Current Affairs : 07-12-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • भारत में, महापरिनिर्वाण दिवस - 6 दिसंबर
  • वर्ष 2021 के ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस’ (7 दिसंबर) के लिए विषय - "एडवांसिंग इनोवेशन फॉर ग्लोबल एविएशन डेवलपमेंट"

रक्षा

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार सर्वेक्षण जलपोत (बड़े) में पहला, जिसका 05 दिसंबर 2021 को कोलकाता में उद्घाटन हुआ - 'संधायक'

पर्यावरण

  • तितली की एक नई प्रजाति जो सिक्किम में खोजी गई - चॉकलेट-बॉर्डर फ्लिटर (वैज्ञानिक नाम: ज़ोग्राफेटस द्ज़ोंगेंसिस)

अंतरराष्ट्रीय

  • ‘लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स 2021’ के अनुसार, भारत एशिया में _________ सबसे शक्तिशाली देश है तथा एशिया में मध्यम शक्ति के रूप में पहले स्थान पर है – चौथा
  • गाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में पद के दूसरा कार्यकाल जीतने वाले वर्तमान राष्ट्रपति - अदामा बैरो

राष्ट्रीय

  • _______ (आर्थ्रोस्कोपी सर्जनों के लिए आधिकारिक राष्ट्रीय संगठन) ने इंडियन लिगामेंट रजिस्ट्री (ILR) का शुभारंभ किया - इंडियन आर्थ्रोस्कोपी सोसाइटी (IAS)
  • 06 दिसंबर 2021 को, भारत सरकार के आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने 2021-26 की अवधि के लिए “स्वच्छ भारत अभियान-शहरी 2.0” के समग्र दायरे के अंतर्गत भारत में कचरा प्रबंधन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ________ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) भारत
  • _____ और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद का लखनऊ-स्थित केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधे संस्थान (CSIR-CIMAP) ने औषधीय पौधों की गुणवत्ता रोपण सामग्री (QPM) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त सहयोगात्मक प्रयासों के विस्तार के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - राष्ट्रीय औषधीय पौधे मंडल (NMPB)

व्यक्ति विशेष

  • 18 दिसंबर 2021 से फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के अध्यक्ष - संजीव मेहता (हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक)
  • _____, भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक, का 5 दिसंबर 2021 को चेन्नई में निधन हो गया - शारदा मेनन
  • भारत में, पहला बौना व्यक्ति जिसे वाहन चालक का अनुज्ञापत्र प्रदान किया गया - गट्टीपल्ली शिवपाल (हैदराबाद)
  • मिस ट्रांस ग्लोबल 2021 - श्रुति सीतारा (केरल)
  • शिक्षा विकास के लिए ‘2021 यिदान पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता - रुक्मिणी बैनर्जी (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की CEO)

क्रीड़ा

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला खिलाड़ी जिसने तीन प्रारूपों (कसौटी, एकदिवसीय और टी-20) में से प्रत्येक में 50 या अधिक विजय प्राप्त किए - विराट कोहली

राज्य विशेष

  • महाराष्ट्र सरकार ने ____ शहर में लड़कियों के लिए राज्य का पहला सर्विसेस प्रेपरेटरी इंस्टिट्यूट (SPI) स्थापित करने का निर्णय लिया है - नासिक

सामान्य ज्ञान

  • कान्हा बाघ अभ्यारण्य - मध्य प्रदेश
  • मानस बाघ अभ्यारण्य - असम
  • मेलघाट बाघ अभ्यारण्य - महाराष्ट्र
  • पलामू बाघ अभ्यारण्य - झारखंड
  • रणथंभौर बाघ अभ्यारण्य - राजस्थान
  • सिमलिपाल बाघ अभ्यारण्य - उड़ीसा
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..