राष्ट्रीय
- सरकार ने राज्य संचालित इस तेल विपणन कंपनी को देश भर में लगभग 56,000 नए ईंधन पंप खोलने की अनुमति दी है -ओएमसी
- ''वैश्विक सतत शहर 2025'' के लिए संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के इस शहर को चुना है -नोएडा
अंतर्राष्ट्रीय
- हाल ही में इस यूरोपीय देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए -फ्रांस
- हाल ही में इस कार्गो अंतरिक्षयान द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कुल 3,350 किलोग्राम सामान पहुंचाया गया -सिग्नस
बैंकिंग
- हाल ही में आरबीआई द्वारा इस अध्ययन के लिए 'विशेषज्ञ समिति' बनाने का निर्णय लिया गया -इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क
खेल
- इस भारतीय महिला बल्लेबाज को 25 नवंबर को आईसीसी महिला विश्व टी-20 एकादश का कप्तान चुना गया है -हरमनप्रीत कौर
- भारत की वह पहली महिला, जिसने महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाया है -हरमनप्रीत कौर
- इस देश ने 25 नवंबर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया -ऑस्ट्रेलिया
व्यक्ति विशेष
- कई बार सांसद रह चुके, कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व रेल मंत्री का निधन हो गया -सीके जाफर शरीफ
- हाल ही में निसान ऑटो कंपनी के चेयरमैन को अपनी आय छिपाने तथा उसका निजी लाभ के लिए उपयोग करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है, इनका नाम है - कार्लोस घोस
सामान्य ज्ञान
- देश में हर साल 26 नवंबर को यह दिवस मनाया जाता है -'संविधान दिवस'
- भारतीय संविधान सभा की तरफ से 'संविधान दिवस' को इस वर्ष अपनाया गया -1949