Reasoning Ability Quiz For RRB & SBI Exam

 Q.1. In certain code language IMPRUDENT is written as 9-4-7-9-3-4-5-5-2 and GARRULITY is written as 7-1-9-9-3-3-9-2-7 then how will MISTLETOE be written in that code language?

प्र.1.एक निश्चित कोड भाषा में IMPRUDENT को 9-4-7-9-3-4-5-5-2 लिखा जाता है और GARRULITY को 7-1-9-9-3-3-9-2-7 लिखा जाता है तो उस कोड भाषा में MISTLETOE को कैसे लिखा जायेगा?


(1) 13-9-19-20-12-5-20-15-5


 (2) 4-1-1-2-3-5-2-5-5

(3) 4-9-1-2-3-5-2-6-5 

 (4) 4-0-1-2-3-5-2-5-5

(5) 4-9-1-2-3-5-2-5-4

Q.2. Deepak walks 5 km. towards south then he turns to the left and walks 5 km. Again he turns to the right and walks 3 km. Now in which direction is he walking?

(1) North-east 

 (2) South-west 

 (3) West

(4) South 

 (5) East

प्र.2. दीपक, दक्षिण की ओर 5 किलोमीटर चलता है फिर वह बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। वह पुनः दाएं मुड़ता है और 3 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?

(1) उत्तर-पूर्व 

 (2) दक्षिण-पश्चिम 

 (3) पश्चिम

(4) दक्षिण 

 (5) पूर्व

Q.3-5. In the following questions, relationship between different elements is shown in the statement. These statements are followed by two conclusions I and II. Find which of the two conclusions I and II given below them is/are definitely true. Give answer–

(1) If only conclusion I is true.

(2) If only conclusion II is true.

(3) If either conclusion I or II is true.

(4) If neither conclusion I nor II is true.

(5) If both conclusions I and II are true.

प्र.3-5. निम्नलिखित प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है।इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दे दिये गये हैं। ज्ञात कीजिये कि दिये गये दो निष्कर्षों I और II में से कौन सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं। उत्तर दीजिए-

(1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।

(2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।

(3) यदि या तो निष्कर्ष I या तो II सत्य है।

(4) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।

(5) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।

Q.3-5. Statements- A = D < B, G < K = X > J, R < G = D

Q.3. Conclusions- I. B 
> D

                              II. D = X

Q.4. Conclusions- I. G 
A

                               II. J < K

Q.5. Conclusions- I. R < X

                               II. A < X

प्र.3-5. कथऩः A = D < B, G < K = X > J, R < G = D

प्र.3. निष्कर्षः I. B
> D

                     II. D = X

प्र.4. निष्कर्षः I. G > A

                      II. J < K

प्र.5. निष्कर्षः I. R < X

                        II. A < X

Q.6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below.

Seven mothers Q, E, R, T, Y, U and F are sitting in a row and facing towards South direction but not necessarily in the same order. Q and Y are not at any end of the row but Q is third to the left of Y who is immediate 
to the left of R. T who is exactly in between of Q and F. Y is not the neighbor of F and E.

प्र.6-10. निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक पंक्ति में सात माताएं Q, E, R, T, Y, U और F बैठी हैं और दक्षिण दिशा की ओर देख रही हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। Q और Y पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं हैं, लेकिन Q, Y के बायें तीसरा है, जो R के तुरन्त बायीं ओर है। T जो Q और F के बीच में है। Y, F और E का पड़ोसी नहीं हैं।

Q.6. Who is on the left end?

प्र.6. बायें छोर पर कौन है?


(1) F

(2) U

(3) E

(4) R

(5) T

Q.7. What is the position of E with respect to U?

(1) Immediate to the left.

(2) Second to the right

(3) Immediate to the right.

(4) Third to the right.

(5) Second to the left.

प्र.7. U के संदर्भ में E की स्थिति क्या है?

(1) तत्काल बायें

(2) दायें दूसरा

(3) तत्काल दायें

(4) दायें तीसरा

(5) बायें दूसरा

Q.8. Who is third to the right of Q?

प्र.8. Q के दायें तीसरा कौन हैं?


(1) F

(2) U

(3) E

(4) R

(5) Y

Q.9. If Y interchange their position with F then who is immediate to the right of F?

प्र.9. यदि Y, F के साथ अपनी स्थिति बदल लेता हैं तो F के तुरन्त दायें कौन है?


(1) F

(2) U

(3) E

(4) R

(5) Y

Q.10. Which of the following pairs is sitting on both ends?

प्र.10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म दोनों छोरों पर बैठा है?


(1) T, Q

(2) U, F

(3) R, F

(4) E, Q

(5) Y, F


ANSWER:

Q/प्र.1. (3)

Q/प्र.2. (4)

Q/प्र.3-5.




Q.3. (4) Conclusions-

I. B 
> D (False)

II. D = X (False)

प्र.3.(4) निष्कर्ष-

I. B 
> D (असत्य)

II. D = X (असत्य)

Q.4. (2) Conclusions-

I. G 
> A (False)

II. J < K (True)

प्र.4.(2) निष्कर्ष-

I. G 
> A (असत्य)

II. J < K (सत्य)

Q.5. (5) Conclusions-

I. R < X (True)

II. A < X (True)

प्र.5.(5) निष्कर्ष-

I. R < X (सत्य)

II. A < X (सत्य)

Q/प्र.6-10.



Q/प्र.6. (1) 

 Q/प्र.7. (1) 

 Q/प्र.8. (5) 

 Q/प्र.9. (4) 

 Q/प्र.10. (3)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..