CA ऑफ द डे, 30 जनवरी 2021

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में शहीद दिवस - 30 जनवरी
  • विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) दिवस - 30 जनवरी

रक्षा

  • नए महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) - एडमिरल नवीन चावला
  • प्रथम भारतीय तटरक्षक (ICG) अधिकारी जिन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया - कृष्णास्वामी नटराजन (ICG महानिदेशक)

अर्थव्यवस्था

  • आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्‍तविक सकल घेरलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 11 प्रतिशत और सांकेतिक GDP वृद्धि दर ____ रहेगा - 15.4 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP वृद्धि दर ___ रहने का अनुमान है - (-)7.7 प्रतिशत

पर्यावरण

  • सतत विकास के क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग को मज़बूत करने के उद्देश्य से, वर्ष 2021-2022 तक आयोजित होने वाला “_____” मुख्य रूप से इन पांच विषयों पर केन्द्रित होगा: पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता संरक्षण, सतत शहरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता का विकास - “भारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” (इंडो-फ्रेंस ईयर ऑफ एंवायरमेंट)

अंतरराष्ट्रीय

  • यह देश ‘उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों से विश्व की लड़ाई’ पहल में शामिल हुआ - भारत
  • इस देश ने स्थानीय कुत्ते की नस्ल (‘अलाबई’: मध्य एशियाई शेफर्ड कुत्ता) के सम्मान में अप्रैल के अंतिम रविवार को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया - तुर्कमेनिस्तान
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के ‘एशिया-पैसिफिक पर्सनलाइज्ड हेल्थ इंडेक्स’ में भारत की रैंक - 10 वां

राष्ट्रीय

  • ‘स्ट्रेंदनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स’ (STARS) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय सहायता (500 दसलाख डॉलर) प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ आर्थिक मामलों का विभाग (DEA) और विश्व बैंक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए; इस परियोजना में शामिल किए गए राज्य - 6 राज्य (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा)
  • अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का 94 वां संस्करण 26 मार्च 2021 से ___ में आयोजित किया जाएगा - नासिक, महाराष्ट्र

राज्य विशेष

  • यह राज्य 31 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में शामिल होगा - नागालैंड
  • उत्तर प्रदेश सरकार देश का पहला चमड़ा उद्योग पार्क ____ में स्थापित करेगा - कानपुर जिले का रमाईपुर गांव
  • बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए दिए गए प्रतिष्ठित बिस्मिल्ला खां पुरस्कार के विजेता - उस्ताद डॉ मुजतबा हुसैन (बांसुरी वादक)

सामान्य ज्ञान

  • "आपात के दौरान अनुच्‍छेद 19 (मानव अधिकारों का संरक्षण) के उपबंधों का निलंबन" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान है - अनुच्छेद 358
  • "आपात के दौरान भाग 3 (मौलिक अधिकार) द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलबंन” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 359
  • "वित्तीय आपात के बारे में उपबंध" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 360
  • "राष्‍ट्रपति और राज्‍यपालों और राजप्रमुखों का संरक्षण" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 361
  • "कुछ संधियों, करारों आदि से उत्‍पन्‍न विवादों में न्‍यायालयों के हस्‍तक्षेप का वर्जन" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 363
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..