Current Affairs : 20-06-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 के विश्व शरणार्थी दिवस (20 जून) के लिए विषय - "टुगेदर वुई हील, लर्न एण्ड शाइन"

अंतरराष्ट्रीय

  • जर्मनी स्थित 'वाय' संस्था द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, विश्व के 100 शहरों में ______ को रहने के लिए "सबसे तनावपूर्ण" शहर के रूप में पाया है, जो सूची में अंतिम स्थान पर है - मुंबई (दिल्ली: 97)
  • विश्व का सबसे कम तनावपूर्ण शहर - रेकजविक, आइसलैंड (इसके बाद स्विट्जरलैंड का बर्न, फिनलैंड का हेलसिंकी)
  • 18 जून 2021 को, भारत और ____ ने पर्यावरण के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - भूटान
  • ईरान देश के अगले राष्ट्रपति - इब्राहिम रायसी
  • भारतीय आईटी सेवा कंपनी ____ "स्वस्थ, लचीला और काम का न्यायसंगत भविष्य" रचने के लिए ‘नए कार्य मानकों के लिए विश्व आर्थिक मंच भागीदारी’ पहल का भागीदार बनी - विप्रो लिमिटेड
  • इंडिया बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग प्रमोशन स्कीम (IBPS) के अंतर्गत, _______ सबसे अधिक रोजगार सृजन करने वाला राज्य है और उसके बाद तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार का स्थान है - आंध्र प्रदेश
  • _____ ने इस दशक में वैश्विक ताप को सीमित करने और निम्न कार्बन विकास की ओर संक्रमण को प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक ‘इंटरनेशनल कार्बन प्राइस फ्लोर’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

राष्ट्रीय

  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा _____ को वर्ष 2020 के लिए ‘डिजिटल शासन में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है - सर्वोच्च न्यायालय की ई-समिति
  • 18 जून को, _____ और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स ऑफ मेडिकल डिवाइसेस (AiMeD) ने चिकित्सा उपकरणों के लिए ‘ICMED 13485 प्लस’ योजना प्रस्तुत की है, जो चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता का सत्यापन करेगी - भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय-अमेरिकी रसायनज्ञ ____ ने दंत चिकित्सा में नैनो तकनीक के अनुप्रयोग के लिए "गैर-यूरोपीय पेटेंट कार्यालय देशों" की श्रेणी में ‘यूरोपीयन इन्वेन्टर अवॉर्ड 2021’ जीता - सुमिता मित्रा
  • भारतीय कलाकार जिन्होंने वेल्स में आर्टेस मुंडी द्वारा दिए गए 'आर्ट्स मुंडी 9 पुरस्कार' जीता - प्रभाकर पाचपुते

क्रीडा

  • कसौटी क्रिकेट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेट खिलाड़ी - शैफाली वर्मा (17 वर्षीय)
  • स्वतंत्र भारत के पहले प्रसिद्ध खिलाड़ी, जिन्होंने 1960 रोम ओलंपिक में दौड़ में कांस्य पदक जीता था, का 19 जून 2021 को निधन हो गया - मिल्खा सिंह

राज्य विशेष

  • _____ ने एक अनूठी पहल में अंतर्गत पुराने पेड़ों का आकलन करने और उन्हें गिरने से बचाने के लिए 'ट्री सर्जन' नियुक्त किया - बृहन्मुंबई नगर निगम, महाराष्ट्र
  • गोवा का क्रांति दिवस - 18 जून 2021
  • _____ की सरकार ने लोगों को कोविड-19 महामारी में उचित व्यवहार के बारे में जागरूक करने के लिए युवाओं को शामिल करते हुए 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' का आरंभ किया और 'कोवि-संदेश' नामक एक मोबाइल ऐप तैयार किया - मध्य प्रदेश

ज्ञान-विज्ञान

  • ____ के शोधकर्ताओं ने लिथियम-आयन बैटरियों के लिए लिथियम मेटल ऑक्साइड इलेक्ट्रोड्स पर कार्बन की परत चढ़ाने के लिए एक कम खर्चीला तरीका विकसित किया है, जिससे लिथियम-आयन बैटरी के जीवन को दोगुना किया जा सकता है - इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरियल्स (ARCI)

सामान्य ज्ञान

  • अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कुछ संकटपूर्ण रसायनों और कीटनाशकों के लिए पूर्व सूचित सहमति प्रक्रिया विषयक रॉटरडैम सम्मेलन - स्वीकृति: 10 सितंबर 1998; प्रभावी: 24 फरवरी 2004
  • सतत कार्बनिक प्रदूषक विषयक स्टॉकहोम सम्मेलन - स्वीकृति: 22 मई 2001; प्रभावी: 17 मई 2004
  • पारा विषयक मिनमाटा सम्मेलन - स्वीकृति: 10 अक्टूबर 2013; प्रभावी: 16 अगस्त 2017
  • सर्वाधिकार रॉयल्टी के दोहरे कराधान से बचने के लिए बहुपक्षीय सम्मेलन को स्वीकृति - 13 दिसंबर 1979
  • शांति अभियान में प्रसारण के उपयोग से संबंधित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - स्वीकृति: 23 सितंबर 1936; प्रभावी: 2 अप्रैल 1938
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..