Current Affairs : 16-03-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व सिख पर्यावरण दिवस - 14 मार्च
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (15 मार्च 2020) का अभियान - #सस्टेनेबल कंजूमर

अर्थव्यवस्था

  • मोबाइल फोन पर नया GST दर – 18 प्रतिशत (12 प्रतिशत से बढ़ाकर)

राष्ट्रीय

  • भारतीय विश्वविद्यालय में पहला अंतःविषय पर्यावरण अध्ययन स्कूल - जिंदल स्कूल ऑफ एनविरोनमेंट एण्ड सस्टेनेबिलिटी (JSES)
  • विमानपत्तन परिषद अंतरराष्ट्रीय (ACI) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) डिपार्टमेंट्स अवार्ड्स में वर्ष 2019 के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ‘बेस्ट एयरपोर्ट बाय साइज एण्ड रिजन’ – राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, हैदराबाद
  • सितंबर 2020 में तीसरा ACI ग्राहक अनुभव वैश्विक शिखर परिषद यहां आयोजित किया जाएगा - क्राको, पोलैंड
  • यह व्यक्ति UNEP के साथ विशेष साझेदारी में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख द्वारा शुरू किए गए ‘आइ लीव सिंपली’ आंदोलन की अगुवाई कर रहा है - सोनम वांगचुक

व्यक्ति विशेष

  • सड़क सुरक्षा पर पत्रकारिता के लिए सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (CMS) द्वारा दी गए शीर्ष पुरस्कार के विजेता - प्राची साल्वे और प्रदीप द्विवेदी

खेल

  • मस्कट में ओमान ओपन 2020 में यू-21 पुरुष एकल खिताब का विजेता - जीत चंद्र

सामान्य ज्ञान

  • विमानपत्तन परिषद अंतरराष्ट्रीय (ACI) की स्थापना – वर्ष 1991
  • भारत में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाने वाला अप्रत्यक्ष कर (या उपभोग कर) – वस्तु और सेवा कर (GST)
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – स्थापना: 05 जून 1972; मुख्यालय: नैरोबीकेन्या
  • GST के पांच अलग-अलग कर वर्ग – शून्य प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत
  • वस्तु और सेवा कर (GST) की अगुवाई - जुलाई 2017
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..