Reasoning Quiz


Q.1-5: Read the following information and answer the following questions:
Eight friends M, N, O, P, Q, R, S and T are sitting around circular table four of them are facing center but rest of them are not facing center. P who is second to the right of T is not facing center. M is third to the left of R as well as Q. T and O are sitting face to face. R is second to the right of N whose facing is same as T's facing. S is third to the left of T.

निम्न निर्देशों को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के गिर्द बैठे हैं, उनमे से चार केंद्र की ओर मुख करके बैठे है जब की बाकी चार केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठे हैं| P जो की T के दायें दूसरा बैठा है केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठा है| M, R के साथ-साथ Q के भी बाएं तीसरा बैठा है| T और O एक दुसरे के सन्मुख बैठे हैं| R, N के दायें दूसरा है जो की उसी दिशा में मुख करके बैठा है जिस दिशा में T मुख करके बैठा है| S, T के बाएं तीसरा है|

Q-1: Who is sitting opposite to M?
(1)S 

(2)R 

(3)Q 

(4)P 

(5)N

M के विपरीत कौन बैठा है?
(1)S 

(2)R 

(3)Q 

(4)P 

(5)N

Q-2: Who is sitting immediate right of T?
(1)Q 

(2)R 

(3)M 

(4)P 

(5)S

T के तुरंतदायें कौन बैठा है?
(1)Q  

(2)R 

(3)M 

(4)P 

(5)S

Q-3: Which of the following represents to those who faces opposite of the center?
(1)PTMO 

(2)PQSN 

(3)SQMP 

(4)MPTS 

(5)MNTP

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उन लोगों को प्रदर्शित करता है जो केंद्र के विपरीत मुख करके बैठे हैं?
(1)PTMO 

(2)PQSN 

(3)SQMP 

(4)MPTS 

(5)MNTP

Q-4 : Four of the following five are alike in certain ways hence they form a group, Which of the following does not belong to that group?
(1)MN 

(2)TN 

(3)PQ 

(4)OQ 

(5)TR

निम्नलिखित में से चार किसी प्रकार सामान हैं और एक समूह बनाते है , निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(1)MN 

(2)TN 

(3)PQ 

(4)OQ 

(5)TR

Q-5: Which of the following represents to those who are sitting opposite to each other but not facing each other?

(1)SO 

(2)MP 

(3)MR 

(4)OT 

(5)NM

निम्नलिखित में से कौन सा उनको प्रदर्शित करता है जो एक दुसरे के विपरीत बैठे हैं परन्तु एक दूसरे के सन्मुख नहीं हैं?

(1)SO 

(2)MP 

(3)MR 

(4)OT 

(5)NM

Q.6-10: Read the following information carefully and answer the question given below.

Eight persons P, Q, R, S, T, U, V and W are seated in a straight line and all of them facing south but not necessarily in the same order.
T is third to the right W who is immediate right of Q. Neither P nor R sits at any end of a row. The one who sits second to the right of U is not the neighbor of V. U sits between T and R.Q sits second from left end.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

आठ लोगों P, Q, R, S, T, U, V और W एक सीधी रेखा में बैठे हैं और उनमें से सभी दक्षिण की ओर देख रहे है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में।
T, W के दायें तीसरा है जो Q के ठीक दायें है। न तो P न ही R पंक्ति के किसी भी छोर पर बैठे है। वह एक जो U के दायें दूसरा बैठा है V का पड़ोसी नहीं है। U, T और R के बीच बैठा है। Q बाएं छोर से दूसरा बैठा है।
Q-6: Who is third to the left of U?

(1)R 

(2)Q 

(3)V 

(4)W 

(5)T

U के बायें तीसरा कौन है?

(1)R 

(2)Q 

(3)V 

(4)W 

(5)T

Q-7: Who is/are the neighbor of W?

(1)RV 

(2)PT 

(3)SU 

(4)RQ 

(5)WV 

W का पड़ोसी कौन हैं?

(1)RV 

(2)PT 

(3)SU 

(4)RQ 

(5)WV

Q-8: If all them are arranged to stand in an alphabetical order from left to right then the positions of how many will remain unchanged? 

(1)One 

(2)Two 

(3)Three 

(4)Four 

(5)Five

यदि सभी लोगों को बायें से दायें वर्णमाला क्रम में खड़े होने को कहा जायें तो कितनों की स्थितियाँ यथावत रहेगी?

(1)एक 

(2)दो 

(3)तीन 

(4)चार 

(5)पांच

Q-9: Four of the following five are alike in a certain way based on their positions in the above arrangement and so form a group. Which of the following does not belong to the group?

(1)ST 

(2)UW 

(3)VW 

(4)UP 

(5)PT

निम्नलिखित पांच में से चार से उपरोक्त व्यवस्था में अपनी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से एक समान है और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?

(1)ST 

(2)UW 

(3)VW 

(4)UP 

(5)PT

Q-10: Which of the following pairs represents the people sitting at the extreme ends of the line? 

(1)VP 

(2)RS 

(3)SV 

(4)WT 

(5)PW 

निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा पंक्ति के अन्तिम छोर पर बैठे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है?

(1)VP

(2)RS 

(3)SV 

(4)WT 

(5)PW 

SOLUTION:

Q-1: (4)

Q-2: (2)

Q.3: (3)

Q-4: (5)

Q-5: (2)

Q.6: (2)

Q-7: (4)

Q-8: (1)

Q.9: (5)

Q-10: (3)
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..