Current Affairs : 10-08-2018

राष्ट्रीय
·         राज्यसभा के उपसभापति उम्मीदवार को जीत के लिए मौजूदा 244 सांसदों में से __ का समर्थन जरूरी होता है -123
·         केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री __ ने 08 अगस्त 2018 को नई दिल्‍ली में निर्यात मित्र मोबाइल ऐप लॉन्च किया -सुरेश प्रभु
·         यह बायोस्फीयर रिजर्व भारत का 11वां बायोस्फीयर रिजर्व बन गया है,
जिसे यूनेस्को नामित वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर (WNBR) रिजर्व में शामिल किया गया है -कंचनजंगा (Khangchendzonga)
·         सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी नागरिकों को इस पदार्थ के बने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है - प्लास्टिक
·         दिल्ली हाई कोर्ट ने 8 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय राजधानी में इस कार्य को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया -भीख मांगना
अंतर्राष्ट्रीय
·         कोलंबिया ने इस देश को संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है - फिलिस्तीन
·         हाल ही में इस देश ने नकाब और बुर्का समेत चेहरा ढंकने वाले तमाम परिधानों को पहनने पर रोक लगा दी गई है -डेनमार्क
बैंकिंग
·         केंद्र सरकार ने 7 अगस्त 2018 को सतीश काशीनाथ मराठे और स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को इस बैंक के केंद्रीय बोर्ड का अंशकालिक निदेशक नियुक्त कर दिया है -रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई)
·         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को आईपीपीबी की 650 शाखाएँ लांच करेंगे, आईपीपीबी का पूरा नाम है - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank (IPPB))
खेल
·         वियतनाम ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन इस शहर में किया जा रहा है - हो ची मिन्ह सिटी
·         जकार्ता में एशियन खेल होने वाले हैं, पहली बार एशियन खेल इस देश में आयोजित किया गया था - दिल्ली
·         व्यक्ति विशेष
·         कोलंबिया के रूढ़िवादी नेता ने 7 अगस्त 2018 को देश के 60वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली -इवान डुक्यू मार्केज़
·         अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गोपनीयता और नागरिक स्वतंत्रता पर एक एजेंसी के लिए भारतीय-अमेरिकी कानून के प्रोफेसर और कानूनी विशेषज्ञ को नामित किया है -आदित्य बमजई
सामान्य ज्ञान
·         भारत में कुल इतने बायोस्फीयर रिजर्व हैं -18
·         1942 में इस तिथि को अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करने के वास्‍ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सभी देशवासियों को करो या मरो का नारा दिया था - 9 अगस्त 
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..