Directions (1-3): जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q, P की पत्नी है. P R का दादा/नाना है. Q की केवल एक संतान (पुत्र) है जो T की संतान से विवाहित है. T की केवल दो संतानें हैं एक पुत्र और एक पुत्री. X, T का पोता / नाती है. S, T के पुत्र का
ब्रदर-इन-लॉ है. U और V, T की संताने हैं. W, T के पुत्र से विवाहित है. X, U का भतीजा / भांजा हैं और वह W की संतान है. केवल दिए गए व्यक्तियों पर विचार करें.
Q1. यदि R, Y से विवाहित है तो Y, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. S, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) पति
Q3. Q. R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा / नाना
(b) दादी / नानी
(c) अंकल
(d) आंट
(e) या तो (c) या (d)
Direction (4-6):
निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @, * , $, % और © नीचे दिए गए अर्थों के अनुसार निम्न अर्थों के साथ प्रयोग किए जाते हैं. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
P#Q - P, Q का पुत्र है
P@Q – Q, P की संतान है
P©Q - P, Q का माता / पिता है
P$Q – P, Q का भाई है
P*Q- P, Q का पति है
P&Q- Q, P की डॉटर-इन-लॉ है
P%Q- P, Q की पत्नी है
Q4. यदि A & D % B &G %E, F # B तो A, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा / नाना
(b) पोता / नाती
(c) पुत्री
(d) दादी / नानी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. यदि A*B&C@D#E, E की आयु 25 वर्ष है और C की आयु 20 वर्ष है तो B की संभावित आयु कितनी होगी?
(a)17 वर्ष
(b)15 वर्ष
(c)23 वर्ष
(d)45 वर्ष
(e)12 वर्ष
Q6. यदि A & D % B &G %E, F # B तो G B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) फादर-इन-लॉ
(b) सन-इन-लॉ
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) पत्नी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-8): निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
A + B का अर्थ है ‘A, B का पिता है’
A- B का अर्थ है ‘A, B का पति है
A*B का अर्थ है ‘A, B की बहन है
A%B का अर्थ है ‘A, B का भाई है
A@B का अर्थ है ‘A, B की माता है
Q7. ‘A * D ? P – R में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या रखा जाना चाहिए 'जिस से R, D की डॉटर-इन-लॉ बन जाए?
(a) @
(b) +
(c) –
(d) %
(e) @ और + दोनों
Q8. A + B – C * D @ E समीकरण में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. पांच व्यक्ति अर्थात A, B, C, D और E मंगलवार से शुरू होकर शनिवार तक होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में स्कूल जाते हैं. C और B के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. C गुरूवार से पहले जाता है. D, E के ठीक बाद स्कूल जाता है. A शनिवार को नहीं जाता है. तो बुधवार को निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति स्कूल जाता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) A
Q10. A, Q की माता है. J, Q का भाई है. R, J का पिता है. J, S का पिता है. यदि यह दिया गया है कि Q, A की पुत्री है, तो S से Q का क्या संबंध है ?
(a) आंट
(b) मदर-इन-लॉ
(c) माता
(d) अंकल
(e) दादा / नाना
Q11. A एक पंक्ति के दाएं छोर से 27 वें स्थान पर है और B बाईं छोर से 22 वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो A बाएं छोर से 22 वां हो जाता है. यदि सभी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं तो पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
एक परिवार में छ: सदस्य A, B, C, D, E और F हैं और वे सभी अलग-अलग आयु के हैं. D केवल एक व्यक्ति से बड़ा है. E, B और D से बड़ा है लेकिन A के जितना बड़ा नहीं है. B सबसे छोटा नहीं है. C परिवार में सबसे बड़ा है. A की आयु 35 वर्ष है और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 30 वर्ष है.
Q12. परिवार में दूसरा सबसे बड़ा कौन है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
(e) C
Q13. E की संभावित आयु कितनी है?
(a) 42 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 55 वर्ष
(d) 19 वर्ष
(e) 32 वर्ष
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
विभिन्न रंगों के छः बक्से A, B, C, , D, E और F एक दूसरे से ऊपर रखे जाते हैं. इसके अलावा, प्रत्येक बॉक्स में विभिन्न संख्या में टॉफियां रखी गई हैं. किसी भी दो बक्से में टॉफियों की संख्या समान नहीं है. B और हरे बॉक्स के मध्य केवल दो बॉक्स रखे गए हैं. B बॉक्स से ऊपर कोई बॉक्स नहीं रखा गया है. बॉक्स D को नीले बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है. हरे बॉक्स और A बॉक्स के मध्य केवल लाल बॉक्स रखा गया है. लाल और नीले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. D और E के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. नारंगी बॉक्स और C के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. C बॉक्स लाल रंग का नहीं है. बॉक्स E में 8 से अधिक टॉफियां हैं जबकि बॉक्स C में 20 से अधिक टोफियां हैं. बॉक्स D में 21 टॉफ़ी हैं. जिन बॉक्स में न्यूनतम और दूसरी न्यूनतम टोफियां हैं उनमें क्रमशः 10 और 12 टोफियां हैं. बॉक्स A, C, D और F में विषम संख्या में टॉफी हैं. A में B से अधिक टोफियां हैं लेकिन D से अधिक नहीं है. बॉक्स F और E में टोफियों का अंतर 7 है. जिस बॉक्स में सबसे अधिक टाफियां हैं उसमें F बॉक्स से 8 टॉफी अधिक हैं. बॉक्स B और A में कुल टॉफियों की संख्या 31 है.
Q14. नीले बॉक्स में कितनी टॉफियां हैं?
(a) 42
(b) 20
(c) 25
(d) 19
(e) 32
Q15. किस बॉक्स में सबसे कम टॉफ़ी हैं?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q, P की पत्नी है. P R का दादा/नाना है. Q की केवल एक संतान (पुत्र) है जो T की संतान से विवाहित है. T की केवल दो संतानें हैं एक पुत्र और एक पुत्री. X, T का पोता / नाती है. S, T के पुत्र का
ब्रदर-इन-लॉ है. U और V, T की संताने हैं. W, T के पुत्र से विवाहित है. X, U का भतीजा / भांजा हैं और वह W की संतान है. केवल दिए गए व्यक्तियों पर विचार करें.
Q1. यदि R, Y से विवाहित है तो Y, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. S, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) पति
Q3. Q. R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा / नाना
(b) दादी / नानी
(c) अंकल
(d) आंट
(e) या तो (c) या (d)
Direction (4-6):
निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @, * , $, % और © नीचे दिए गए अर्थों के अनुसार निम्न अर्थों के साथ प्रयोग किए जाते हैं. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
P#Q - P, Q का पुत्र है
P@Q – Q, P की संतान है
P©Q - P, Q का माता / पिता है
P$Q – P, Q का भाई है
P*Q- P, Q का पति है
P&Q- Q, P की डॉटर-इन-लॉ है
P%Q- P, Q की पत्नी है
Q4. यदि A & D % B &G %E, F # B तो A, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दादा / नाना
(b) पोता / नाती
(c) पुत्री
(d) दादी / नानी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. यदि A*B&C@D#E, E की आयु 25 वर्ष है और C की आयु 20 वर्ष है तो B की संभावित आयु कितनी होगी?
(a)17 वर्ष
(b)15 वर्ष
(c)23 वर्ष
(d)45 वर्ष
(e)12 वर्ष
Q6. यदि A & D % B &G %E, F # B तो G B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) फादर-इन-लॉ
(b) सन-इन-लॉ
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) पत्नी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-8): निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
A + B का अर्थ है ‘A, B का पिता है’
A- B का अर्थ है ‘A, B का पति है
A*B का अर्थ है ‘A, B की बहन है
A%B का अर्थ है ‘A, B का भाई है
A@B का अर्थ है ‘A, B की माता है
Q7. ‘A * D ? P – R में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या रखा जाना चाहिए 'जिस से R, D की डॉटर-इन-लॉ बन जाए?
(a) @
(b) +
(c) –
(d) %
(e) @ और + दोनों
Q8. A + B – C * D @ E समीकरण में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. पांच व्यक्ति अर्थात A, B, C, D और E मंगलवार से शुरू होकर शनिवार तक होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में स्कूल जाते हैं. C और B के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. C गुरूवार से पहले जाता है. D, E के ठीक बाद स्कूल जाता है. A शनिवार को नहीं जाता है. तो बुधवार को निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति स्कूल जाता है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) A
Q10. A, Q की माता है. J, Q का भाई है. R, J का पिता है. J, S का पिता है. यदि यह दिया गया है कि Q, A की पुत्री है, तो S से Q का क्या संबंध है ?
(a) आंट
(b) मदर-इन-लॉ
(c) माता
(d) अंकल
(e) दादा / नाना
Q11. A एक पंक्ति के दाएं छोर से 27 वें स्थान पर है और B बाईं छोर से 22 वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो A बाएं छोर से 22 वां हो जाता है. यदि सभी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं तो पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
S11. Ans.(d)
Sol. Since we don’t get the position of any of the person from both the ends before or after interchanging then it is not possible to answer how many persons are there in the row.
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: एक परिवार में छ: सदस्य A, B, C, D, E और F हैं और वे सभी अलग-अलग आयु के हैं. D केवल एक व्यक्ति से बड़ा है. E, B और D से बड़ा है लेकिन A के जितना बड़ा नहीं है. B सबसे छोटा नहीं है. C परिवार में सबसे बड़ा है. A की आयु 35 वर्ष है और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 30 वर्ष है.
Q12. परिवार में दूसरा सबसे बड़ा कौन है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
(e) C
Q13. E की संभावित आयु कितनी है?
(a) 42 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 55 वर्ष
(d) 19 वर्ष
(e) 32 वर्ष
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
विभिन्न रंगों के छः बक्से A, B, C, , D, E और F एक दूसरे से ऊपर रखे जाते हैं. इसके अलावा, प्रत्येक बॉक्स में विभिन्न संख्या में टॉफियां रखी गई हैं. किसी भी दो बक्से में टॉफियों की संख्या समान नहीं है. B और हरे बॉक्स के मध्य केवल दो बॉक्स रखे गए हैं. B बॉक्स से ऊपर कोई बॉक्स नहीं रखा गया है. बॉक्स D को नीले बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है. हरे बॉक्स और A बॉक्स के मध्य केवल लाल बॉक्स रखा गया है. लाल और नीले बॉक्स के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. D और E के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. नारंगी बॉक्स और C के मध्य केवल एक बॉक्स रखा गया है. C बॉक्स लाल रंग का नहीं है. बॉक्स E में 8 से अधिक टॉफियां हैं जबकि बॉक्स C में 20 से अधिक टोफियां हैं. बॉक्स D में 21 टॉफ़ी हैं. जिन बॉक्स में न्यूनतम और दूसरी न्यूनतम टोफियां हैं उनमें क्रमशः 10 और 12 टोफियां हैं. बॉक्स A, C, D और F में विषम संख्या में टॉफी हैं. A में B से अधिक टोफियां हैं लेकिन D से अधिक नहीं है. बॉक्स F और E में टोफियों का अंतर 7 है. जिस बॉक्स में सबसे अधिक टाफियां हैं उसमें F बॉक्स से 8 टॉफी अधिक हैं. बॉक्स B और A में कुल टॉफियों की संख्या 31 है.
Q14. नीले बॉक्स में कितनी टॉफियां हैं?
(a) 42
(b) 20
(c) 25
(d) 19
(e) 32
Q15. किस बॉक्स में सबसे कम टॉफ़ी हैं?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E