राष्ट्रीय
- वर्ष 2018 का कौमी एकता सप्ताह इस माह में मनाया जाएगा -नवंबर
- केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस तारिख को देशभर में पहला प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया -18 नवंबर
अंतर्राष्ट्रीय
- 18 नवंबर को फिजी में दूसरी बार हुए आम चुनाव में इन्होंने जीत दर्ज की -फ्रैंक बैनीमारामा ने
- भारत-रूस संयुक्त अभ्यास उत्तर प्रदेश के इस शहर में आयोजित किया गया -झाँसी
बैंकिंग
- IIFCL की स्थापना वर्ष इस वर्ष की गई थी -2006
- यूनियन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की स्थापना इस वर्ष की गई -1964
- इस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था - पांचवी
खेल
- लंदन में आयोजित एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल में विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को हराकर इस खिलाड़ी में ख़िताब जीता -अलेक्जेंडर ज़ेवरव
- इस भारतीय खिलाड़ी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों के खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया -पंकज आडवाणी
व्यक्ति विशेष
- इन्हें नया राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है -अजय भूषण पांडे
- प्रवर्तन निदेशालय के प्रवर्तक इन्हे नियुक्त किया गया -संजय कुमार मिश्रा
सामान्य ज्ञान
- विश्व शौचालय दिवस प्रत्येक वर्ष इस दिन मनाया जाता है -19 नवंबर
- पहले मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन भारत के इस राज्य में किया गया था -महाराष्ट्र