Reasoning Ability Quiz For IBPS RRB Exam

Q.1-5. Study the following information carefully and answer the question given below.

12 persons M, N, O, P, Q, R, S, T, U, W, X and Y are sitting around Hexagonal table, but not necessarily in the same order. Six of them sit at six corners of the hexagon while six sit in the middle of each of the six sides. Those who sit at the six corners face outside while those who sit in the middle of the sides face the centre of the table.

U is second to the right of W. P is fourth to the right of M and third to the right of O. R is fifth to the right of Q who is not immediate neighbor of M and O. There are five persons are sitting between S and T. N is second to the right of S who is facing same direction as Y is facing. R is not an immediate neighbor of P. Immediate neighbors of R facing towards the centre.

निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

12 व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S, T, U, W, X और Y हेक्सागोनल मेज पर बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से छह हेक्सागोन के छह कोनों पर बैठे हैं जबकि छह व्यक्ति प्रत्येक छह भुजा के मध्य में बैठे हैं। जो व्यक्ति छः कोनों पर बैठे हैं, वे बाहर की ओर देख रहे हैं, जबकि जो भुजा के मध्य में बैठे हैं, वे केंद्र की ओर देख रहे हैं।

U, W के दायें दूसरा है। P, M के दाएं चौथा और O के दायें तीसरा बैठा है। R, Q के दायें पांचवां है जो M और O का तुरंत पड़ोसी नहीं है। S और T के बीच में पांच व्यक्ति बैठे हैं। N, S के दायें दूसरा है जो Y के समान दिशा में देख रहा है। R, P का तुरंत पड़ोसी नहीं है। R के तुरंत पड़ोसी केंद्र की ओर देख रहे हैं।

Q-1 Who is second to the left of R?

01. N 

02. T 

03. U 

04. M 

05. S 

R के बायें दूसरा कौन है?

01. N 

02. T 

03. U 

04. M 

05. S 

Q-2 Four of the following five are alike in a certain way so form a group, which is the one that does not belong to the group?

01. SW 

02. TR 

03. PO 

04. QM 

05. YN 

निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार से एक समान है अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो उस समूह में नहीं आता है?

01. SW 

02. TR 

03. PO 

04. QM 

05. YN 

Q-3 How many persons are sitting between U and Q?

01. None 

02. One 

03. Two 

04. Four 

05. Five 

U और Q के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?

01. कोई नहीं 

02. एक 

03. दो 

04. चार 

05. पांच 

Q-4 What is position of Q with respect to W?

01. Second to the right 

02. Second to the left 

03. Third to the right 

04. Third to the left 

05. Immediate right 

W के सन्दर्भ Q का स्थान क्या होगा?

01. दायें से दूसरा 

02. बायें से दूसरा 

03. दायें से तीसरा 

04. बायें से तीसरा 

05. तुरंत दायें 

Q-5 Who is fifth to the left of X?

01. U 

02. O 

03. T 

04. N 

05. None of these 

X के बायें पांचवां कौन है?

01. U 

02. O 

03. T 

04. N 

05. इनमें से कोई नहीं 

Q-6 In each question given below statements are followed by conclusions. You have to take given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which logically follows. Give answer – 

Statements - 

Only few table are chair. 

All chair are window. 

All window are door.

Conclusions - 

(I) All chair are door. 

(II) Some window are table.

01. If only conclusion I follows. 

02. If only conclusion II follows. 

03. If either conclusion I or II follows. 

04. If neither conclusion I nor II follows. 

05. If both conclusions I and II follow. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिये गये है। आपको दिये गये कथनों को सत्य मानना है (चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यो न हो)। निष्कर्ष को पढे और तय करे कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यों न हो। उत्तर दीजिए –

कथन- 

केवल कुछ मेज, कुर्सी हैं। 

सभी कुर्सी, खिड़कियाँ हैं। 

सभी खिड़कियाँ, दरवाजे हैं। 

निष्कर्ष-

(I) सभी कुर्सी, दरवाजे है। 

(II) कुछ खिड़कियाँ, मेज हैं।

01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

03. यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है। 

04. यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

05. यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q-7 In each question given below statements are followed by conclusions. You have to take given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which logically follows. Give answer – 

Statements - 

All potato are tomato. 

Only few tomato are chilli. 

All chilli are garlic.

Conclusions - 

(I) Few chilli are not tomato. 

(II) Some tomato are garlic.

01. If only conclusion I follows. 

02. If only conclusion II follows. 

03. If either conclusion I or II follows. 

04. If neither conclusion I nor II follows. 

05. If both conclusions I and II follow. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिये गये है। आपको दिये गये कथनों को सत्य मानना है (चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यो न हो)। निष्कर्ष को पढे और तय करे कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यों न हो। उत्तर दीजिए –

कथन- 

सभी आलू टमाटर हैं।

केवल कुछ टमाटर मिर्च हैं।

सभी मिर्ची लहसुन हैं। 

निष्कर्ष- 

(I) कुछ मिर्च टमाटर नहीं हैं।

(II) कुछ टमाटर लहसुन हैं।

01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

03. यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है। 

04. यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

05. यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q-8 In each question given below statements are followed by conclusions. You have to take given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which logically follows. Give answer – 

Statements - 

All banana are apple. 

Only few apple are grapes. 

Only few grapes are guava.

Conclusions - 

(I) some banana are grapes. 

(II) No banana is grapes.

01. If only conclusion I follows. 

02. If only conclusion II follows. 

03. If either conclusion I or II follows. 

04. If neither conclusion I nor II follows. 

05. If both conclusions I and II follow. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिये गये है। आपको दिये गये कथनों को सत्य मानना है (चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यो न हो)। निष्कर्ष को पढे और तय करे कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यों न हो। उत्तर दीजिए –

कथन- 

सभी केले सेब हैं।

केवल कुछ सेब अंगूर हैं।

केवल कुछ अंगूर अमरूद हैं।

निष्कर्ष -

(I) कुछ केले अंगूर हैं।

(II) कोई केला अंगूर नहीं है।

01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

03. यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है। 

04. यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

05. यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q-9 In each question given below statements are followed by conclusions. You have to take given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which logically follows. Give answer – 

Statements- 

Some guitar are banjo. 

Only few banjo are piano. 

All piano are violin. 

Conclusions - 

(I) Some violin are guitar. 

(II) No violin is guitar.

01. If only conclusion I follows. 

02. If only conclusion II follows. 

03. If either conclusion I or II follows. 

04. If neither conclusion I nor II follows. 

05. If both conclusions I and II follow. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिये गये है। आपको दिये गये कथनों को सत्य मानना है (चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यो न हो)। निष्कर्ष को पढे और तय करे कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यों न हो। उत्तर दीजिए –

कथन- 

कुछ गिटार बैंजो हैं।

केवल कुछ बैंजो पियानो हैं।

सभी पियानो वायलिन हैं।

निष्कर्ष - 

(I) कुछ वायलिन गिटार हैं।

(II) कोई वायलिन गिटार नहीं है

01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

03. यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है। 

04. यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

05. यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

Q-10 In each question given below statements are followed by conclusions. You have to take given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts). Read the conclusions and decide which logically follows. Give answer – 

Statements-

Some table are not chair.

Only few window are table.

Some door are chair.

Conclusions-

I. Some window are not chair.

II. Some chair are not table.

01. If only conclusion I follows. 

02. If only conclusion II follows. 

03. If either conclusion I or II follows. 

04. If neither conclusion I nor II follows. 

05. If both conclusions I and II follow. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिये गये है। आपको दिये गये कथनों को सत्य मानना है (चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यो न हो)। निष्कर्ष को पढे और तय करे कौन-सा तार्किक रूप से अनुसरण करता है। भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न क्यों न हो। उत्तर दीजिए –

कथन:

कुछ मेज कुर्सी नहीं हैं।

केवल कुछ खिड़की मेज हैं।

कुछ दरवाजे कुर्सी हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ खिड़की कुर्सी नहीं हैं।

II. कुछ कुर्सी, मेज नहीं हैं।

01. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

02. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

03. यदि या तो निष्कर्ष I या फिर II अनुसरण करता है। 

04. यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

05. यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

EXPLANATION:-

Q.1-5. 

Q-1 CA: 3 

Q-2 CA: 5 

Q-3 CA: 4 

Q-4 CA: 4 

Q-5 CA: 4 

Q-6 CA: 5 


Q-7 CA: 2 



Q-8 CA: 3 



Q-9 CA: 3 

Q-10 CA: 4 







ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 11 November 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..