Current Affairs : 17-04-2021

 

महत्वपूर्ण दिन

  • हाथी संरक्षण दिवस - 16 अप्रैल
  • विश्व हीमोफीलिया दिवस - 17 अप्रैल

अर्थव्यवस्था

  • भारत का निवेश ऐप, ____ ने देश की पहली ‘आधार क्रमांक’ आधारित सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) भुगतान सुविधा प्रस्तुत की – ईटीमनी / ETMONEY
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ____ की अध्यक्षता में एक नया विनियम समीक्षा प्राधिकरण (RRA 2.0) स्थापित किया - उप-गवर्नर एम. राजेश्वर राव

अंतरराष्ट्रीय

  • यूनाइटेड नेशन्स ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया द्वारा दिए गए "नेशनल इनोवेटिव एंड सस्टेनेबल सप्लाई चेन अवार्ड्स" के पहले संस्करण के भारतीय विजेता – बिला सेलुलोज (आदित्य बिरला समूह)

राष्ट्रीय

  • ____ और दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित अंतर विभागीय समूह द्वारा ‘कृषि-खाद्य प्रणाली-उन्नतशील आजीविका’ पर पहली राष्ट्रीय स्तर की वार्ता 12 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी - कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग
  • दूरसंचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ देश में IPv6 जागरूकता और उसे अपनाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (NIXI) के लिए तीन महत्वपूर्ण पहल - IPv6 विशेषज्ञ पैनल (आईपी गुरु); NIXI अकादमी; और NIXI-IP-INDEX

व्यक्ति विशेष

  • नए सचिव (आर्थिक मामले) - अजय सेठ (तरुण बजाज की जगह)
  • केन्द्रीय सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के निदेशक मंडल में RBI के कार्यकारी निदेशक _____ को नियुक्त किया है - अनिल कुमार शर्मा
  • इंडो नेपाल दलित मैत्री संघ और बाबू जगजीवनराम कला संस्कृति एवं साहित्य अकादमी (नेपाल) द्वारा घोषित, बी. आर. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता - डॉ सुनील बलिराम गायकवाड़

क्रीडा

  • कुश्ती में, _____ ने अल्माटी (कजाकिस्तान) में खेले गए ‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में महिलाओं के 59 किलोग्राम वर्ग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता - सरिता मोर
  • अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) ने मुख्य पैरालिंपिक खेल वितरण अधिकारी नामक नव निर्मित भूमिका के लिए _____ को नियुक्त किया है - कोलीन व्रेन

राज्य विशेष

  • ____ सरकार ने ‘वीरांगना ऑन व्हील’ सेवा का आरंभ किया है, जो महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करेगी और उनके दरवाजे पर शिकायत दर्ज करेगी - हिमाचल प्रदेश
  • स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने घोषणा की है कि ______ में खिलाड़ियों को स्वस्थ रखने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया गया है - कर्नाटक
  • राजस्थान सरकार के अधीन राज्य वित्त आयोग के नए प्रमुख - प्रद्युम्न सिंह

ज्ञान-विज्ञान

  • कोविड-19 विषाणु के प्रसार से निपटने के लिए विश्व का पहला बहुत कम मूल्य का और लंबे काल तक चलने वाला स्वच्छता उत्पाद “ड्यूरोकीया सीरीज (DuroKea Series)” _____ के शोधकर्ता द्वारा विकसित किया गया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (IIT) हैदराबाद
  • ISRO के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) केंद्र ने कुंभ-मेला तीर्थयात्रियों के लिए हरिद्वार के आसपास की उपग्रह द्वारा ली गई प्रतिमाएं और भू-स्थानिक सूचना को प्रदर्शित करने के लिए ‘_____’ पोर्टल तैयार किया - जियोकुंभ

सामान्य ज्ञान

  • बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) - स्थापना: 6 जून 1997; सचिवालय: ढाका, बांग्लादेश; सदस्य: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड
  • मेकाँग-गंगा सहयोग - स्थापना: 10 नवंबर 2000; सदस्य: भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम
  • पूर्वी एशिया के समुद्रों के लिए पर्यावरणीय प्रबंधन में भागीदारी (PEMSEA) - स्थापना: वर्ष 1994; मुख्यालय: क्विज़ोन शहर, फिलीपींस
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) - स्थापना: 8 दिसंबर 1985; सचिवालय: काठमांडू, नेपाल; सदस्य: 17
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..