Current Affairs : 24-07-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • राष्ट्रीय प्रसारण दिवस - 23 जुलाई 2021

रक्षा

  • ब्रिटिश उच्चायुक्त से ‘अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता - वाइस एडमिरल विनय बधवार (भारत सरकार के मुख्य जलसर्वेक्षक)
  • छह देशों के सैन्य ड्रोन का "ब्लू गार्डियन" नामक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास का आयोजन ____ में किया गया - इज़राइल

अंतरराष्ट्रीय

  • जून 2021 से दो साल के कार्यकाल के लिए क्लीन एनर्जी मिनिस्ट्रीयल ("बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म") की पहल, ‘बायोफ्यूचर प्लेटफॉर्म इनिशिएटिव’ के अध्यक्ष - संयुक्त राज्य अमेरिका
  • संयुक्त राष्ट्र एशिया प्रशांत आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) द्वारा किए गए ‘डिजिटल और शाश्वत व्यापार सुविधा’ के संदर्भ में नवीनतम वैश्विक सर्वेक्षण में भारत को _____ अंक प्राप्त हुए - 90.32 प्रतिशत
  • 23 जुलाई 2021 को, _____ (यूरोपीय राष्ट्र) ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के लिए फ्रेमवर्क समझौते का अनुसमर्थन किया - स्वीडन
  • _____ को UNESCO द्वारा वर्ष 2023 के लिए ‘वास्तुकला की विश्व राजधानी’ (World Capital of Architecture) का नाम दिया गया है और 'सस्टेनेबल फ्यूचर्स - लीव नो वन बिहाइंड' इस विषय के अंतर्गत इंटरनेशनल यूनियन ऑफ आर्किटेक्ट के 28 वें विश्व परिषद की मेजबानी करेगा - कोपेनहेगन (डेनमार्क की राजधानी)

राष्ट्रीय

  • फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर _____ भारत के राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक अत्याधुनिक उन्नत कपड़ा विकसित कर रहा है - स्वाट्रिक (IIT दिल्ली का स्टार्टअप)

क्रीडा

  • पहला आधिकारिक पैरालंपिक वीडियो गेम - 'द पेगासस ड्रीम टूर' (जापान के जेपी गेम्स कंपनी द्वारा विकसित)

राज्य विशेष

  • पंजाब प्रदूषण नियंत्रण मंडल (PPCB) के नए अध्यक्ष - आदर्श पाल विग

ज्ञान-विज्ञान

  • चीन की नई वैमानिकी प्रणाली – चाइनीज ऐरोनॉटिक रिमोट सेंसिंग सिस्टम (CARSS)
  • _____ ने अत्यधिक कुशल जल विरोधी और सुपर-ओलेयोफिलिक कपास विकसित किया है जो पानी की सतह पर तैरते हुए तेल को हटा सकता है - भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC, मुंबई)

सामान्य ज्ञान

  • "आपातकाल की घोषणा" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 352
  • "आपात की उदघोषणा का प्रभाव" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 353
  • "बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्‍य की संरक्षा करने का संघ का कर्तव्‍य" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 355
  • "राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 356
  • "अनुच्‍छेद 356 के अधीन की गई उदघोषणा के अधीन विधायी शाक्तियों का प्रयोग" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 357
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..