Current Affairs : 12-12-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस - 12 दिसंबर
  • वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य विस्तार दिवस (12 दिसंबर) का विषय - "हेल्थ फॉर ऑल: प्रोटेक्ट एव्रीवन"

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने घोषणा की है कि ____ सुविधा 14 दिसंबर 2020 से चौबीसों घंटे लेनदेन के लिए उपलब्ध होगी - रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS)

पर्यावरण

  • कठोर परिस्थितियों में जीवित रहने की क्षमता, कम पोषक तत्वों की उपलब्धता इन विशेषताओं के लिए जानी जाने वाली ‘भारतीय मुरैन घास’ (Indian Muraingrasses) की एक नई प्रजाति की खोज वैज्ञानिकों ने ____ में की - पश्चिमी घाट
  • मैक्सिको के तट के निकट, समुद्री वैज्ञानिकों ने ______ की एक नई प्रजाति की खोज की, एक ऐसी प्रजाति जो अन्य व्हेल मछली से छोटी है, पांच मीटर तक लंबी है और डॉल्फ़िन जैसा मुहँ है - बीक्ड व्हेल

अंतरराष्ट्रीय

  • स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) संस्थान के अनुसार, यह देश वर्ष 1990 से वर्ष 2019 तक की अवधि में विश्व स्तर पर सबसे अधिक रक्षा संबंधी हथियार खरीदने वाला देश था - भारत (38 वां)
  • नाइट फ्रैंक संस्थान द्वारा जारी किए गए ‘ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स Q3 2020’ में भारत की रैंक - 54 वां (पहला स्थान: तुर्की)
  • इस वित्तीय संगठन ने 9 अरब डॉलर के साथ ‘एशिया पेसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX)’ पहल की शुरूआत की है, जो अपने सदस्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को कोविड-19 टीके की खरीद और वितरण करने के लिए सहायता प्रदान करेगी - आशियाई विकास बैंक (ADB)
  • इस देश ने सुपर सैनिकों को विकसित करने के लिए मंजूरी दी, जिसे "संवर्धित सैनिक" कहा जाता है, जो दर्द को सह सकता है, लंबे समय तक जाग सकता है तथा मस्तिष्क और सुनने की शक्ति को बढ़ा सकता है - फ्रांस

राष्ट्रीय

  • यह खाद्य पदार्थ वितरण कंपनी 125 शहरों में ‘पीएम स्ट्रीट वेडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि)’ योजना के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग कर रही है - स्विगी
  • देशव्यापी फिट इंडिया आंदोलन के एक भाग के रूप में 1 दिसंबर को शुरू किया गया अभियान - फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज
  • 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक _____ में पर्यटन मंत्रालय की साझेदारी में ‘ABTO (एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है - बोधगया, बिहार
  • 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक _____ और गंगा नदी घाटी प्रबंधन एवं अध्ययन केंद्र (cGanga) द्वारा ‘अर्थ गंगा- नदी संरक्षण समन्वित विकास’ पर ध्यान केंद्रित कर 5 वां ‘भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (IWIS)’ आयोजित किया जा रहा है - राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान
  • स्वदेशी रूप से _____ द्वारा विकसित किया गया उपग्रह-आधारित ‘NB-IoT’ (नैरो बैंड-इंटरनेट ऑफ थिंग्स) तंत्र BSNL के उपग्रह-भूमि संरचना के साथ जुड़ेगा और भारतीय समुद्रों सहित पूरे भारत में सेवा प्रदान करेगा - स्काइलोटेक इंडिया
  • डिजिटल प्रौद्योगिकियों के साथ MSME उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने के लिए मास्टरकार्ड और NI-MSME के ​​साथ मिलकर भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा घोषित किया गया कार्यक्रम - डिजिटल सक्षम पहल

व्यक्ति विशेष

  • वर्ष 2020 के लिए ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय NIF बुक प्राइज’ के संयुक्त विजेता - जयराम रमेश (पुस्तक: ए चेकर्ड ब्रिलियन्स) और अमित हूजा (पुस्तक: मोबिलाइज़िंग-द-मार्जिनलाइज़्ड: एथनिक पार्टीज़ विथ एथनिक मूवमेंट्स)
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा घोषित '2020 चैंपियंस ऑफ द अर्थ' सम्मान के प्राप्तकर्ता - फ़िज़ि के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा (पॉलिसी लीडरशिप श्रेणी), जर्मनी के फैबियन लिन्डर्ट्ज़ (विज्ञान), अमेरिका के मिंडी लुबे (एंटरप्रेन्योरियल विजन), इक्वाडोर के नेमोन्टे नेन्क्विमो, बुर्किना फासो के याकौबा सावाडोगो (इन्स्परैशन एण्ड एक्शन)
  • UNEP द्वारा दिए गए ‘अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता - रॉबर्ट डी. बुलर्ड, अमेरिका.

राज्य विशेष

  • ___ में राष्ट्रीय हिमालयी परिसंस्था शाश्वतीकरण अभियान (NMSHE) के तहत 13 वां जलवायु परिवर्तन (CC) कक्ष स्थापित किया जाएगा - लद्दाख
  • 10 दिसंबर को लद्दाख के उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने ____ में ‘लद्दाख साहित्यिक उत्सव 2020’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया - लेह
  • 10 दिसंबर को _____ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है - असम आंदोलन

ज्ञान-विज्ञान

  • इस देश का ‘रोजालिंड फ्रैंकलिन’ नामक पहला रोबोटिक मार्स रोवर यंत्र वर्ष 2023 में मंगल ग्रह पर उतरेगा - ग्रेटब्रिटेन

सामान्य ज्ञान

  • भारत में, RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) का परिचालन - 26 मार्च 2004
  • जब कोई कंपनी सार्वजनिक रूप से समभागों की पहली बार पेशकश करती है - इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
  • अपने अधिकार में बैंकिंग व्यवहार करना जिसमें से भोजन, समाचार पत्र, टिकट आदि भी बेचे जाते हैं - कियोस्क बैंकिंग
  • एक वित्तीय अनुपात जो एक कंपनी की अपने वित्तीय घाटे को पूरा करने की क्षमता का एक विचार प्रदान करता है - नियंत्रित अनुपात (Leverage Ratio)
  • मूल्य में बिना हानि के साथ निवेश को नकदी में जल्दी से परिवर्तित करने की क्षमता - तरलता (Liquidity)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..