Current Affairs : 10-06-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 के विश्व प्रत्यायन / प्रमाणन दिवस (9 जून) के लिए विषय - "अक्रेडटैशन: सपोर्टिंग द इम्प्लिमेन्टेशन ऑफ द सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs)"
  • विश्व कला विशिष्ट दिवस - 10 जून

पर्यावरण

  • दुनिया भर में 10 अद्वितीय शार्क हॉटस्पॉट स्थलों पर महासागरों की शेष शार्क और स्टिंगरे को बचाने के लिए अमेरिका स्थित वाइल्डलाइफ कॉन्झर्वेशन सोसायटी (WCS) द्वारा आरंभ की गई एक नई 10 वर्षों तक चलने वाली रणनीति - "10x10 शार्क स्ट्रैटिजी"

अंतरराष्ट्रीय

  • पैसिफिक आइलैंड्स कॉन्फ्रेंस ऑफ लीडर्स (PICL), जिसमें 11 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं, के नए अध्यक्ष - डेविड पैनुएलो (माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति)

राष्ट्रीय

  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके अंतर्गत ‘नई निवेश नीति (NIP)-2012’ ____ पर भी लागू होगी - रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड (RFCL)
  • रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड (RFCL) एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें______, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) और फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCIL) शामिल हैं - नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL)
  • 09 जून को, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कृषि उपज की सरकारी खरीद, मौसम 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है, जो आम बजट 2018-19 में उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत (COP) से कम से कम ____ गुना के स्तर पर MSP के निर्धारण की घोषणा के क्रम में की गई है - 1.5 गुना
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के शीर्ष-200 क्रमांकों में स्थान प्राप्त करने वाले तीन भारतीय विश्वविद्यालय - IIT मुंबई (177 वां), IIT दिल्ली (185 वां) और IISc बेंगलुरु (186 वां)
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार, _____ अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में प्रथम स्थान पर है - IISc बंगलुरू
  • वर्ष 2018 में केन्द्रीय सरकार द्वारा घोषित छत्र योजना _____ से किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी रिटर्न में बढ़ोतरी होगी - प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (पीएम-आशा)
  • “प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (पीएम-आशा) योजना में प्रायोगिक आधार पर मूल्य समर्थन योजना (PSS), मूल्य अंतर भुगतान योजना (PDPS) और _____ यह तीन उप-योजनाएं शामिल हैं - निजी खरीद व भंडारण योजना (PPSS)
  • किसानों को स्थान विशिष्ट 'मांग आधारित टेली कृषि सलाह' देने के लिए, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और _____ ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC)
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ‘एनीमिया मुक्त भारत (AMB) सूचकांक’ में पहला स्थान - मध्य प्रदेश (इसके बाद ओडिशा, हिमाचल प्रदेश)
  • केन्द्रीय सरकार ने ई-वाउचर, जिसे लोग गरीबों के टीकाकरण अभियान के लिए खरीद सकते हैं, जारी करके गरीबों के लिए कोविड-19 टीकों को निधि देने के लिए एक नई योजना '______' शुरू करने का प्रस्ताव रखा है - 'ईच वन पे वन'
  • असम सरकार ने रायमोना (बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में स्थित) और _____ (ऊपरी असम में स्थित) को राष्ट्रीय उद्यान / वन्यजीव अभयारण्य (असम का छठा और सातवां) घोषित किया है - देहिंग पटकाई

व्यक्ति विशेष

  • इंडिया मॉर्गिज गारंटी कॉर्पोरेशन (IMGC) के नए मुख्य सूचना अधिकारी - सुमित चड्ढा
  • सितंबर में शुरू होने वाले 76 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के निर्वाचित अध्यक्ष - अब्दुल्ला शाहिद (मालदीव के विदेश मंत्री)
  • भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) में नए चुनाव आयुक्त - अनूप चंद्र पाण्डेय (मुख्य चुनाव आयुक्त: सुशील चंद्र और अन्य चुनाव आयुक्त: राजीव कुमार)

क्रीडा

  • भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने _____ को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) के लिए न्यायालय द्वारा नियुक्त किया गया पहला लोकपाल / ombudsman नियुक्त किया - न्यायमूर्ति डी के जैन
  • लगभग ढाई महीने की अवधि में खेले जाने वाली भारत की पहली फ्रैंचाइज़ी-आधारित ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता ‘______’ का उद्घाटनपर संस्करण 16 जून 2021 से आरंभ होगी – स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग (ESPL)

राज्य विशेष

  • _____ में छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए BSE ई ऐग्रिकल्चरल मार्केट्स (BeAM), जो की कृषि वस्तुओं के लिए BSE का एक इलेक्ट्रॉनिक स्पॉट प्लेटफॉर्म है, ने हरिद्रा लक्ष्मी (संस्था) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए - महाराष्ट्र
  • ____ सरकार ने राज्य में 10 नई कमांडो बटालियन स्थापित करने की घोषणा की - असम

ज्ञान-विज्ञान

  • _____ के जिया अल्बर्ट, बिष्णुप्रिया साहू और प्रसाद के. भास्करन इन वैज्ञानिकों के दल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम (CCP) के अंतर्गत बवंडर का सुराग पता लगाने वाली तकनीक का इस्तेमाल कर एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवात बनने की स्थिति और उसकी पूर्व-चेतावनी दी जा सकती है - IIT खड़कपुर

सामान्य ज्ञान

  • सभी प्रवासी कामगारों और उनके परिवारजनों के अधिकारों का संरक्षण विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - अपनाया: 18 दिसंबर 1990; प्रभावी: 1 जुलाई 2003
  • विकलांग व्यक्तियों के अधिकार विषयक सम्मेलन - अपनाया: 13 दिसंबर 2006; प्रभावी: 3 मई 2008
  • बलपूर्वक गायब किए जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - अपनाया: 20 दिसंबर 2006; प्रभावी: 23 दिसंबर 2010
  • मादक औषधि और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध यातायात के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन - अपनाया: 20 दिसंबर 1988; प्रभावी: 11 नवंबर 1990
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) - स्थापना: 01 दिसंबर 1928; मुख्यालय: मुंबई
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..