Quant Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट 2020-21 के भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए अपने बजट भाषण में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त कुल राजस्व के आंकड़ों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है।


Q1. GST से प्राप्त होने वाला राजस्व, यूनियन एक्साइज ड्यूटीज से प्राप्त होने वाले राजस्व से कितना अधिक है?
(a) 2750 करोड़ रूपए 
(b) 275 करोड़ रूपए
(c) 27500 करोड़ रूपए
(d) 2250 करोड़ रूपए
(e) 22500 करोड़ रूपए









Q3. नॉन-डेब्ट कैपिटल रिसीप्ट, कॉर्पोरेशन टैक्स और GST से एक साथ प्राप्त होने वाला औसत राजस्व कितना है?
(a) 70000 करोड़ रूपए 
(b) 45000 करोड़ रूपए 
(c) 32000 करोड़ रूपए 
(d) 35000 करोड़ रूपए 
(e) 42000 करोड़ रूपए 

Q4. बोर्रोविंग एंड अदर लायएबिलिटीज तथा यूनियन एक्साइज ड्यूटीज से एक साथ प्राप्त होने वाले कुल राजस्व का कस्टम्स तथा इनकम टैक्स से एक साथ प्राप्त होने वाले कुल राजस्व से कितना अनुपात है?
(a) 37:21
(b) 25:27
(c) 9:7
(d) 3:2
(e) 8:9

Q5. GST और नॉन डेब्ट कैपिटल रिसीप्ट से एक साथ प्राप्त होने वाला राजस्व, कॉर्पोरेशन टैक्स और यूनियन एक्साइज ड्यूटीज से एक-साथ प्राप्त होने वाले राजस्व की तुलना में कितना प्रतिशत है?
(a) 96%
(b) 75%
(c) 84%
(d) 100%
(e) 90%

Q6. तीस व्यक्तियों की औसत आय 18000 रुपये है और समूह के अन्य 40 व्यक्तियों की औसत आय 24000 रुपये है। समूह की औसत आय कितनी है? (अनुमानित)
(a) Rs 24000
(b) Rs 21000
(c) Rs. 23740
(d) Rs. 21430
(e) Rs. 20870

Q7. एक डिब्बे में 3 नीली टोपी, 2 लाल टोपी, 5 हरी टोपी तथा 4 पीली टोपी हैं. यदि यादृच्छिक रूप से एक टोपी निकाली जाती है, तो निकाली गई टोपी के या तो नीले या पीले रंग के होने की प्रायिकता क्या है?
(a)  1/2
(b)  1/3
(c)  1/4
(d)  7/12
(e)  3/4  

Q8. शब्द ASSISTANT के वर्णों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 22680
(b) 7560
(c) 5670
(d) 60480
(e) 15120

Q9. एक 18000 रूपए की राशि पर 1.5 वर्ष में 20% की दर से अर्धवार्षिक रूप से सयोंजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) Rs. 6455
(b) Rs. 5958
(c) Rs. 4750
(d) Rs. 6486
(e) Rs. 5644

Q10. B, A से 4 वर्ष आयु में बड़ा है और B, C से 4 वर्ष आयु में छोटा भी है. 4 वर्ष बाद, B और C की आयु के मध्य क्रमिक अनुपात 6 : 7 होगा. A, B और C की वर्तमान आयु का योग कितना है? 
(a) 54 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 57 वर्ष
(d) 60 वर्ष
(e) 63 वर्ष

Q11. यदि एक प्राकृत संख्या के 5 गुना को समान संख्या के वर्ग के तीन गुना में से घटाया जाता है, तो शेषफल, समान संख्या के 4 गुना से 54 अधिक है. संख्या ज्ञात कीजिए. 
(a) 3
(b) 4
(c) 8
(d) 6
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Q12. एक व्यक्ति धारा के अनुकूल एक निश्चित दूरी 15 घंटे में तय करता है. उसे धारा के विपरीत समान दूरी को तय करने में 10 घंटे अधिक लगते हैं. यदि धरा की गति 4 किमी प्रति घंटा है, तो तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए. 
(a) 300 किमी 
(b) 240 किमी
(c) 320 किमी
(d) 450 किमी
(e) 360 किमी

Q13. एक निश्चित राशि पर 3 वर्षों के लिए 10% वार्षिक दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य अंतर 248 रूपए है. राशि ज्ञात कीजिए.
(a) Rs. 6000
(b) Rs. 10000
(c) Rs. 8000
(d) Rs. 4000
(e) Rs. 5000 

Q14. एक सिक्का और दो पासे एक साथ फेंके जाते हैं. हेड आने और पासे में प्राप्त संख्याओं का योग ठीक 10 आने की प्रायिकता क्या है?
(a) 1/14
(b) 1/24
(c) 1/20
(d) 1/3
(e) 3/8

Q15. एक लम्बवृत्तीय बेलन की त्रिज्या और ऊंचाई का अनुपात 7:12 है। यदि बेलन का आयतन 1848 घन सेमी है, तो बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए. 
(a)  781 cm2
(b)  682 cm2
(c)  836 cm2
(d)  858 cm2
(e)  748 cm2

Solution:









ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..