CA ऑफ द डे, 21 जनवरी 2021

अर्थव्यवस्था

  • किसी भी बैंक के ग्राहकों की मदद करने के हेतु से अधिकृत मनी चेंजर के लिए, नया 'इंस्टाएफएक्स / InstaFX ' नामक मोबाइल एप्प तैयार करने वाली बैंक - आईसीआईसीआई बैंक (इस तरह की सुविधा देने वाला देश का पहला बैंक)

अंतरराष्ट्रीय

  • एकही जगह पर 3.2 दसलाख सौर पटलों की विश्व की सबसे बड़ी सौर परियोजना - स्वीहान, अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात

राष्ट्रीय

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के अवसर पर, पूरे देश में एक वर्ष तक चलने वाले समारोह की औपचारिक शुरूआत ____ से की जाएगी - 23 जनवरी 2021
  • इस शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उपर एक स्थायी प्रदर्शनी और प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन किया जाएगा - कोलकाता
  • इस शहर में सुभाष चंद्र बोस के उपर आधारित "अमरा नुतोन जूबोनेरी दूत" नामक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा - कोलकाता
  • इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में तेजी लाने और नई वैज्ञानिक खोजों को सक्षम बनाने हेतु, _____ संस्थान के साथ सहयोग से क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन लैब की स्थापना करेगा - AWS
  • _____ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा मंत्रालय ने स्थायी भू-खतरे प्रबंधन के विषय में तकनीकी आदान-प्रदान और सहयोग के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर "_____" कर दिया है - नेताजी एक्सप्रेस
  • 20 जनवरी को, केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल को भारत और ____ के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बारे में अवगत कराया गया - उज्‍बेकिस्‍तान
  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी 26 जनवरी 2021 को नई “____” योजना का शुभारंभ करेंगे - एमएसएमई-सस्टेनेबल (ZED) योजना
  • पहला राज्य जो प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बिजली संबंधित अनुदान प्रदान कर रहा है - मध्य प्रदेश

व्यक्ति विशेष

  • आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020; कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020; कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार अधिनियम, 2020 इन तीन नए कृषि कानूनों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई समिति के सदस्य - अनिल घनवट, भूपिंदर सिंह मान, अशोक गुलाटी और प्रमोद कुमार जोशी
  • 1 फरवरी 2021 से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए प्रबंध निदेशक (MD) - सिद्धार्थ मोहंती
  • सड़क दुर्घटना के बाद आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक के अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के काल में, जिन्हे आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया वह व्यक्ति - किरेन रिजिजू (युवा मामलें एवं खेल मंत्री)
  • भारत के पहले सरकारी कर्मचारी, नागरिक सेवक और सशस्त्र बलों और पैरामिलिट्री बल सहित वर्दीधारी सेवा अधिकारी जिन्होंने ‘आयरन मैन’ की उपाधि प्राप्त करके ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में जगह बनाई - IPS अधिकारी कृष्ण प्रकाश

क्रीडा

  • विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा कैलुआ-कोना (हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित की जाने वाली एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों को 3.8 किलोमीटर दूरी की तैराकी, 180.2 किलोमीटर दूरी की साइकिल की सवारी, और 42.2 किलोमीटर दूरी की दौड़ केवल 16 से 17 घंटे के निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने की आवश्यकता होती है - आयरनमैन ट्रायथलॉन
  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा घोषित ‘गज़प्रोम ब्रिलियन्सी प्राइज़ 2021’ के विजेता - निहाल सरीन (भारतीय शतरंज खिलाड़ी)

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने ‘बागायत विकास मिशन’ की घोषणा की, जिसके तहत सरकार की बंजर भूमि को बागवानी और औषधीय फसलों की खेती के लिए 30 साल के पट्टे पर दिया जाएगा - गुजरात
  • गुरु गोबिंद सिंह का ‘प्रकाश उत्सव’ _____ में मनाया जा रहा है - पुंजा, हरियाणा और चंडीगढ़
  • इस राज्य सरकार ने "अवोलोकना" सॉफ्टवेयर प्रस्तुत किया, जो सरकार को उनके द्वारा कार्यान्वित 1,800 कार्यक्रमों के संबंध में 39 विभागों द्वारा किए गए प्रतिबंधों और व्यय संबंधित विवरण का उपयोग करने में सक्षम करेगा - कर्नाटक
  • 15 जनवरी को घरों में नल से पानी आने की खुशी में _____ के अनूपपुर जिले के दमेहदी गांव में गांववासियों ने ‘जल उत्सव’ मनाया - मध्य प्रदेश

सामान्य ज्ञान

  • "संघ द्वारा कर लगाना और संकलित करना लेकिन यह कार्य राज्यों को सौंपना" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 269
  • "अंतर-राज्यीय व्यापार या वाणिज्य के दौरान वस्तु एवं सेवा कर लगाना और संकलित करना" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 269(अ)
  • "संघ और राज्यों के बीच कर लगाना और वितरित करना" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 270
  • "व्यवसायों, व्यापारों, आजीविका और रोजगार पर कर लगाना" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 276
  • "बचत" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 277
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..