Computer Quiz :



1. Microsoft .NET है __________
(a) ओपन सोर्स (Open Source)
(b) क्लोज्ड सोर्स (Closed Source)
(c) ब्रोवेर्स (Browser)
(d) उपरोक्त सभी
2. शेल विशेष सुविधा है__________की
(a) UNIX
(b) DOS
(c) सिस्टम सॉफ्टवेर (System software)
(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर (Application software)

3. प्रोग्राम क्या है :
(a) निर्देशों का समुच्चय (A set of instruction)
(b) अल्गोरिथम का समुच्चय (A set of algorithm)
(c) सूडो कोड का समुच्चय (A set of pseudo code)
(d) उपरोक्त सभी

4. निम्न में से कौन सी भाषा (language) बिजनिस और साइंटिफिक एप्लीकेशन दोनों में ही प्रयोग की जा सकती है?   
(A) कोई भी नहीं
(B) PASCAL
(C) BASIC
(D) B और C दोनों

5. UNIX निम्नलिखित में से किस भाषा के साथ घनिष्टता से जुड़ा होता है?   
(A) Java
(B) C
(c ) PASCAL
(D) उपरोक्त सभी

6. _______ कम्पाइल्ड और इन्टरप्रेट भाषा (language) का एक उदहारण है l
(A) C
(B) BASIC
(C) C++
(D) Java

7. BASIC का अर्थ है—
(A) Base All Some Translation Code
(B) Business At Some Translation Code
(C) Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code
(D) उपरोक्त सभी

8. मशीन लेवल लैंग्वेज है :
(A) जो कंप्यूटर के द्वारा बिना ट्रांसलेशन के समझी जाती है
(B) जिन्हें कम्पाइल की जरुरत होती
(C) जिन्हें इन्टरप्रेट की जरुरत होती  
(D) जिन्हें बाइनरी लैंग्वेज की जरुता होती है

9. C# भाषा (language) का विकास किसने किया?
(A) डेनिस रिची
(B) ब्रायन केर्निघन (Brian Kernighan)
(C) ऐन्डर्स  हेज्ल्स्बेर्ग (Anders Hejlsberg)
(D) जॉन मैकार्थी (John McCarthy)

10. सोर्स फाइल में होता है :
(A) मशीन अंडर स्टैंडेबल कोड (Machine Understandable code)
(C) टेस्ट डाटा (Text Data)
(B) प्रोग्राम कोड (Program code)
(D) ओजेक्ट कोड (Object code)

उत्तर
1. b
2. a
3. a
4. d
5. b
6. d
7. c
8. a
9. c
10. b
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 May| Timing: 09:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..