Current Affairs : 05-12-2019

महत्वपूर्ण दिन

  • भारतीय नौसेना दिवस 2019 (4 दिसंबर) का विषय - "इंडियन नेवी-सलिएंटस्ट्रॉंग एंड स्विफ्ट"

रक्षा

  • भारतीय नौसेना के नये चीफ ऑफ पर्सोनेल - वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

अर्थव्यवस्था

  • S&P इस रेटिंग संस्थान ने भारत के लिये पुष्टि की वह सोवेरियन क्रेडिट रेटिंग - BBB (स्थिर रूप के साथ)
  • भारत का पहला कॉर्पोरेट बॉन्ड ETF, जिसे 04 दिसंबर को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से मंजूरी मिली - भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)

राष्ट्रीय

  • 6 और 7 दिसंबर को होने वाले द्वितीय ‘स्टार्टअप इंडिया ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट’ का आयोजन स्थल - गोवा
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 2 दिसंबर 2019 को इस राज्य के 5 शहरों में पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिये 206 दसलाख डौलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये - तमिलनाडु
  • भारत सरकार की मुहिम, जिसका उद्देश्य मुंगुस पशु के बालों के अवैध व्यापार को रोकना है - ऑपरेशन क्लीन आर्ट
  • स्थापित किये जाने वाले राष्ट्रीय समुद्री विरासत संग्रहालय का स्थान - लोथलगुजरात
  • मुंबई में 15 वें विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन में 'सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार' के विजेता - महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूलउदयपुर
  • ‘कराधान (संशोधन) विधेयक, 2019' द्वारा निश्चित किये जाने वाला कॉर्पोरेट कर - बिना प्रोत्साहन के 22% (और नई विनिर्माण संस्थाओं के लिये 15%)

व्यक्ति विशेष

  • मॉरीशस देश के नये निर्वाचित राष्ट्रपति – पृथ्वीराज सिंह रूपन
  • मुंबई में कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिये ‘द इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स’ में 'ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर' सम्मान पाने वाले - अजय बंगा (मास्टरकार्ड के सीईओ)
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) के नये लेखानियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) - अलका रेहानी भारद्वाज
  • भारत में सबसे कम उम्र का पेटेंट-धारक जिसे 'उत्कृष्ट रचनात्मक बाल (पुरुष) -2019' श्रेणी के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जयपुर का हृदयेश्वर सिंह भाटी (छह खिलाड़ी, 12 और 60 खिलाड़ी का सर्कुलर शतरंज और अन्य का आविष्कार किया)
  • पोषण गान के लेखक - प्रसून जोशी (शंकर महादेवन द्वारा गाया गया)

ज्ञान - विज्ञान

  • इसरो का रडार इमेजिंग उपग्रह जिसे 11 दिसंबर को भेजा जाने वाला है - RISAT-2BR1 (रडार इमेजिंग सैटेलाइट-2)

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय नौसेना की स्थापना - 1612
  • भारत के पहले राष्ट्रपति (1950 से 1962) - डॉ राजेंद्र प्रसाद (जन्म: 3 दिसंबर 1884)
  • मॉरीशस - राजधानी: पोर्ट लु; मुद्रा: मॉरीशस रुपया
  • भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) – स्थापना: 1928; मुख्यालय: मुंबईमहाराष्ट्र
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) - स्थापना: 1966 (19 दिसंबर); मुख्यालय: मांडलुयांगमेट्रो मनीला, फिलीपींस
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..