्त 2021 को _____ में किया गया - इंग्लिश समुद्र-संधि

अर्थव्यवस्था

  • _____ ने व्यापक डिजिटल डेवलपमेंट पार्टनरशिप (DDP) छत्र कार्यक्रम के अंतर्गत "साइबरसिक्योरिटी मल्टी-डोनर ट्रस्ट फंड" का आरंभ किया, जिसे डिजिटल नवोन्मेष और विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए निधि प्राप्त करने के लिए एक मंच के रूप में वर्णित किया गया है - विश्व बैंक

पर्यावरण

  • 14 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक की अवधि में आर्कटिक और अटलांटिक महासागरों के बीच स्थित विश्व का सबसे बड़ा द्वीप, ______, में कुल मिलाकर 7 अरब टन बारिश हुई, जो कि वर्ष 1950 के बाद से सर्वाधिक है - ग्रीनलैंड

राष्ट्रीय

  • NTPC लिमिटेड द्वारा _____ में सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी तैरती सोलर ऊर्जा परियोजना स्थापित की गयी है - विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 अगस्त 2021 को ____ में 'मिशन शक्ति' के तीसरे चरण का शुभारंभ किया - लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • _____ में 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत के सबसे अधिक ऊंचाई वाले हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया गया - माना गांव, चमोली जिला, उत्तराखंड

व्यक्ति विशेष

  • हैदराबाद स्थित DRDO के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) के नए निदेशक - यू. राजा बाबू
  • ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के नए मुख्य कार्यकारी - नकुल चोपड़ा

क्रीडा

  • _____ ने दानिश सैत द्वारा प्रस्तुत 'अराउंड द विकेट' नामक एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आरंभ किया – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)

राज्य विशेष

  • _____ सरकार ने स्टार्टअप कंपनीओं के लिए “न्यू जनरेशन इनोवेशन नेटवर्क” (NGIN) परियोजना शुरू की - त्रिपुरा
  • _____ सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सहयोग से कृषि और बागवानी क्षेत्र में नवोन्मेष करने में सुलभता लाने के लिए 'सागु-बागू' परियोजना का आरंभ किया - तेलंगाना
  • _____ सरकार ने 23 अगस्त 2021 से राज्य में ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ (ONORC) योजना के अंतर्गत लाभों के प्रदान करने की घोषणा की - असम
  • _____ सरकार ने 20 अगस्त 2021 को 'बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना' का आरंभ किया, जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड आवंटित किए जाएंगे - ओडिशा

ज्ञान-विज्ञान

  • भारत की झायडस यूनिवर्स कंपनी द्वारा विकसित विश्व का पहला DNA आधारित कोविड-19 टीका - 'ZyCov-D' टीका

सामान्य ज्ञान

  • संकटपूर्ण कचरे का सीमापार संचलन तथा उनके निपटान का नियंत्रण विषयक बैसेल सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 22 मार्च 1989; प्रभावी: 5 मई 1992
  • सीमापार प्रकरण में पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 25 फरवरी 1991; प्रभावी: वर्ष 1997
  • सीमापार जलधारा एवं अंतरराष्ट्रीय झीलों का संरक्षण एवं उपयोग विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 17 मार्च 1992; प्रभावी: 6 अक्टूबर 1996
  • औद्योगिक दुर्घटनाओं का सीमापार प्रभाव विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 17 मार्च 1992; प्रभावी: 19 अप्रैल 2000
  • संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संस्था - UNFCCC) - हस्ताक्षरित: 9 मई 1992; प्रभावी: 21 मार्च 1994
  • UNFCCC के लिए क्योटो प्रोटोकॉल - हस्ताक्षरित: 11 दिसंबर 1997; प्रभावी: 16 फरवरी 2005
  • क्योटो प्रोटोकॉल के लिए दोहा संशोधन को स्वीकृति - 8 दिसंबर 2012
  • पेरिस समझौता (ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन शमन पर) - हस्ताक्षरित: 12 दिसंबर 2015; प्रभावी: 4 नवंबर 2016
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..