Current Affairs : 03-05-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 के विश्व पत्र (प्रेस) स्वतंत्रता दिवस (3 मई) के लिए विषय - "इन्फॉर्मैशन एज़ ए पब्लिक गुड"

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों, शहरी सहकारी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों की निगरानी के लिए ____ मॉडल का उपयोग करता है – रिस्क बेस्ड सुपरविज़न (RBS) मॉडल

व्यक्ति विशेष

  • 2 अप्रैल 2021 से बी. पी. कानूनगो की जगह, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के चौथे उप-गवर्नर – टी. रवी शंकर
  • वर्तमान में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के चार उप-गवर्नर - महेश कुमार जैन, माइकल पात्रा, राजेश्वर राव और टी. रवी शंकर
  • वर्ष 1973 में कर्नाटक में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ शुरू करने के लिए जिम्मेदार प्रसिद्ध वन अधिकारी, जिनकी 2 मई 2021 को मृत्यु हो गई – एस. जी. नेगिनहल

राज्य विशेष

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की जयंती के अवसर पर 8 जुलाई 2021 को ‘______’ का आरंभ करने का फैसला किया है - क्लीन आंध्र प्रदेश-जगन्नाथ स्वच्छ संकल्प
  • ____ सरकार ने 2 मई 2021 को राज्य के कामकाजी पत्रकारों को गोपाबंधु संबादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के रूप में घोषित किया - ओडिशा
  • ____ सरकार ने 2 मई 2021 को राज्य के सभी परिवारों के लिए एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना का आरंभ किया है, जो कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का बीमा प्रदान करेगी - राजस्थान

ज्ञान-विज्ञान

  • भारतीय वैज्ञानिक कोविड-19 के प्रक्षेपवक्र का अभिलेख तैयार करने के लिए ____ मॉडल पर काम कर रहे है – सूत्र / SUTRA मॉडल

सामान्य ज्ञान

  • स्वच्छ भारत मिशन की शुरुवात – वर्ष 2014
  • अटल इनोवेशन मिशन (AIM) नीति आयोग द्वारा इस वर्ष में स्थापित की गई एक प्रमुख पहल है – वर्ष 2015
  • भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) - स्थापना: अगस्त 1981; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • BEML लिमिटेड – स्थापना: 11 मई 1964; मुख्यालय: बेंगलुरु
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..