1. हाल ही में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के रूप में एमर्सन मननगाग्वा को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में एमर्सन मननगाग्वा जिम्बाब्वे के उप-राष्ट्रपति पद पर कार्यरत है| एमर्सन को रॉबर्ट मुगाबे के हटने के बाद राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है| मुगाबे ने 37 साल तक देश पर शासन करने के बाद अपने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था|
2. हाल ही में किस राज्य में ‘पट्टाभी सीतारामय्य-स्व-व्यवसाय समूह’ योजना शुरू की गई है?
आंध्र प्रदेश में ‘पट्टाभी सीतारामय्य-स्व-व्यवसाय समूह’ योजना शुरू की गई है| इस योजना के तहत आंध्र बैंक द्वारा व्यक्तिगत या समूह को कार्यशील पूंजी के आधार पर 25 लाख रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध करवाया
जायेगा| यह योजना आंध्रा बैंक के संस्थापक डॉ.भोगराजू पट्टाभी सीतारामय्य की 138वीं के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर शुरू की गई है|
Check The Questions Asked in IBPS Clerk Pre Here....
3. ‘उमंग’ क्या है?
‘उमंग’ एक मोबाइल एप है| इस मोबाइल एप पर आधार, डिजीलॉकर, भारत बिल पेमेंट सिस्टम सहित कई अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध है| इस एप की सहायता से लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे| इस मोबाइल एप पर लोग स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) का आवेदन तथा रोजगार तलाश रहे लोग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन भी कर सकते है|
4. “जाना नोवोत्ना” कौन थी?
“जाना नोवोत्ना” पूर्व विंबलडन चैम्पियन थी| नोवोत्ना ने 1998 में महिला एकल वर्ग का विंबलडन ओपन का ख़िताब जीता था। नोवोत्ना यह ख़िताब जीतने वाली वे पहली उम्रदराज महिला थीं। इन्होनें दो बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था। नोवोत्ना ने युगल वर्ग में चार ग्रैंड स्लैम जीते थे। हाल ही में इनका निधन हो गया है|
5. प्रियरंजन दासमुंशी कौन थे?
प्रियरंजन दासमुंशी भारत के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री थे| दासमुंशी पश्चिम बंगाल की रायगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी थे| इन्हें 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
6. “व्हाट हैपेंड” पुस्तक की लेखिका कौन है?
“व्हाट हैपेंड” पुस्तक की लेखिका हिलेरी रोधम क्लिंटन है| इस पुस्तक में क्लिंटन ने अमेरिका के चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप अपने अनुभवों का वर्णन किया है| यह क्लिंटन की 7वीं पुस्तक है|
7. “Journey of Women Law Reforms and The Law Comission of India- Some Insights” पुस्तक के लेखक कौन है?
“Journey of Women Law Reforms and The Law Comission of India- Some Insights” पुस्तक के लेखक डॉ. पवन शर्मा है| इस पुस्तक में वर्तमान परिपेक्ष्य में देश में महिला अधिकार, वैवाहिक कानूनों, संपति कानूनों, विरासत, उत्तराधिकार, संरक्षकता के साथ-साथ अनिवासी भारतीय विवाह और यौन हिंसा के मुद्दों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का वर्णन किया गया है|
8. हाल ही में इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित किया गया है| मनमोहन सिंह को यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के लिए दिया गया है|
9. हाल ही में एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब किसने जीता है?
एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने जीता है| दिमित्रोव ने एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर यह ख़िताब जीता है| दिमित्रोव एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब जीतने वाले पहले खिलाडी है|
10. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर हमला कब किया गया था?
पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर हमला 21 नवंबर 1979 में किया गया था| यह हिंसा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमेनेई के उस बयान के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मक्का में इस्लाम के पवित्र स्थल पर कब्जे के पीछे अमेरिका का हाथ है। खमेनेई के इस बयान के बाद इस्लामाबाद में एक हिंसक गिरोह ने अमेरिकी दूतावास की इमारत को जलाकर ध्वस्त कर दिया था।
Check The Questions Asked in IBPS Clerk Pre Here....
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के रूप में एमर्सन मननगाग्वा को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में एमर्सन मननगाग्वा जिम्बाब्वे के उप-राष्ट्रपति पद पर कार्यरत है| एमर्सन को रॉबर्ट मुगाबे के हटने के बाद राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है| मुगाबे ने 37 साल तक देश पर शासन करने के बाद अपने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था|
2. हाल ही में किस राज्य में ‘पट्टाभी सीतारामय्य-स्व-व्यवसाय समूह’ योजना शुरू की गई है?
आंध्र प्रदेश में ‘पट्टाभी सीतारामय्य-स्व-व्यवसाय समूह’ योजना शुरू की गई है| इस योजना के तहत आंध्र बैंक द्वारा व्यक्तिगत या समूह को कार्यशील पूंजी के आधार पर 25 लाख रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध करवाया
जायेगा| यह योजना आंध्रा बैंक के संस्थापक डॉ.भोगराजू पट्टाभी सीतारामय्य की 138वीं के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर शुरू की गई है|
Check The Questions Asked in IBPS Clerk Pre Here....
3. ‘उमंग’ क्या है?
‘उमंग’ एक मोबाइल एप है| इस मोबाइल एप पर आधार, डिजीलॉकर, भारत बिल पेमेंट सिस्टम सहित कई अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध है| इस एप की सहायता से लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे| इस मोबाइल एप पर लोग स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) का आवेदन तथा रोजगार तलाश रहे लोग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन भी कर सकते है|
4. “जाना नोवोत्ना” कौन थी?
“जाना नोवोत्ना” पूर्व विंबलडन चैम्पियन थी| नोवोत्ना ने 1998 में महिला एकल वर्ग का विंबलडन ओपन का ख़िताब जीता था। नोवोत्ना यह ख़िताब जीतने वाली वे पहली उम्रदराज महिला थीं। इन्होनें दो बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था। नोवोत्ना ने युगल वर्ग में चार ग्रैंड स्लैम जीते थे। हाल ही में इनका निधन हो गया है|
5. प्रियरंजन दासमुंशी कौन थे?
प्रियरंजन दासमुंशी भारत के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री थे| दासमुंशी पश्चिम बंगाल की रायगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी थे| इन्हें 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
6. “व्हाट हैपेंड” पुस्तक की लेखिका कौन है?
“व्हाट हैपेंड” पुस्तक की लेखिका हिलेरी रोधम क्लिंटन है| इस पुस्तक में क्लिंटन ने अमेरिका के चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप अपने अनुभवों का वर्णन किया है| यह क्लिंटन की 7वीं पुस्तक है|
7. “Journey of Women Law Reforms and The Law Comission of India- Some Insights” पुस्तक के लेखक कौन है?
“Journey of Women Law Reforms and The Law Comission of India- Some Insights” पुस्तक के लेखक डॉ. पवन शर्मा है| इस पुस्तक में वर्तमान परिपेक्ष्य में देश में महिला अधिकार, वैवाहिक कानूनों, संपति कानूनों, विरासत, उत्तराधिकार, संरक्षकता के साथ-साथ अनिवासी भारतीय विवाह और यौन हिंसा के मुद्दों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का वर्णन किया गया है|
8. हाल ही में इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित किया गया है| मनमोहन सिंह को यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के लिए दिया गया है|
9. हाल ही में एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब किसने जीता है?
एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने जीता है| दिमित्रोव ने एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर यह ख़िताब जीता है| दिमित्रोव एटीपी वर्ल्ड टूर का ख़िताब जीतने वाले पहले खिलाडी है|
10. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर हमला कब किया गया था?
पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर हमला 21 नवंबर 1979 में किया गया था| यह हिंसा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमेनेई के उस बयान के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मक्का में इस्लाम के पवित्र स्थल पर कब्जे के पीछे अमेरिका का हाथ है। खमेनेई के इस बयान के बाद इस्लामाबाद में एक हिंसक गिरोह ने अमेरिकी दूतावास की इमारत को जलाकर ध्वस्त कर दिया था।
Check The Questions Asked in IBPS Clerk Pre Here....