Current Affairs : 28-07-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 का ‘विश्व यकृत् शोथ (हेपेटाइटिस) दिवस' (28 जुलाई) का विषय - 'हेपेटाइटिस कान्ट वेट'

रक्षा

  • “इंद्र-21” नामक भारत और रूस के बीच 12वां संयुक्त सैन्याभ्यास 01 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक ____ में आयोजित होगा – वोल्गोग्राद, रूस
  • भारतीय नौसेना का INS तलवार जहाज ‘एक्सर्साइज़ कटलैस एक्सप्रेस 2021’ में भाग ले रहा है, जिसका संचालन 26 जुलाई 2021 से 06 अगस्त 2021 तक ___ पर किया जा रहा है - अफ्रीका का पूर्वी तट

अंतरराष्ट्रीय

  • समोआ देश की पहली महिला प्रधान मंत्री, जिन्होंने 27 जुलाई 2021 को कार्यभार संभाला - फ़िआमे नाओमी माताफ़ा
  • “विश्व आर्थिक मंच की ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल ऑन स्पेस” द्वारा पहली बार कल्पना की गई विश्व की प्रथम पहल ________ तैयार की गई है, जो अंतरिक्ष मलबे को कम करने और अंतरिक्ष अभियानों को सुरक्षित और स्थायी रूप से प्रबंधित करने को सुनिश्चित करेगी – स्पेस सस्टैनैबिलिटी रेटिंग (SSR)

राष्ट्रीय

  • संसद में “राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2021” के पारित होने के साथ, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अधीन _____ तथा तंजाबुर (तमिलनाडु) स्थित भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (IIFPT) राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बन गए - राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) कुंडली (हरियाणा)
  • भारत का 40वां यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल - हड़प्पा कालीन स्थल धोलावीरा (कच्छ का रण, गुजरात)
  • केन्द्रीय सरकार ने _____ के सहयोग से “एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र” स्थापित करने का निर्णय लिया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
  • केन्द्रीय सरकार ने देश में आदिवासियों के विभिन्न प्रकार के लोक नृत्यों, कला और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार के लिए ____ क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए हैं - सात

व्यक्ति विशेष

  • अमेरिका की USAID संस्थान की मिशन डायरेक्टर बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी - वीना रेड्डी
  • विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत ‘K2’ (8,611 मीटर) पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति - शेहरोज़ काशिफ़ (19 वर्षीय पाकिस्तान का नागरिक)

क्रीडा

  • _____ ने सर्फिंग खेल के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता - इटालो फरेरा (ब्राजील)

राज्य विशेष

  • 'ड्रिंक-फ्रॉम-टैप' परियोजना को लागू करने वाला देश का पहला शहर - पुरी, ओडिशा
  • ______ सरकार ने जनजातीय लोगों के स्वास्थ्य और आजीविका में सुधार लाने के दोहरे उद्देश्यों के साथ "देवारण्य योजना" नामक आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना तैयार की है - मध्य प्रदेश

ज्ञान-विज्ञान

  • देश में मानसून पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का पूर्वानुमान लगाने के लिये एक अत्याधुनिक पृथ्वी प्रणाली मॉडल (ESM) नामक स्वदेशी जलवायु मॉडल ______ द्वारा विकसित किया गया है - जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र (CCCR), भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM, पुणे)

सामान्य ज्ञान

  • दिसंबर 2005 में, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) का गठन ____ के अंतर्गत किया गया - वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972
  • भारत सरकार ने “प्रोजेक्ट टाइगर” को _____ में आरंभ करके बाघ / व्याघ्र (राष्ट्रीय पशु) के संरक्षण के लिए एक अग्रणी पहल शुरू की - वर्ष 1973
  • बांदीपुर बाघ अभ्यारण - कर्नाटक
  • कॉर्बेट बाघ अभ्यारण - उत्तराखंड
  • अमनगढ़ बफर बाघ अभ्यारण - उत्तर प्रदेश
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..