• बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जिस पर आरबीआई द्वारा नया ऋण और नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया – देना बैंक
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि वैवाहिक संबंध टूटने और तलाक के बाद भी कोई महिला अपने पूर्व पति द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ इस क़ानून के तहत केस दर्ज करा सकती है - घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम
• वह देश जिसने 13 मई 2018 को पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘टाइप 001ए’ को डालियान पोर्ट से समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया हैं- चीन
• विदेश से धन प्राप्त करने के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है- भारत
• फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-7.3%
• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश में अरुण तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी है- नेपाल
• रोहिणी एस मोहिते ने एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• पाकिस्तानी खिलाड़ी मंसूर अहमद का हाल ही में कराची में निधन हो गया, वे जिस खेल से संबंधित थे- हॉकी
• हाल ही में भारतीय सेना द्वारा इतनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई – 15,000 करोड़ रुपये
• वह टेलिकॉम कम्पनी जिसका भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ – टेलिनॉर
• ‘अपनी गंध नहीं बेचूंगा’ कविता के रचनाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – बालकवि बैरागी
• इन्हें हाल ही में कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है - कार्लोस अल्वाराडो