Current Affairs : 03-02-2020

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में कुष्ठ दिवस - 30 जनवरी

अर्थव्यवस्था

  • वर्ष 2014-19 के कालावधि में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) - 284 अरब अमरीकी डालर
  • चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत का राजकोषीय घाटा - 3.8 प्रतिशत
  • इस स्टॉक एक्सचेंज को ऋण प्रतिभूतियों के लिए RFQ (रिक्वेस्ट फॉर कोट) नामक नया इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई
  • जनवरी 2020 के ‘वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक (WEO) अपडेट’ के अनुसार, IMF ने 2019 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया है - 2.9 प्रतिशत
  • WEO ने 2020 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन की घटती वृद्धि का अनुमान लगाया है - 3.3 प्रतिशत
  • 2019 में जीडीपी के दृष्टि से विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था - 21.4 लाख करोड़ डालर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (चीन: दूसरा; जापान: तीसरा)

अंतरराष्ट्रीय

  • इस राष्ट्र ने फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डे के हमलावर झुंडों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया - पाकिस्तान

राष्ट्रीय

  • तीसरी निजी ’तेजस’ ट्रेन - इंदौर-वाराणसी मार्ग पर
  • DRDO के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड रिसर्च एंड इनोवेशन (CERI) की स्थापना इस विश्वविद्यालय में की जाएगी - गुजरात विश्वविद्यालय
  • भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता करेगा – वर्ष 2022

व्यक्ति विशेष

  • कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - प्रमोद अग्रवाल
  • कनाडा में भारत के नव नियुक्त उच्चायुक्त - अजय बिसारिया

खेल

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के एकल खिताब की विजेता - सोफिया केनिन (अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी)
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी - क्रिस्टीना म्लादेनोविक (फ्रांस) और टिमिया बाबोस (हंगेरी)
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्र युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी - बारबोरा क्रेज्किकोवा (क्रोएशिया) और निकोला मेक्टिक (चेक)
  • भारतीय पैरालंपिक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष - दीपा मलिक
  • फीफा ने फुटबॉल खेल के लिए दुनिया के अग्रणी देशों और बाकी देशों के बीच के अंतर को कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की है - फीफा टैलंट डेव्लपमेंट प्रोग्राम (आर्सेन वेंगर द्वारा शुरू किया जाएगा)

राज्य विशेष

  • इस राज्य सरकार ने YSR पेंशन कनुका (उपहार) योजना के तहत घर-घर जाकर कल्याणकारी पेंशन वितरित करना शुरू किया - आंध्र प्रदेश
  • इस राज्य के मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत कुछ पर्वतारोहियों को एक स्पोर्ट्स ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (और रु 5 लाख की राशि)  दिया जाएगा – हरयाणा

ज्ञान-विज्ञान

  • जैव-जेट ईंधन पर उड़ने वाला IAF का पहला स्वदेशी विमान - AN-32 विमान
  • इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मधु मक्खियों को विकारों से बचाने के लिए जीवाणु के अंतरगा में बदलाव किए है - टेक्सास विश्वविद्यालय

सामान्य ज्ञान

  • अंतरिक्ष में पहली भारतीय महिला - कल्पना चावला (वर्ष 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल आपदा में निधन)
  • पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री जो अंतरिक्ष में उड़े - राकेश शर्मा
  • अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल (ICG) इस दिन अस्तित्व में आया - 1 फरवरी 1977
  • भारतीय तटरक्षक का आदर्श वाक्य - "वयम रक्षामः"
  • 20 का समूह (जी-20) - स्थापना: 26 सितंबर 1999; वर्तमान अध्यक्ष: सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद (2020)
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) - स्थापना: वर्ष 1958; आदर्श वाक्य: बलस्य मूलं विज्ञानम्
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..