Current Affairs : 18-11-2020

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ____ की अध्यक्षता में ‘रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH)’ की स्थापना की है, जो की वित्तीय क्षेत्र के लिए एक नवाचार केंद्र है - सेनापथी (क्रिस) गोपालकृष्णन
  • भारत सरकार निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने _______ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत बैंक परिसंपत्ति मुद्रीकरण के लिए DIPAM को सलाह सेवाएं प्रदान करेगा - विश्व बैंक

अंतरराष्ट्रीय

  • पेरू के नए राष्ट्रपति (जो मार्टीन विज़काररा की बर्खास्तगी और मैनुअल मेरिनो के इस्तीफे के बाद एक हफ्ते में देश के तीसरे राष्ट्रपति बने) - फ्रांसिस्को सागस्ती
  • ‘वैश्विक माध्यम स्वतंत्रता सम्मेलन 2020’ में दिए गए प्रथम ‘कनाडा-ब्रिटेन माध्यम स्वतंत्रता पुरस्कार’ के विजेता - बेलारूसीयन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स
  • इस शहर में मई 2021 में 23 वां ‘अंतरराष्ट्रीय रासायनिक हथियार विसैन्यीकरण सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा - लंदन, ब्रिटेन
  • रिजोनेंस कंसल्टेंसी की वर्ष 2021 के लिए ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहर’ की सूची में विश्व के 5 सर्वश्रेष्ठ शहर - लंदन (प्रथम स्थान), न्यूयॉर्क (अमेरिका), पेरिस (फ्रांस), मास्को (रूस), टोक्यो (जापान)
  • ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहर’ की सूची में (एकमात्र) भारतीय शहर - दिल्ली (62 वां)

राष्ट्रीय

  • सौर ऊर्जा पर काम करने वाली एशिया की पहली, ‘जय भवानी महिला सहकारी कपड़ा मिल’ _____ में स्थापित की जा रही है - परभणी जिला, महाराष्ट्र
  • शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ‘लीलावती पुरस्कार 2020’ का शुभारंभ करेंगे, जो महिलाओं के साथ समान और निष्पक्षता पूर्ण व्यवहार रखने के दिशा में शिक्षण संस्थानों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का सम्मान करने के लिए ______ द्वारा शुरू की गई एक पहल है - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
  • ‘हवा बदलो' यह ____ द्वारा आरंभ की गई एक पहल है - गेल (इंडिया) लिमिटेड

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा नियुक्त किया गया पंजाब का राज्य आदर्श व्यक्ति - अभिनेता सोनू सूद
  • अमेरिकन इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग सोसाइटी द्वारा दिए गए ‘2020 इंडिजीनस एक्सीलेंस अवॉर्ड’ के प्राप्तकर्ता - सैंड्रा बेगे

राज्य विशेष

  • मध्य प्रदेश में, जनजातीय कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) का नया नाम - जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department)

ज्ञान-विज्ञान

  • इस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ककड़ी के छिलके से खाद्यपदार्थ के लिए नई पैकेजिंग सामग्री विकसित की, जो जैव-अपघट्य है तथा कम ऑक्सीजन पारगम्यता रखता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर

सामान्य ज्ञान

  • नेओरा वैलि राष्ट्रीय उद्यान - पश्चिम बंगाल
  • नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान - मेघालय
  • नॉर्थ बटन आइलैंड राष्ट्रीय उद्यान - अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
  • नतांगकी राष्ट्रीय उद्यान - नागालैंड
  • ओरांग राष्ट्रीय उद्यान - असम
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..