Current Affairs ; 03-11-2018

राष्ट्रीय

  • इस राज्य के झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘वीर सुरेन्द्र साई हवाई अड्डा’ कर दिया गया है -ओडिशा
  • भारत इस संगठन के सदस्य देशों के साथ मिलकर आगामी फरवरी में शहरी क्षेत्रों में भूकंप से बचाव पर संयुक्त अभ्यास में शामिल होगा -SCO
  • हाल ही में इस राज्य के वैज्ञानिकों ने ई-क्रैकर विकसित किए हैं -राजस्थान

अंतर्राष्ट्रीय

  • अगले वर्ष विश्व कॉर्पोरेट खेलों के 23वें संस्करण की मेजबानी यह देश करेगा -कतर
  • 'धर्म गार्जियन-2018' भारत और इस देश के बीच का संयुक्त सैन्य अभ्यास है -जापान
  • यह देश अपने कमजोर प्रवाल चट्टानों की रक्षा के प्रयास में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना -पलाऊ 

बैंकिंग

  • नीति आयोग - राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र (DRC), पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की चौथी वार्ता भारत के इस शहर में आयोजित की गयी -मुंबई
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष का नाम है -राजीव कुमार
  • नीति आयोग के सीईओ का नाम है - अमिताभ कांत

खेल

  • इस देश के क्रिकेटर अज़हर अली ने 1 नवंबर को एकदिवसीय क्रिकेट से सेवानिवृत्ति की घोषणा की -पाकिस्तान
  • एकदिवसई मैचों में सबसे ज्यादा छक्के (357) पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम हैं -शहीद अफरीदी

व्यक्ति विशेष

  • 2018 महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारत के इस मुक्केबाज को ब्रांड एंबेसडर नामांकित किया गया -मैरी कॉम
  • भारत-बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांच एकदिवसई मैचों में 'मैन ऑफ़ द सीरीज' ख़िताब से इस खिलाडी को सम्मानित किया गया -विराट कोहली
  • भारत-बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांच एकदिवसई मैचों में ''प्लेयर ऑफ़ द सीरीज'' ख़िताब से इस खिलाडी को सम्मानित किया गया -रोहित शर्मा

सामान्य ज्ञान

  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना इस वर्ष की गई थी -1942
  • वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की स्थापना इस वर्ष की गई थी -1961
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..