राष्ट्रीय
·
केन्द्र सरकार ने 'स्वदेश दर्शन योजना' के तहत भारत के इस राज्य को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विशेष परियोजना की शुरूआत की -नगालैंड
·
'भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन-2018'' भारत के इस राज्य में
शुरू हुआ -नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय
·
भारत और इस देश ने मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए -संयुक्त अरब
अमीरात
·
दुनियाभर में हर साल 5 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है -विश्व मृदा
दिवस
बैंकिंग
·
मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई, गवर्नर का नाम दें -उर्जित पटेल
·
येस बैंक ने पूर्व IRDAI प्रमुख को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्ति किया गया, इनका नाम है -टीएस विजयन
खेल
·
इस खिलाड़ी ने दिसंबर 2018 में ''इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा रनिंग (IAU) चैम्पियनशिप''
में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय
पदक जीता -उल्लास
नारायण
·
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 4 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी, इनका नाम है -गौतम
गंभीर
व्यक्ति विशेष
·
मंत्रिमंडल
की नियुक्ति समिति ने इन्हें वित्त मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया -ए एन झा
·
इन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) का नया सीईओ नियुक्त किया गया -जॉन
रिजॉन
सामान्य ज्ञान
·
शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान इस देश के विदेशी मंत्री का नाम है -यूएई
·
नगालैंड के मुख्यमंत्री
का नाम है -नेफ्यू रियो