Current Affairs ; 13-08-2019

दिन विशेष

  • भारत का राष्ट्रीय ग्रंथालय दिवस - 12 अगस्त
  • विश्व हाथी दिवस - 12 अगस्त
  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) का विषय – ट्रान्सफोर्मिंग एजुकेशन

रक्षा

  • रक्षा मंत्रालय ने इन सेवा कर्मियों को चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के लाभ देने के लिए मंजूरी दी – कुटुंब में अकेले बचे पिता

अर्थव्यवस्था

  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने इस बैंक के साथ एमएसएमई उद्योगों के सतत विकास के लिए क्रेडिट सुविधा को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - भारतीय स्टेट बैंक

राष्ट्रीय

  • इस कंपनी ने अपने डिलीवरी कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल (एलएससी) के साथ साझेदारी की - फ्लिपकार्ट

व्यक्ति विशेष

  • कांगो गणराज्य में भारत के नए राजदूत - घोटू राम मीना
  • वह स्वतंत्रता सेनानी जिनकी मृत्यु 10 अगस्त 2019 को पणिमोरा (ओडिशा) में हुई - दयानिधि नायक
  • भारत के उपराष्ट्रपती एम वेंकैया नायडू के दो साल के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक – लिसनिंगलर्निंग अँड लिडिंग

क्रीड़ा

  • अगस्त में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) के दायरे में आने वाला क्रीड़ा मण्डल - भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (बीसीसीआई)
  • रोजर्स चषक 2019 में पुरुषों के एकल प्रकार के विजेता - राफेल नडाल (स्पेन)

सामान्य ज्ञान

  • रोजर्स कप एक वार्षिक टेनिस प्रतिस्पर्धा है जिसका आयोजन इस देश में किया जाता है - कनाडा (मॉन्ट्रियल और टोरंटो)
  • कांगो गणराज्य - राजधानी: ब्राज़ाविले; मुद्रा: मध्य अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (बीसीसीआई) – स्थापना वर्ष: 1928; मुख्यालय: मुंबईमहाराष्ट्र.
  • भारत की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) का स्थापना वर्ष – 2005
  • वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (डबल्यूएडीए) - स्थापना वर्ष: 1999; मुख्यालय: मॉन्ट्रियलकनाडा
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..