Current Affairs : 29-11-2019

अर्थव्यवस्था

  • इस फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल व्यावसायिक समाधानों की पेशकश के लिये 200 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय स्थिरता निधि स्थापित किया - प्रोक्टर एंड गैंबल (P&Gइंडिया
  • इंट्रा-डे व्यवहारों में 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य स्तर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी - रिलायंस इंडस्ट्रीज

अंतरराष्ट्रीय

  • इंटरनेशनल काउंसिल फ़ॉर फ़िल्म टेलीविज़न एंड ऑडियो-विज़ुअल कम्युनिकेशन (ICFT) इस भारतीय संस्थान को ICFT-UNESCO फ़ेलिनी मेडल से सम्मानित करेगा - इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI)
  • 'ब्रिजिंग द गैप' के विषय के तहत 'ओशन डांस फेस्टिवल 2019' 27 नवंबर को इस देश में समाप्त हुवाँ - बांग्लादेश

राष्ट्रीय

  • ‘एक्वाबे 2019' नामक नील अर्थव्यवस्था और जलीय संसाधनों पर भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 28 नवंबर को इस शहर में शुरू होगा - कोच्चिकेरल
  • 'इकोसिनेमा: ए ग्रीनर वर्ल्ड थ्रू आर्ट' उत्सव का आयोजन इस शहर में आयोजित किया गया – कोलकाता
  • 47 वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान परिषद (AIPSC) 27 नवंबर से इस शहर में शुरू हुई - लखनऊउत्तर प्रदेश
  • सरकार के पास इस राज्य में नया रॉकेट लॉन्चिंग पैड स्थापित करने का प्रस्ताव है - तमिलनाडु (कुलासेकरपट्टिनम के पास)
  • 'जल शक्ति और आपदा प्रबंधन' पर सम्मेलन का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक इस शहर में किया जायेगा - जम्मू
  • 27 नवंबर को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) की अधिकृत पूंजी को मौजूदा 3,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इतना करने को मंजूरी दी - 10,000 करोड़ रुपये
  • 28 नवंबर को संसद ने ‘चिट फंड्स (संशोधन) विधेयक, 2019’ पारित किया, जो व्यक्तियों या कम से कम चार भागीदारों द्वारा प्रबंधित किये जाने वाले अधिकतम चिट राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर इतना करना चाहता है - लाख रुपये (चार या अधिक साझेदारों के लिये: - 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 18 लाख रुपये की गयी)
  • सतत कचरा प्रबंधन पर 9 वीं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का स्थल - भुवनेश्वरओडिशा

व्यक्ति विशेष

  • यूरोपीय संघ (EU) के यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्यक्ष - उर्सुला वोन देर लेयेन (जर्मनी)
  • वह पूर्व नौसेना प्रमुख जिनका 27 नवंबर को नई दिल्ली में निधन हो गया - एडमिरल सुशील कुमार
  • वह भारतीय पत्रकार जिन्हें कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) द्वारा 2019 अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित किया गया - नेहा दीक्षित
  • वह भारतीय जिन्हें ब्रिटेन के रॉयल एरोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा मानद फैलोशिप से सम्मानित किया गया - जी सतीश रेड्डी (DRDO के अध्यक्ष)
  • इंटरकौंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (IHG) के नये प्रबंध निदेशक (दक्षिण पश्चिम एशिया) - सुदीप जैन (1 जनवरी 2020 से)

राज्य विशेष

  • 28 नवंबर को नौवहन मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत इस राज्य में ‘लोकतक अंतर्देशीय जलमार्ग’ सुधार परियोजना के विकास के लिये स्वीकृति प्रदान की - मणिपुर

ज्ञान - विज्ञान

  • सिंगापुर के कैसिफीक ब्रॉडबैंड सैटलाइट्स ग्रुप इस कंपनी ने अपने पहले ‘कैसिफीक 1’ उपग्रह के द्वारा स्थलीय संचार सेवाएँ प्रदान करने के लिये इस भारतीय कंपनी को चुना है - टाटा कम्युनिकेशन्स
  • इस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक टमाटर प्रजाति विकसित की है, जिसका नाम “नामधारी-4266” रखा गया, जिसकी उपज 1,400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है - चंद्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी फॉर एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (CSA), कानपुर, उत्तर प्रदेश (सामान्य प्रजाति - 400 से 600 क्विंटल/हेक्टेयर)

सामान्य ज्ञान

  • ईशान्य भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील - लोकतक झील (मोइरांग, मणिपुर में स्थित)
  • इंटरनेशनल काउंसिल फ़ॉर फ़िल्म टेलीविज़न एंड ऑडियो-विज़ुअल कम्युनिकेशन (ICFT) - स्थापना: 1958; स्थान: पेरिसफ्रांस
  • भारतीय खाद्य निगम (FCI) - स्थापना: 1965; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • यूरोपीय संघ (EU) में सदस्य राज्यों की संख्या - 28
  • यूरोपीय संघ (EU) – स्थापना: 1993; मुख्यालय: ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..