Current Affairs : 28-04-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • वर्ष 2021 के ‘कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस’ (28 अप्रैल) के लिए विषय - एंटीसीपेट, प्रीपेर एंड रीस्पान्ड टू क्राइसेस एंड इनवेस्ट नाउ इन रेजिलिएंट ओएचएस सिस्टम
  • मृत एवं क्षतिग्रस्त श्रमिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्मृति दिवस - 28 अप्रैल

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी बैंकों के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के कार्यकाल को ___ वर्षों तक सीमित कर दिया - 15 वर्ष

पर्यावरण

  • बोल्बोसेराटाइड कुल की भृंग (भौरा) कीटक की दो नई प्रजातियां, जो पुणे के बोपदेव घाट और नासिक में पाई गई - बोल्बोसेरास बोपदेवेनसे और बोल्बोसेरा त्रिम्बकेनसे

अंतरराष्ट्रीय

  • महामारी की वजह से खसरा और अन्य बीमारियों के खिलाफ जीवन रक्षक टीके को लगवाने के लिए 50 दसलाख से अधिक बच्चों तक पहुंचने के लिए _____ द्वारा एक वैश्विक टीकाकरण रणनीति का अनावरण किया गया - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
  • भारत, _____ इन देशों के व्यापार मंत्रियों ने 27 अप्रैल 2021 को आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल का औपचारिक रूप से आरंभ किया - जापान और ऑस्ट्रेलिया
  • ____ में ‘प्रोजेक्ट दंतक’ अपनी डायमंड जुबली मना रही है - भूटान
  • ____ को स्थापित ‘प्रोजेक्ट दंतक’ को भारत के सहयोग से भूटान में अग्रणी मोटर योग्य सड़कों के निर्माण का काम सौंपा गया था - 24 अप्रैल 1961

राष्ट्रीय

  • मरीन स्टीवर्डशिप काउंसिल (MSC) ने _____ में गहरे समुद्र में झींगा पालन के लिए मत्स्यपालन सुधार परियोजना को सहायता प्रदान करने हेतु 46 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है – केरल

व्यक्ति विशेष

  • 29 अप्रैल 2021 से कलकत्ता उच्च न्यायालय के नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश - न्यायमूर्ति राजेश बिंदल

क्रीडा

  • पहली भारतीय महिला नाविक, जो नौकायन खेल में ओलंपिक के लिए पात्र हुई - नेत्रा कुमानन

राज्य विशेष

  • भारतीय पर्यटन वित्त निगम ने _____ में बेघर बच्चों को कोविड संबंधी शिक्षा, भोजन, चिकित्सा सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ नामक एक पहल का आरंभ किया है - भुवनेश्वर, ओडिशा

ज्ञान-विज्ञान

  • ____ ने स्वदेशी हेलीकॉप्टर इंजन के लिए निकल-आधारित उत्कृष्ट मिश्रित धातु का उपयोग करके सिंगल क्रिस्टल उच्च दबाव वाले टरबाइन (एचपीटी) ब्लेड तैयार करने की प्रौद्योगिकी विकसित की है - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL)

सामान्य ज्ञान

  • स्वदेशी आंदोलन की शुरुवात - 7 अगस्त 1905
  • राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (NHDC) की स्थापना - फरवरी 1983
  • राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) – स्थापना: 09 जुलाई 1988; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) - स्थापना: वर्ष 1975; मुख्यालय: मुंबई
  • भारतीय रेलवे – स्थापना: 08 मई 1845; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एक प्राधिकरण है, जिसे भारत के संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा स्थापित किया गया है - अनुच्छेद 148
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..