Current Affairs : 30-07-2019

दिन विशेष

  • मोहन बागान दिवस (भारत) - 29 जुलाई
  • अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस - 29 जुलाई

रक्षा

  • भारतीय सेना के अगले सैन्य अभियान के महानिदेशक - लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के अगले महानिदेशक – वी. के. जौहरी

अर्थव्यवस्था

  • किफायती आवास परियोजनाओं की खरीद के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने यह अंतरराष्ट्रीय संस्थान से 100 दसलाख (लगभग 690 करोड़ रुपये) जुटाए हैं - अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी)

पर्यावरण

  • ‘अखिल भारतीय व्याघ्र गणना 2018’ के अनुसार, भारत में बाघों की संख्या - 2967

अंतरराष्ट्रीय

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ब्रिटेन) की दुनिया के सबसे सस्ते शहरों (रहने की लागत के अनुसार) की सूची में पहला स्थान - काराकसवेनेजुएला

राष्ट्रीय

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ब्रिटेन) की दुनिया के सबसे सस्ते शहरों (रहने की लागत के अनुसार) की सूची में भारतीय शहर - बैंगलोर (वाँ)चेन्नई (8 वाँ) और नई दिल्ली (10 वाँ)
  • 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ व्याघ्र परियोजना - सत्यमंगलम टाइगर रिजर्वतमिलनाडु

व्यक्ति विशेष

  • भारतीय रेत कलाकार जिन्होंने अमेरिका में सैंड स्कल्पिंग फेस्टिवल 2019 में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता - सुदर्शन पना

क्रीड़ा

  • टी-20 क्रिकेट में 100 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर (किसी भी लिंग के) - एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
  • 29 जुलाई को, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आधिकारिक तौर पर इस प्रकार का पहला संस्करण (जो 1 अगस्त, 2019 को शुरू होगा) शुरू किया – विश्व कसौटी चैम्पियनशिप
  • जून 2021 में आईसीसी विश्व कसौटी चैम्पियनशिप अंतिम यहाँ खेला जाएगा – इंग्लंड (ब्रिटेन)
  • यूएस चैंपियनशिप 2019 में 400 मीटर बाधा दौड़ में रूस के यूलिया पेचोनकिना का 52.34 सेकेंड के पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा वह एथलेटिक – अमरीका की दलीला मुहम्मद (52.20 सेकेंड)

विज्ञान और प्रोद्योगिकी

  • इस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने न्यू फुकसिन (एनएफ़) डाई का उपयोग कर के कम लागत वाला, पर्यावरण के अनुकूल डाई-सेंसिटाइज़्ड सोलर सेल (डीएसएससी) विकसित किया – आईआईटी हैदराबाद (प्रो साईं संतोष कुमार रावी और अन्य)

सामान्य ज्ञान

  • पश्चिम बंगाल का मोहन बागान एथलेटिक फूटबाल क्लब का स्थापना वर्ष - 1889
  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का स्थापना वर्ष - 1965 (1 दिसंबर)
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) - स्थापना वर्ष: 1909; मुख्यालय: दुबईसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
  • पहला क्रिकेट विश्व चषक जो भारत ने जीता - 1983
  • पहला महिला क्रिकेट विश्व चषक - 1973
  • पहला पुरुष क्रिकेट विश्व चषक - 1975
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..