1.एक तार्किक क्रम में डाटा की व्यवस्था को क्या कहते हैं:
(1) सॉर्टिंग
(2)क्लास्सिफायिंग
(3) रिप्रड्यूसिंग
(4) समराइजिंग
2.आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहते हैं?
(1) चार्ल्स बाबेज
(2) वॉन–नयूम्न
(3) डेनिस रिचिस
(4) ब्लाईस पास्कल
(5) इनमें से कोई नहीं
3.____पंक्ति डाटा को प्राप्त करने और कंप्यूटर सिस्टम में डालने में सहायता करता है|
(1)सी.पी.यू.
(2)इंटिग्रेटेड सर्किट
(3) इनपुट डिवाइस
(4) मदर बोर्ड
(5) इनमें से कोई नहीं
4.एक सी.पी.यू. में निम्नलिखित में से क्या होता है-
(1) कार्ड रीडर और एक प्रिंटिंग उपकरण
(2)एनालिटिकल इंजन और एक कंट्रोल यूनिट
(3)एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(4) एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट और कद रीडर
(5)इनमें से कोई नहीं
5.संगणना और तार्किक आपरेशनों से प्रदर्शन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है?
(1)आर.ए.एम( RAM)
(2) ए.एल.यू(ALU)
(3)रजिस्टर (Register)
(4) कंट्रोल यूनिट
(5)इनमें से कोई नहीं
6. कीबोर्ड टाइप अक्षर को ___________कोड में बदलता है
(a) EBCIDIC
(b) ASCII
(c) Decimal
(d) Binary
7. __________इकाई CPU के कार्य को नियंत्रित करती है l
(a) ALU
(b) RAM
(c) CU
(d) BU
8. मोज़िला फिरेफोक्स है _________
(a) ब्राउज़र (Browser)
(b) एडिटर (Editor)
(c) कम्पाइलर (Compiler)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. प्रवाह चित्र (flowchart) में टर्मिनल सिंबल संकेत करते हैं :
(a) एंड (End) का
(b) इनपुट और आउटपुट (Input and Output) का
(c) प्रोसेसिंग (processing)
(d) डिसिशन (Decision) का
10. Pseodocode का प्रयोग किया जाता है :
(a) प्रोग्राम के प्रवाह को दर्शाने के लिए (Denoting the program Flow)
(b) स्ट्रक्चर चार्ट को बनाने के लिए (To make structure chart)
(c) प्रोग्राम के चरण को लिखने के लिए (To write program steps)
(d) प्रोग्राम की कोडिंग के लिए (For coding the program)
उत्तर
1. (a)
2. (a)
3. (c)
4. (c)
5. (b)
6. b
7. c
8. a
9. a
10. d