Reasoning Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में एक प्रश्न है और दो कथन संख्या I और II उसके नीचे दी गयी हैं. आपको निर्णय करना है कि कथनों में दी गयी जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़ें और उत्तर दीजिए.

(a) यदि कथन I में दी गयी जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गयी जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है. 

(b) यदि कथन II में दी गयी जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है. 
(c) यदि कथन I में दी गयी जानकारी अकेले या कथन II में दी गयी जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. 
(d) यदि कथन I और II दोनों में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि कथन I और II दोनों एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.

Q1.कूट भाषा में ‘Pa’ का अर्थ क्या है? 
I. उस कूट भाषा में ‘Pe Bo Pa’ का अर्थ ‘Look at me’ और ‘Bo Se Pe Ki’ का अर्थ ‘don’t look at him’ है.
II. उस कूट भाषा में ‘Ka Ta Ne Pa’ का अर्थ ‘take me and go’ और ‘Li Wa Si Pa’ का अर्थ ‘either me or you’ है.

S1. Ans.(c)
Sol. We can find the answer by either statement I or II- Pa= me

Q2. सीमा मंगेश से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. शालिनी, मंगेश की कजिन, सीमा की भतीजी है.
II. सुलेखा की बहन सीमा जो ओमकार की पत्नी है. ओमकार मंगेश का पिता है.



Q3. 40 बच्चों की कक्षा में शेखर की रैंक क्या है? 
I. समीर जो कक्षा में शीर्ष से 9वें स्थान पर है वह शैलेन्द्र से 12 रैंक ऊपर है जो शेखर से 5 रैंक नीचे है.
II. निलेश जो शेखर और सुधांशु के बीच है वह नीचे से 15वें स्थान पर है.

S3. Ans.(a)
Sol. From statement I- Shekhar’s rank from top is= 16th

Q4. P, Q, R, S और T की भिन्न रैंक हैं. इनमें से कौन सबसे नीचे है?
I. S,R से दो रैंक नीचे है जो रैंक में सबसे ऊपर नहीं है.
II. P,S से रैंक में ऊपर है लेकिन रैंक में Q और T के नीचे है.



Q5. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज दौड़ता है? 
I. B, E से तेज दौड़ता है लेकिन सबसे तेज नहीं.
II. C, A जितना तेज नहीं दौड़ता और B, D और E से तेज दौड़ता है.

S5. Ans.(d)
Sol. If the data in both the Statement I and II are not sufficient to answer the question.


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण दो निष्कर्षों I और II द्वारा दिया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है| 
उत्तर दीजिये—

(1) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है. 
(2) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है. 
(3) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.  
(4) यदि न तो निष्कर्ष I न तो निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(5) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.

Q6. कथन: सभी बल्ब, ट्यूब हैं. कुछ ट्यूब, चाकू हैं. सभी चाकू, फ्रेम हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ फ्रेम, ट्यूब हैं.
II. कुछ चाकू के बल्ब होने की सम्भावना है.



Q7. कथन: कुछ टेंट, घर हैं.सभी घर, बिल्डिंग हैं.कुछ बिल्डिंग, हट हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ हट निश्चित ही घर नहीं हैं.
II. कुछ बिल्डिंग, टेंट हैं.



Q8. कथन: सभी बकरी, शेर हैं.कोई शेर, टाइगर नहीं है.कुछ टाइगर, घोड़े हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ घोड़े, बकरी हैं.
II.कोई घोड़ा, बकरी नहीं है.
Solution8.



Q9. कथन: कुछ मोती, कुर्सी हैं.सभी कुर्सी, डेस्क हैं.सभी डेस्क, मेज हैं.
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ मेज, मोती हैं.
II. कुछ डेस्क, मोती हैं.



Q10.कथन: सभी आम, सेब हैं.सभी सेब, केले हैं. कुछ केले, अंगूर हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ अंगूर के आम होने की सम्भावना है.
II. कम से कम कुछ केले, आम हैं.



Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति है जो आठ भिन्न देशों से सम्बंधित हैं जैसे: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका,लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है.उनमें सभी एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्रोंमुख होकर बैठे हैं.

A उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो श्री लंका से सम्बंधित है. केवल दो व्यक्ति E और G के बीच बैठे हैं. न तो E और न ही G, A के निकटतम पड़ोसी है.न तो Eऔर न ही  G श्रीलंका से हैं. वह व्यक्ति जो दक्षिण अफ्रीका से है D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. D,A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. D श्रीलंका से सम्बंधित नहीं है और A दक्षिण अफ्रीका से सम्बंधित नहीं है. वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित है F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित है वह श्री लंका से सम्बंधित व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है.केवल एक व्यक्ति D और व्यक्ति जो भारत से सम्बंधित है के बीच बैठा है. व्यक्ति जो पाकिस्तान से सम्बंधित है और व्यक्ति जो न्यूज़ीलैण्ड से सम्बंधित है निकटतम पड़ोसी हैं. D न्यूज़ीलैण्ड से सम्बंधित नहीं है.केवल एक व्यक्ति B और वह व्यक्ति जो इंग्लैंड से सम्बंधित है के बीच बैठा है.व्यक्ति जो इंग्लैंड से सम्बंधित है H का निकटतम पड़ोसी है. G और B निकटतम पड़ोसी नहीं हैं.

Q11.E और व्यक्ति जो इंग्लैंड से सम्बंधित है के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं, यदि E घड़ी की दिशा में गिना जाता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e)पांच

Q12.ऑस्ट्रेलिया से कौन है? 
(a) A
(b) F
(c) G
(d)E
(e)B

Q13.कौन पाकिस्तान से सम्बंधित व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) D
(b) H
(c) G
(d)B
(e)C

Q14.दी गयी बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सत्य है?
(a) C, दक्षिण अफ्रीका से है.
(b) G,F का निकटतम पड़ोसी है.
(c) A,H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) व्यक्ति व्यक्ति G और B के बीच बैठे हैं.
(e)A,D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Q15.C के सन्दर्भ में व्यक्ति जो वेस्टइंडीज़ से सम्बंधित है की स्थिति क्या है? 
(a) ठीक बाएं
(b) बाएं से दूसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) दाएं से दूसरा
(e)बाएं से तीसरा

Solutions (11-15):
S11. Ans.(c)
Sol.

S12. Ans.(a)
Sol.

S13. Ans.(e)
Sol.

S14. Ans.(c)
Sol.

S15. Ans.(d)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 23 September 2024| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..