Current Affairs : 16-08-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 के ‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ या ‘विश्व ओजोन दिवस’ (16 सितंबर) के लिए विषय - 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – कीपिंग अस, अवर फूड, एण्ड वैक्सीन्स कूल!'

रक्षा

  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के बीच एक बहुपक्षीय अभ्यास, “पीसफूल मिशन’ के छठे संस्करण का आयोजन ____ में 13 से 25 सितंबर 2021 तक किया जा रहा है - रूस का ऑरेनबर्ग क्षेत्र
  • 15 सितंबर 2021 को पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद, ____ देश परमाणु हथियारों के बिना इस तरह की प्रणाली विकसित करने वाला पहला देश बन गया, और जो इस तरह की स्वदेशी विकसित प्रौद्योगिकी के साथ अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत के दल में समाविष्ट हो गया - दक्षिण कोरिया

अंतरराष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2021 को _____ में “क्वाड्रीलैटरल फ्रेमवर्क के नेताओं का शिखर सम्मेलन” में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन के साथ भाग लेंगे - वाशिंगटन डीसी, अमेरिका
  • आयुर्वेद और अन्य भारतीय पारंपरिक औषधि प्रणालियों को प्रोत्साहित करने और उनके मानकीकरण का विकास करने संबंधी विशिष्ट उद्देश्य के साथ, भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग (PCIM&H) ने _____ के साथ 13 सितंबर 2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - अमेरिकन हर्बल फॉर्माकोपिया (AHP)
  • 14 सितंबर 2021 को BRICS युवा वैज्ञानिक फोरम (BRICS YSF) के छठे संस्करण का आयोजन ____ के सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज, बेंगलुरु
  • SCO (शंघाई सहयोग संगठन) राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक 17 सितंबर 2021 को ____ में आयोजित की जाएगी - दुशांबे, ताजिकिस्तान
  • ______, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 23 सितंबर 2021 को निर्धारित ‘खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन’ की पूर्व संध्या पर "ए मल्टी-बिलियन-डॉलर अपोर्चूनिटी" इस शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की - खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
  • “अफ्रीका फूड प्राइज़ 2021” के भारतीय विजेता – इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT), हैदराबाद
  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों' के नामांकन में प्रवेश करने वाले तीन भारतीय गांव - लधपुरा खास (मध्य प्रदेश), कोंगथोंग (मेघालय), और पोचमपल्ली (तेलंगाना)

राष्ट्रीय

  • 15 सितंबर 2021 को, केन्द्रीय सरकार ने 26,058 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग और ____ के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी - ड्रोन उद्योग
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मण्डल (CBIC) द्वारा ____ को एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा के तौर पर घोषित किया गया - कुशीनगर विमानपत्तन, उत्तर प्रदेश
  • वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार' के विजेता - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट
  • 15 सितंबर 2021 को, ________ ने, RMI और RMI इंडिया के समर्थन से, उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ काम करके शून्य-प्रदूषण उत्सर्जित करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए "शून्य" पहल का आरंभ किया - नीति आयोग
  • ______ ने 'भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार' (‘Reforms in Urban Planning Capacity in India’) संबंधित एक रिपोर्ट प्रकाशित की - नीति आयोग
  • नई प्रौद्योगिकियों के साथ कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर 2021 को 'डिजिटल कृषि अभियान' के अंतर्गत प्रयोगात्मक परियोजनाओं के लिए ____ के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए - सिस्को, निंजाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (NeML)
  • केन्द्रीय सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन व रोबोट आदि के उपयोग के लिए _____ की अवधि को ध्यान में रखते हुए “डिजिटल कृषि अभियान” (Digital Agriculture Mission) की शुरुआत की है - वर्ष 2021- वर्ष 2025
  • ____ में 19 नवंबर और 20 नवंबर 2021 को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा पहली बार “वैश्विक बौद्ध सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा - नवा नालंदा महाविहार परिसर, नालंदा, बिहार

व्यक्ति विशेष

  • 'चाइना रूम' इस पुस्तक के लेखक - संजीव सहोता (भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार)

क्रीडा

  • अगस्त 2021 के लिए “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ” - इंग्लैंड के जो रूट (पुरुष) और आयरलैंड की इमियर रिचर्डसन (महिला)

राज्य विशेष

  • जम्मू और कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में घर-घर जाकर डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को पहुंचाने के लिए, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 14 सितंबर 2021 को पंपोर में _____ का शुभारंभ किया - मिशन 'एक ग्राम पंचायत-एक डिजी-पे सखी'
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने ____ में सेवाग्राम आश्रम स्थापित करने का निर्णय लिया है - नवा रायपुर
  • 14 सितंबर 2021 को केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने ____ का शुभारंभ किया - केरल अग्री टुरिज़म नेटवर्क-फार्म टुरिज़म

ज्ञान-विज्ञान

  • भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार की पहचान की गई है और यह एशिया से केवल तीसरा ऐसा मामला है की, ______ से मिले जुरासिक चट्टानों (लगभग 160 और 168 दसलाख वर्ष पुराने) से पहली बार हाईबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजाति, जिसे “स्ट्रोफोडुसजैसलमेरेन्सिस” (जीनस स्ट्रोफोडस) यह नाम दिया गया है, के दांत की सूचना मिली है - राजस्थान का जैसलमेर क्षेत्र

सामान्य ज्ञान

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) - स्थापना: वर्ष 1999; मुख्यालय: मुंबई
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) - स्थापना: 15 जून 1909; मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) - स्थापना: 28 जनवरी 2009; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय बैंक संघ (IBA) की स्थापना - 26 सितंबर 1946
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) - स्थापना: वर्ष 1954; मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक
  • रक्षा आसूचना विभाग (DIA) की स्थापना - 1 मार्च 2002
  • भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण संस्था (BSI) - स्थापना: 13 फरवरी 1890; मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संस्था (ZSI) - स्थापना: 1 जुलाई 1916; मुख्यालय: कोलकाता
  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की स्थापना - दिसंबर 2005
  • राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) - स्थापना: 1 अक्टूबर 2003; स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु
  • भारतीय वन सर्वेक्षण संस्था (FSI) - स्थापना: 1 जून 1981; मुख्यालय: देहरादून, उत्तराखंड
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..