Hindi Quiz

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पाँच शब्द सुझाए गए हैं. इसमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है. सही शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए. दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है.

Q1. श्रेष्ठ साहित्य ........ के संपूर्ण बोध को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, मूर्त-अमूर्त, संकेतों-प्रतीकों के माध्यम से रेखांकित करता है. 
(a) लेखक 
(b) देश 
(c) समाज 
(d) युग 
(e) पृथ्वी 

Q2. हमें दुनिया के विकसित देशों से भी सबक सीखना चाहिए. विकसित देशां में .......... लगभग लुप्तप्राय हो गया है. लोगों ने अपने कार्य स्वयं करना सीख लिया है और अकसर तो वे अपने आवश्यक कार्य पूरे करने के लिए सरकार पर भी निर्भर नहीं रहते. 
(a) सेवक वर्ग 
(b) कर्मचारी वर्ग 
(c) अधिकारी-वर्ग 
(d) राजनेता वर्ग 
(e) अपराधी वर्ग 

Q3. उपन्यासों और कहानियों के नाट्य रूपान्तरों ने आधुनिक हिन्दी रंगमंच को विकसित एवं ....... करने में आरंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
(a) संवृत 
(b) समृद्ध
(c) संयोजित  
(d) सुसंस्कृत
(e) सृजन 

Q4. भ्रष्टाचार का मुख्य कारण है संपत्ति का असमान वितरण और आर्थिक विषमता की खाई. जहाँ एक व्यक्ति लाखों रूपया मासिक कमाता है, वहीं वह अपना घरेलू ....... करने वाले लोगों को न के बराबर वेतन देता है. 
(a) सजावट  
(b) लिखावट  
(c) कामकाज 
(d) पूजा 
(e) निर्माण 

Q5. ‘बेगम का तकिया’ में रंजीत कपूर यह ....... देने की कोशिश करते हैं कि वास्तविक जीवन में जहाँ धनलिप्सा व्यक्ति को महत्त्व दिलाती है वहीं उसे धीरे-धीरे स्वार्थी और हृदयहीन भी बना देती है. 
(a) चेतावनी 
(b) उपदेश 
(c) निर्देश 
(d) संदेश 
(e) व्याख्यान 

निर्देश (6-15) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागां में बाँटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है. अगर वाक्य ‘त्रुटिरहित’ है तो उत्तर (e) दीजिए. 

Q6. एडम स्मिथ एक स्कॉटिश समाज शास्त्री थे (a)/ उन्होंने किसी भी राष्ट्र की (b)/ समृद्धि के लिए व्यासाय की (c)/ स्वतन्त्रता पर बल प्रदान किया (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q7. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार (1)/ सामाजिक संगठन की एक ऐसी अभिव्यक्ति (2)/  है जो सम्पूर्ण जीवन के व्यवहार प्रतिमानों में (3)/ उत्पन्न होने वाली विसंगति को व्यक्त करती है। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q8. विदेशों में आर्थिक मंदी से परेशान (1)/ प्रवासी भारतीय अब वापसी की राहें (2)/ खोज रहे हैं, क्यांकि भारत में उनके अपने (3)/ विकास की सम्भावना नजर आने लगी है। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q9. भारतीय बैंकिंग में 1960 के दशक में (1)/ प्रतियोगिता के पदापर्ण(2)/के साथ ही ग्राहक के संतुष्टि स्तर में (3)/ व्यापक संतोष का आरम्भ हुआ (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q10. संव्यवहार बैंकिंग ने जहाँ एक ओर बैंकिंग इकाइयों की (1)/ संव्यवहार लागत घटाने एवं उनकी आमदनी बढ़ाने में योगदान दिया, (2)/ वहीं दूसरी और ग्राहक को उचित मूल्य पर श्रेष्ठतम मानकीकृत एवं शीघ्रतम (3)/ सेवाओं को उपलब्ध कराने में अपनी उपयोगिता साबित की। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q11. हिन्दी भाषा से तैयारी करके भी (1)/ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। (2)/ स्वयं को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से हिन न समझें (3)/माध्यम वही होना चाहिए जिसमे आप अपने भावों का बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सके (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q12. बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों से (1)/ सरकार अथवा जिला प्रशासन उनके निवास स्थान के 2/ विकास खंड अथवा सन्दर्भित नगरीय क्षेत्र की सीमओं में (3)/ रोजगारपरक कौशल की वृद्धि के लिए समय-समय पर काम भी ले सकेगी। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q13. बासेल-III दिशा-निर्देशां के संचालन के लिए (1)/ भारत में कार्यरत बैंकों को भारी मात्रा में (2)/ पूँजी की आवश्यकता अगले छः वर्षों में होगी। (3)/ यह राशि न्यूनतम तीस अरब डॉलर तक अनुमानित है। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q14. यूरो जोन के वित्तीय संकट के चलते (1)/ भारतीय रूपया सहित (2)/ विश्व के अनेक देशों के मूल्य में भारी गिरावट (3)/ विगत तीन महीनों में दर्ज की गई है। (4)/ त्रुटिरहित (5)

Q15. देश में काले धन की (1)/ स्थिति पर एक श्वेत पत्र (2)/ वित्त मंत्रालय द्वारा (3)/ हाल में शुरू किया गया (4)/ त्रुटिरहित (5)

Solution 

S1. Ans.  (d) युग 
S2. Ans. (a) सेवक वर्ग 
S3. Ans. (b) समृद्ध
S4. Ans. (c) कामकाज 
S5. Ans. (d) संदेश 
S6. Ans. (a) वाक्य के प्रथम खण्ड में प्रयुक्त ‘समाजशास्त्री’ के स्थान पर ‘अर्थशास्त्री’ का प्रयोग होगा.
S7. Ans. (b) वाक्य के दूसरे खण्ड में प्रयुक्त ‘संगठन’ के स्थान पर ‘संघटन’ का प्रयोग होगा.
S8. Ans. (e) त्रुटिरहित 
S9. Ans. (d) वाक्य के चौथे खण्ड में प्रयुक्त ‘संतोष’ के स्थान पर ‘सुधार’ पर प्रयोग होगा। 
S10. Ans. (e) त्रुटिरहित 
S11. Ans. (c) वाक्य के तीसरे खण्ड में प्रयुक्त ‘हिन’ की वर्तनी गलत है। ‘हिन’ की शुद्ध वर्तनी ‘हीन’ है। 
S12. Ans. (c) वाक्य के तीसरे खण्ड में प्रयुक्त ‘सन्दर्भित’ के स्थान पर ‘सम्बन्धित’ का प्रयोग होगा। 
S13. Ans. (a) वाक्य के प्रथम खण्ड में प्रयुक्त ‘संचालन’ के स्थान पर ‘अनुपालन’ का प्रयोग होगा।
S14. Ans. (c) वाक्य के तीसरे खण्ड में प्रयुक्त ‘के मूल्य’ के स्थान पर’ की मुद्राओं’ का प्रयोग होगा। 
S15. Ans. (d) वाक्य के चौथे खण्ड में प्रयुक्त ‘शुरू’ के स्थान पर ‘जारी’ का प्रयोग होगा। 
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 20 MARCH 2025 at 9:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..