Current Affairs : 10-06-2020

रक्षा

  • दूरस्थ स्थानों से संक्रामक रोगों से ग्रसित रोगियों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा विकसित की गयी हल्की आइसोलेशन प्रणाली - एयरबोर्न रेस्क्यू पॉड फॉर आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन (ARPIT)

अर्थव्यवस्था

  • विश्व बैंक के नवीनतम ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट’ के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था इतने फीसदी घटेगी - 3.2 प्रतिशत
  • इस कंपनी ने आठ गीगावाट (GW) ऊर्जा क्षमता की सौर परियोजनाएं के विनिर्माण के लिए सोलर भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) से समझौता किया है – दानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL)
  • भारत की इस PoS समाधान प्रदाता कंपनी ने अफ्रीका के ज़ाम्बिया देश में फर्स्ट अलाइअन्स बैंक लिमिटेड के साथ एक साझेदारी में प्रवेश किया है – ईपैसा

अंतरराष्ट्रीय

  • इस भारतीय कंपनी ने फ्रांस में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े परमाणु फ्यूज़न रिएक्टर में अपना 1,250 टन क्रायोस्टैट बेस स्थापित किया है - लार्सन एंड टुब्रो
  • मर्सर संस्थान के '2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे' के अनुसार, दुनिया का सबसे महंगा शहर - हांगकांग (इसके बाद तुर्कमेनिस्तान का अश्गाबात, जापान का टोक्यो)

राष्ट्रीय

  • मर्सर संस्थान के '2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे' के अनुसार, भारत का सबसे महंगा शहर - मुंबई (विश्व में 60 वां; एशिया में 19 वां) (नई दिल्ली - 101 वां, चेन्नई - 143 वां)
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा घोषित, सभी प्रकार के ईंधन के बीएस-6 वाहनों के लिए मौजूदा स्टिकर के ऊपरी भाग में एक सेंटीमीटर चौड़ाई की _____ रंग की पट्टी होना अनिवार्य किया गया है – हरा रंग
  • पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए स्टिकर के पट्टी का का रंग - हल्का नीला
  • डीजल वाहनों के लिए स्टिकर के पट्टी का का रंग - नारंगी
  • NCERT और इस संस्थान ने सभी NCERT टीवी चैनलों पर कक्षा 1 से 12 तक के लिए ई-शैक्षिक सामुग्री प्रसारित करने के लिए समझौता किया – रोटरी इंडिया

राज्य विशेष

  • इस अंतरराष्ट्रीय बैंक ने कोविड स्थिति से निपटने और विकासात्मक कार्य के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को 1,950 करोड़ रुपये का ऋण दिया - विश्व बैंक

ज्ञान-विज्ञान

  • इस संस्थान ने कार्बन डाइऑक्साइड को स्वच्छ ईंधन में बदलने के लिए ब्रीथ एप्लाइड साइंसेज इस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR)
  • नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित कीटाणुनाशक स्प्रे जो सभी प्रकार की सतहों को कीटाणुरहित करने के लिये पुणे के डिफेन्स इन्स्टिट्यूट ऑफ अॅडव्हान्स्ड टेक्नॉलॉजी इस संस्थान द्वारा विकसित किया गया - "अनन्या"

सामान्य ज्ञान

  • हाउज़िंग डेवलपमेंट फाइनैन्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) बैंक - स्थापना: 30 अगस्त 1994; मुख्यालय: मुंबई
  • भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) - स्थापना: 09 सितंबर 2011; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • विश्व बैंक - स्थापना: वर्ष 1944; मुख्यालय: वाशिंगटनडीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) – स्थापना: 01 सितंबर 1961; मुख्यालय: दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..