Current Affairs : 06-05-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व हस्त स्वास्थ्य दिवस 2021 (5 मई) के लिए विषय - "अचिविंग हंद हायजीन ऐट द पॉइंट ऑफ केयर"

अर्थव्यवस्था

  • टीके बनाने वाले, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता, अस्पताल, अन्य स्वास्थ्य देखभाल हितधारकों को 31 मार्च 2022 तक रेपो दर पर ऋण प्राप्त करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 5 मई को ____ की राशि तरलता की घोषणा की है - 50,000 करोड़ रुपये

पर्यावरण

  • ‘रीफ स्टार्स’ का उपयोग करके दुनिया का सबसे बड़ा प्रवाल क्षेत्र पुनर्स्थापना कार्यक्रम ___ देश के स्पर्मोंडे द्वीपसमूह के 45 एकड़ प्रवाल क्षेत्र (‘होप रीफ’) में चलाया जा रहा है - इंडोनेशिया

अंतरराष्ट्रीय

  • कंप्यूटर इमरजेंसी रेडीनेस टीम (CERT) के ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सूचकांक’ (NCSI) में भारत का स्थान - 37 वां
  • राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सूचकांक (NCSI) में पहला स्थान - ग्रीस
  • _____ ने अपनी तरह की पहली माइक्रोसाइट का आरंभ किया है, जो नवीनतम वैश्विक स्थलांतरण सूचना पर कुछ सदृश्य सूचना के साथ स्थलांतरण के संदर्भ में तथ्य-आधारित आख्यानों को जोड़ता है - आंतरराष्ट्रीय स्थलांतरण संगठन (IOM)
  • भारत के ____ और ब्रिटेन के रोल्स-रॉयस कंपनी ने भारत में रोल्स-रॉयस एमटी30 मरीन इंजनों के लिए वेष्ठन, प्रस्थापना, विपणन और सेवाओं की समर्थन सुविधा स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
  • _____ के साथ मिलकर ‘गुवी गीक नेटवर्क’ (IIT मद्रास की स्टार्टअप कंपनी) ने अधिकतम उपयोगकर्ताओं के लिए 24 घंटे तक ऑनलाइन संगणक कार्यक्रम का आयोजन करने का विश्व कीर्तिमान रचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)

राष्ट्रीय

  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन ऑयल के ____ से आईओआई योजना के तहत यूसीओ (प्रयुक्त खाद्य तेल) आधारित बायोडीजल मिश्रित डीजल की पहली आपूर्ति को हरी झंडी दिखाई - टिकरीकलां टर्मिलन, दिल्ली
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वैश्विक नवाचार साझेदारी (ग्लोबल इनोवेशन पार्टनरशिप) पर भारत और ____ के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की पूर्व रूप से अनुमति प्रदान की गई – ब्रिटेन

क्रीडा

  • _____ ने 4 मई 2021 को महामारी से प्रभावित शतरंज समुदाय की मदद करने के लिए 'चेकमेट कोविड इनिशीएटीव' का आरंभ किया – अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
  • महिला टेनिस संघ (WTA) ने 2 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले _____ में आयोजित किए जाने वाली "द विनर्स ओपन" नामक एक नई महिला प्रतियोगिता की घोषणा की - क्लुज-नेपोका, रोमानिया

राज्य विशेष

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, जो शीला दीक्षित के बाद लगातार तीन कार्यकाल तक राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली देश की दूसरी महिला बन जाती हैं - ममता बनर्जी
  • तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री - एम के स्टालिन
  • आंध्र प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त की गई पहली महिला - एल स्वर्णलता

ज्ञान-विज्ञान

  • CSIR-सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी इस संस्था द्वारा विकसित की गई दवाई, जो संभवतः कोविड-19 उपचार की पहली विशिष्ट दवा हो सकती है – विनकोव-19 / VINCOV-19

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय पुलिस सेवा (IPS) ने भारतीय इंपीरियल पुलिस की इस वर्ष जगह ली – वर्ष 1948
  • आसूचना विभाग (IB) - स्थापना: वर्ष 1887; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) - स्थापना: 10 मार्च 1969; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षक (NSG) की स्थापना - 15 अक्टूबर 1984
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड विभाग (NCRB) की स्थापना - 11 मार्च 1986
  • राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) की स्थापना - 31 दिसंबर 2008
  • मादक द्रव्य नियंत्रण विभाग (NCB) की स्थापना - 17 मार्च 1986
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..