Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आदित्य, श्याम, राधिका, अनामिका, काव्य, आकाश, अनुराधा और अनन्या एक आठ तल की ईमारत पर अलग-अलग तल पर रहते है, परन्तु आवश्यक नही इसी क्रम में रहते हो. भू-तल पहला तल है तथा इसे से उपर का तल दूसरा तल है और इसी प्रकार सबसे उपर का तल आठवां तल है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग फूल पसंद है अर्थात, गुलाब, कमल, चमेली, गेंदा, आइरिस, डेजी, लिली और हिबिस्कुस परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में पसंद हो.
वह व्यक्ति जिसे कमल का फूल पसंद है वह सम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु वह आठवीं मंजिल पर नहीं रहता है. केवल दो व्यक्ति आकाश तथा कमल का फूल पसंद होने वाले व्यक्ति के बीच में रहते है. केवल एक व्यक्ति आकाश तथा जिसे आईरिस पसंद है व्यक्ति के बीच में रहता है. न ही काव्या तथा न ही राधिका पहले तल पर रहते है. केवल एक ही व्यक्ति राधिका तथा चमेली का फूल पसंद है के बीच में रहता है. आदित्य, आकाश के ठीक उपर रहता है, जोकि विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल दो व्यक्ति काव्या और आदित्य के बीच में रहते है. वह व्यक्ति जिसे आईरिस पसंद है प्रथम तल पर नहीं रहता. श्याम एक सम संख्या वाले तल पर रहता है तथा राधिका के ठीक उपर रहता है. वह व्यक्ति जिसे गेंदा पसंद है एक सम संख्या वाले तल पर रहता है तथा हिबिस्कुस पसंद होने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. अनन्या, हिबिस्कुस पसंद होने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहती है. राधिका को आईरिस या हिबिस्कुस पसंद नहीं है. केवल दो व्यक्ति, डेज़ी पसंद होने वाले व्यक्ति तथा गुलाब पसंद होने वाले व्यक्ति के बीच में रहते है. वह व्यक्ति जिसे डेज़ी पसंद है वह विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता. अनामिका को लिली पसंद नहीं है. श्याम चौथे तल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से आकाश किस तल पर रहता है?
(a) 5th
(b) 7th
(c) 1st
(d) 3rd
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से श्याम किस फूल को पसंद करता है?
(a) कमल
(b) गेंदा
(c) हिबिस्कुस
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. वह व्यक्ति जो छठी मंजिल पर रहता है उसे कौन सा फूल पसंद है?
(a) लिली
(b) गुलाब
(c) आईरिस
(d) डेज़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पांचवी मंजिल पर रहता है?
(a) अनन्या
(b) काव्या
(c) राधिका
(d) श्याम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) 6th – आदित्य – गेंदा
(b) 4th – अनन्या – कमल
(c) 1st – अनामिका – चमेली
(d) 3rd – राधिका – डेज़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) आकाश को हिबिस्कुस पसंद है तथा वह तीसरी मंजिल पर रहता है.
(b) अनुराधा दूसरी मंजिल पर रहती है तथा उसे लिली पसंद है.
(c) काव्य को चमेली पसंद है वह सातवीं मंजिल पर रहती है
(d) केवल (a) तथा (b) सत्य है
(e) None of the above
1. Ans.(b)
2. Ans.(a)
3. Ans.(d)
4. Ans.(b)
5. Ans.(c)
6. Ans.(b)
निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त के आसपास केंद्र की ओर मुंह करके बैठें हैं| B H के दाएं से दूसरा और A के बाएं से तीसरा है| D या तो B या H का तत्काल पड़ोसी नहीं है और F के दाएं से दूसरा है| C, G के दाएं से चौथा है|
1. यदि E और F अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो कौन B के दाएं से दूसरा होगा?
(1) F
(2) C
(3) D
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा वह दूसरा व्यक्ति है जो पहले व्यक्ति के तत्काल बाएं है?
(1) BC
(2) HE’
(3) FA
(4) GD
(5) इनमें से कोई नहीं
3. कौन H के दाएं से चौथा है?
(1) B
(2) A
(3) F
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
4. कौन B का तत्काल दाएं है?
(1) C
(2) E
(3) H
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
5. कौन E के दाएं से तीसरा है?
(1) C
(2) F
(3) D
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. 5
2. 5
3. 3
4. 4
5. 2
निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
(i) A, B, C, D, E और F एक क्लब के सदस्य हैं| उनमें से प्रत्येक भिन्न खेल जैसे कैरम, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलता है|
(ii) D चेस खेलता है और B से विवाह करता है|
(iii) समूह में दो जोड़ों में से एक कार्ड और टेबल खेलता है|
(iv) कोई भी महिला या तो बैडमिंटन या वॉलीबॉल या चेस नहीं खेलती|
(v) C वॉलीबॉल और F बैडमिंटन खेलता है|
(vi) A, F का भाई है|
1. कौन टेबल टेनिस खेलता है?
(1) C
(2) D
(3) A
(4) B
(5) इनमें से कोई नहीं
2. F, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(1) भाई
(2) अंकल
(3) पिता
(4) ब्रदर-इन-लॉ
(5) इनमें से कोई नहीं
3. B कौन सा खेल खेलता है?
(1) टेबल टेनिस
(2) चेस
(3) केरम
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन सा जोड़ा एक जोड़ा है?
(1) AE
(2) BE
(3) BF
(4) DE
(5) इनमें से कोई नहीं
5. समूह में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
1. 5
2. 4
3. 3
4. 1
5.3